Saturday, April 20th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

भानपुरा निप्र। ग्राम खजुरना निवासी एक महिला अपने मासूम चार बच्चों के साथ घर से लगभग 8 किमी दुर स्थित एक कुएं में डुबी हुई मिली । घटना में चारों बच्चों तथा महिला की मौत हो चुकी है । इस मामलें में महिला के पिता ने परिजनों सहित बशीर राणा पर हत्या का आरोप लगाया है, हालाकि पुलिस मामलें की जांच में जुटी हुई है । गरोठ एएसपी का कहना है कि बच्चों तथा महिला के शव का पीएम पैनल के द्वारा करवाया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम हो पाएगा कि महिला के साथ वास्तविकता में हुआ क्या है । मामला कुछ यूं है कि ग्राम खजुरना थाना भानपुरा निवासी महिला बतुल बाई पति प्रभुलाल बंजारा उम्र 26 साल, उसके चार बच्चे जिसमें पिंकी उम्र 9 साल, लक्की उम्र 5 साल, कनीका उम्र 3 साल एवं 6 माह का मासूम संदीप पांचो के शव घर से लगभग  7 से 8 किमी दुर स्थित एक कुएं में सुबह करीब 7 बजे के आसपास देखे गए । कुएं में तेर रहे शव दिखाई देने के बाद मामलें की जानकारी पुलिस को दी गई । भानपुरा टीआई ओपी तंतवार ने बताया कि जानकारी लगते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया । सभी मृतक के शव पीएम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाएं गए । टीआई के अनुसार मृतिका बतुलबाई का पति प्रभुलाल कम्बल बेचने का कार्य करता है तथा वह वर्तमान मेंकम्बल बेचने के लिए बाहर गया हुआ था जिसे घटना की सूचना दी गई है । टीआई के अनुसार मृतिका बतुलबाई की ननद जमनाबाई के साथ विवाद होता रहता था, लगभग चार से पांच लोगों के बयान लिए गए है। इधर मृतिका के पिता कालु बंजारा का कहना है कि कुछ दिन पहले भी उसकी बेटी के साथ जमाई प्रभुलाल, ननद जमनाबाई ने मारपीट की थी, मारपीट होने के बाद वह मेरे पास रहने के लिए आ गई थी कुछ दिन मेरे द्वारा अपने पास रखने के बाद बेटी को समझाईश देकर वापस दो दिन पहले ही भेजा था । पिता कालु बंजारा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी तथा चारों बच्चों को ननद ने बशीर राणा के साथ मिलकर मार दिया है। हालाकि घटना की पुरी स्थिति पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी ।

Chania