Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

 शामगढ़/राजू परिहार । नगर में जिस प्रकार से भलाई की सप्लाई टीम अपने द्वारा किए गए भलाई के कार्य मे अपने  कदमों को जिस तरह से आगे बढ़ाते जा रहे हैं और नित नए भलाई के कार्य किए जा रहे हैं जिनकी सराहनीयता  मंदसौर जिले में की जा रही है और इस भलाई की सप्लाई टीम से  प्रेरणा लेकर गरोठ के सेवाभावी जन मानस भी अपनी अपनी रुचि दिखा रहे हैं और ऐसे कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं जिसे करने से भलाई मिले और जरूरतमंद व्यक्ति को भी उसका फायदा मिले  ।
 इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विगत दिवस गरोठ नगर में फ्रेंड क्लब व गौमाता समिति द्वारा गौ माता के पानी के पीने की टंकियां गरोठ नगर में  15 जगह पर  अलग- अलग  विभिन्न स्थानों पर रखी गई ताकि गाय व बेजुबान पशुओं को प्रचंड गर्मी में आसानी से पानी पीने का मिल सके ग्रुप के सभी सदस्यों के सहयोग से यह पानी की टंकीया रखी गई है । क्लब अध्यक्ष बबली भट्ट, सचिव गायत्री डपकरा, कोषाध्यक्ष संतोष चौधरी, सह सचिव गायत्री चौधरी, उपाध्यक्ष मंजू चौधरी, अनिता चौधरी, टेमर करुणा डपकरा, सुनीता डपकरा, मुन्नी डपकरा, जया गुप्ता, हेमलता सेठिया, संतोष व अन्य सदस्य मौजूद रहे ।  इस कार्यक्रम में विशेष संयोग भलाई की सप्लाई ग्रुप के चीफ  विशाल  डाबी व अमरीश भट्ट रहे ।   


200 से अधिक घरों में किये
गायत्री परिवार ने यज्ञायोजन

शामगढ़ /मुकेश टाक ।  अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ उपासना कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण देश मे घर घर मे यज्ञायोजन के अंतर्गत शामगढ नगर में 65 घरों में व गरोठ शामगढ तहसील क्षेत्र में 200 से अधिक घरों में उपरोक्त आयोजन बड़ी श्रध्दा भावना से सम्पन्न किये गए'। गायत्री परिवार मुख्यालय शान्तिकुंज का इस आयोजन के पीछे यह उद्देश्य है कि आने वाले समय संक्रामक रोगों से बचाव करना , पर्यावरण प्रदूषण को रोकना एवम घर-घर मे प्राचीन ऋषियों की वैज्ञानिक परम्परा पुनर्जागरण करना है। क्योकि आज के स्वास्थ विशेषग्यों ने भी रिसर्च करके ये पाया कि संक्रामक रोगों को बजाए' 'औषधियों के यग्योपेथी से रोकना सम्भव है। जिसमे सामूहिक यग्यो का प्रभाव कईं गुना अधिक होता है।  



Chania