Saturday, April 20th, 2024 Login Here
तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता

एसडीएम ने टीम के साथ पहुंच मारा छापा, पहले क्लिनिक नही होने की भेजी जा चुकी है रिपोर्ट
सुवासरा निप्र। जिलें के सुवासरा क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ डॉक्टर आर एस जोहरी स्वास्थ्य केन्द्र पर सेवा देने के बजाय निजी क्लिनिक घर के नीचे ही संचालित कर नोट छापने में लगे हुए थे यहीं नही डॉक्टर के द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों से भी निजी क्लिनिक पर सेवाएं ली जा रही थी । सरकारी डॉक्टर के द्वारा निजी क्लिनिक चलाएं जाने को लेकर विधायक हरदीपसिंह डंग के द्वारा मंगलवार को विधानसभा में सवाल उठाएं जिसके बाद आनन-फानन में विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा मंदसौर कलेक्टर को कार्यवाही कर दो घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा। आदेश मिलने के बाद आनन-फानन में एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम डॉक्टर जोहरी के क्लिनिक पर भेजी गई लेकिन क्लिनिक पर ताला लगा हुआ मिला । काफी मशक्कत के बाद ताला खुलवाकर एसडीएम ने कुछ स्वास्थ्य सेवा से जुड़े  रिकार्ड एवं स्टुमेन्ट जप्त किए है । खास बात यह है कि पूर्व में भी विधायक डंग के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री से डॉ. जोहरी को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद मंत्री के निर्देशों पर जिम्मेदार अधिकारियों ने डॉ. जोहरी का निजी क्लिनिक होने से ही इनकार करते हुए एक रिपोर्ट बनाकर भेजे जाने की जानकारी है । ताजा मामलें की बात करें तो विधायक हरदीपसिंह डंग के द्वारा डॉ. जोहरी का मामला प्रमुखता से उठाते हुए विधानसभा में कहा कि डॉ. जोहरी सरकारी डॉक्टर होने के बावजुद स्वास्थ्य केन्द्र पर जाते ही नही है और उनके द्वारा सरकारी स्टुमेन्ट खराब कर दिए गए है और उन्ही कार्या के लिए जैसे कि एक्सरे, सोनोग्राफी आदि स्टुमेन्ट अपने निजी क्लिनिक पर लगाकर निजी सेवाएं दी जा रही है । यहीं नही डॉक्टर सरकारी नर्स एवं अन्य कर्मचारियों से भी अपने निजी क्लिनिक पर सेवाएं लेते है और विरोध करने पर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी तक दी जाती है । जानकारी के अनुसार डॉ. जोहरी का यह जोहर कोई ताजा नही है वह लगभग तीन साल से अधिक समय से यह कारनामा करते आ रहे है और चर्चा के अनुसार डॉ. जोहरी को प्रशासन के नुमाईन्दों का भी सरंक्षण मिलता रहा है । जानकारी के अनुसार जब मंगलवार को टीम कार्यवाही के लिए पहुंची तो पहले तो डॉ. जोहरी के परिवार ने घर का दरवाजा ही नही खोला और बाद में काफी मशक्कत करने के बाद डॉ. जोहरी की पत्नि ने दरवाजा खोला लेकिन बताया जाता हे कि कार्यवाही के दौरान मिडिया को भी प्रशासन ने दूर रखने का प्रयास किया । जानकारी के अनुसार कार्यवाही के दौरान टीम ने रजिस्टर, पर्चियां, मेडिसीन, स्टुमेन्ट  आदि जप्त किए है । बताया जाता है कि डॉ. जोहरी के द्वारा नर्सिंग होम के अंदर ही एक मेडिकल का संचालन भी किया जा रहा था । इस मामलें में एसडीएम रोशनी पाटीदार से चर्चा करना चाही लेकिन उन्होने फोन ही अटेण्ड नही किया । वहीं सीएमएचओ के द्वारा भी चर्चा करने से इनकार कर दिया गया । एसडीओपी  ओपी शर्मा ने चर्चा में कहा कि वह तो सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से सूचना मिलने के बाद पहुंचे थे कार्यवाही को लेकर उनके पास कोई जानकारी नही है ।
इनका कहना
सरकारी डॉ. जोहरी के द्वारा निजी क्लिनिक का संचालन किया जा रहा था इसको लेकर उन्होने पूर्व में भी शिकायत की थी लेकिन अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट पेश कर दी जिसमें कहा कि क्लिनिक चल ही नही रहा है, सुवासरा क्षेत्र में चल रहे डॉ. जोहरी के क्लिनिक को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाया गया जिसके बाद कार्यवाही के आदेश विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा दिए गए । जांच रिपोर्ट क्या आती है इसके बाद आगे कदम उठाया जाएगा । पूर्व में भेजी गई रिपोर्ट बनाने वाले अधिकारी पर भी कार्यवाही की मांग की जाएगी ।
हरदीपसिंह डंग, विधायक  सुवासरा

Chania