Friday, April 19th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

मांगे पूरी नहीं होने पर दी पुन: क्रमबध्द आंदोलन करने की चेतावनी
 शामगढ़  /  राजू परिहार ।  शामगढ़ नगर में  देखा जाए तो  मां महिषासुर मर्दिनी माता की  भव्य मंदिर बनाया हुआ है इस मंदिर को बने कई वर्ष हो गए हैं ।  यह मंदिर अपने आप में एक नवनिर्माण के इंतजार में कई दिनों से  है  नगर के ही  मां के भक्तों लाडलो द्वारा  एक सामाजिक संस्था  मां ग्रुप के रूप में रजिस्टर्ड संस्था बनाई गई है  इस संस्था द्वारा  मंदिर की  जितने भी धार्मिक आयोजन होते हैं उन धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है और समय.समय पर मंदिर में  जो  आवश्यकता  होती है  वह आवश्यकता की ओर ध्यान देकर  उसे पूरे कराने का बीड़ा सभी मां के मां के भक्त लाडलो द्वारा उठाया जाता है  ।
 इसी क्रम में  गत वर्ष में  मां ग्रुप शामगढ़ द्वारा  मौन धरना आंदोलन दिया गया था  और उसमें  मंदिर प्रशासन संबंधी मांगों को रखा गया था  जिसको  पूरी नहीं होने के  सहारा लिया गया था  वह अपनी आवाज को शासन.प्रशासन की कानों तक पहुंचाया गया था  तब कहीं जाकर  शासन प्रशासन ने  इस और ध्यान दिया था । उक्त धरने का आयोजन  2 जनवरी 2018 से 6 जनवरी 2018 तक मोन धरने का आयोजन बस स्टैंड शिव मंदिर पर किया गया था जिसमें नगर की सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा समर्थन दिया गया था वह समय.समय पर धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन जताया गया था  । उसके बाद से लगाकर आज दिनांक तक शासन के सामने जो मांगे रखी गई थी उसमें सिर्फ और सिर्फ एक ही मांग को पूरी किया गया वह बाकी मांगों का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया गया था और जो समस्या थी वह समस्या भी जस की तस आज भी बनी हुई है मंदिर निर्माण की बात थी। आज की स्थिति यह है कि जब आप स्वयं जाकर  मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर पर जाएंगे और देखेंगे तो  आपको खुद ही पता लग जाएगा कि किस प्रकार से यह चमत्कारिक मंदिर  अपनी मजबूती खोता चला जा रहा है इस पर  कांच जनित होने होने वाले सभी कांच एक एक कर  नीचे गिरते चले जा रहे हैं मंदिर का प्लास्टर उखड़ कर लोहे की गार्डन नजर आने लगी है इसके अलावा भी मंदिर समिति की और भी समस्याओं को मां ग्रुप द्वारा शासन प्रशासन को बताया गया था जिसमें  प्रमुख शामगढ़ नगर को मां महिषासुर मर्दिनी माता की पवित्र नगरी घोषित करना, मंदिर के समीप खाली पड़ी कांजी हाउस की जमीन मंदिर समिति को देना, मां महिषासुर मंदिर माता मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करना का था । आज दिए गए  आवेदन मे शासन.प्रशासन से  अपिल की गयी है की 15 दिवस के अन्तराल मे माँ महिषासुर मर्दिनी माता मन्दिर सम्बन्धित मांगो को पुरी करने मे प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी  देवे । अगर मांगे पूरी नही होती है तो संगठन आंदोलन करेगा ।

Chania