Saturday, April 20th, 2024 Login Here
तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता

मंदसौर निप्र । बुराई के प्रतीक रावण का ससुराल मंदसौर को माना जाता है । इस किवदंति के अनुसार मंदसौर का नामदेव समाज आज दशहरा पर्व पर खानपुरा स्थित  रावण की प्राचीन प्रतिमा की पूजा अर्चना करेगा उसके बाद बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया जायेगा वहीं कॉलेज मैदान पर
श्रीनाथ भक्त मण्डल द्वारा आतिशबाजी के साथ दशानन का वध होगा ।
नामदेव समाज मंदसौर द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा  ।  प्रात: 10 बजे ढोल नगाड़ो के साथ खानपुरा स्थित  श्री लक्ष्मीनाथ बड़ा मंदिर खानपुरा से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो रावण की प्राचीन प्रतिमा स्थल पर पहुॅचेगी जहां दामाद के रुप में रावण की पूजा अर्चना कर पैर में लच्छा बांधा जायेगा और  शहर एवं देश की खुशहाली के लिए  प्रार्थना की जायेगी । इसके बाद  दोपहर 2 बजे बुराई के प्रतीक रावण वध के लिये श्री लक्ष्मीनाथ बड़ा मंदिर खानपुरा से श्री बलबीर व्यायामशाला खानपुरा एवं श्री तीन छतरी बालाजी व्यायामशाला खानपुरा के साथ श्री राम रथ यात्रा प्रारंभ होगी जो  कमल चौक सत्यनारायण मंदिर, श्री चिंताहरण गणेश मंदिर सत्संग भवन, नामदेव स्कूल  दादावाड़ी होते हुए खानपुरा दशहरा मैदान पहुॅचेगी इससे पहले सत्संग भवन पर मंदसौर शहर के प्रमुख अखाड़ों के उस्तादों का सम्मान होगा एवं राम रथ के साथ चल रहे  अखाड़ों के कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन होगा  । गोधूलि बेला में सांय 7:15 बजे रावण का वध होगा ।  
- रावण प्रतिमा के पैर में बांधा जाता है लच्छा
किवदंती के अनुसार खानपुरा स्थित रावण प्रतिमा अत्यंत चमत्कारी एवं प्राचीन है यहां पर एक दिन छोड़कर आने वाला बुखार जिसे एकात्रा  बुखार  कहा जाता है । मान्यता है कि मंदसौर के दामाद रावण महाराज के पैर में लच्छा बांधने से एकात्रा बुखार दूर होता है  पूरे वर्ष जो इस बुखार से पीड़ित होते हैं वे यहां आते है  और  रावण महाराज को लच्छा बांधते है ।  बुखार से आराम होने के बाद  दशहरे के दिन रावण महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना करते है ।
 आतिशबाजी के साथ  होगा 51 फिट रावण का दहन
 श्रीनाथ भक्त मंडल रावण समिति द्वारा शासकीय राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर में 51 फीट का रावण दहन का आयोजन आज होगा। आयोजन को लेकर सोमवार को समिति द्वारा संपूर्ण तैंयारियां पूर्ण कर ली गई। समिति द्वारा रावण स्थल का निरीक्षण किया गया व तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।  आयोजन समिति के मानसिंह  माच्छोपुरिया व प्रितेश चावला ने बताया कि आयोजन को लेकर तैंयारियां पूरी कर ली गई है। भगवान श्रीराम लक्ष्मण का चल समारोह खाकी कुआं व्यायाम शाला से अखाड़े के साथ सायं 5  बजे निकलेगा। जो मुख्य मार्ग आजाद चौक, भारत माता चौराहा, बस स्टेण्ड, गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड होते हुए रावण दहन स्थल पर पहुंचेगा। इससे पूर्व आर्कषक आतिशबाजी होगी व एलईडी पर रामायण के प्रसंगो को प्रसारित किया जाएगा। क्रीड़ा परिसर पर मुख्य आयोजन सायं 6 बजे शुरू हो जायेगा व रात्री 8 बजे रावण दहन किया जायेगा।  



Chania