Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

अग्रवाल हेल्प फेडरेशन के आयोजन ने बांधा समां

मंदसौर निप्र । अग्रवाल हेल्प फेडरेशन (कोबरा ग्रुप) द्वारा आयोजित एक दिवसीय अग्रवाल गरबा महोत्सव 2019 ऐतिहासिक रुप से सफल रहा । नरसिंहपुरा स्थित महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन परिसर का नजारा देखते ही बन रहा था  ये मोहब्बतें, गुड्डन तुमसे नही हो पायेगा जैसे टी वी सिरीयल में काम कर रहीं कलाकार  अपूर्वा सिंह  के साथ बचपन से लेकर पचपन तक बच्चें, महिला-पुरूष,युवक-युवतियां और बुजूर्ग तक इस पारिवारिक गरबा महोत्सव का हिस्सा थे।  इस नजारे को और ऊॅचाईयाँ प्रदान करने में संपूर्ण अग्रवाल समाज ने एक साथ डांडिया रास में  सहभागिता कर चार चाँद लगा दिये।
 गरबा नृत्य  के रंगारंग समारोह का विधिवत शुभारंभ  अग्रवाल हेल्प फेडरेशन की मातृशक्ति श्रीमती रेखा गर्ग, श्रीमती निर्मला अग्रवाल, श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती सुनिता मित्तल, श्रीमती वीना मित्तल, श्रीमती ज्योति गुप्ता, श्रीमती मधु अग्रवाल, श्रीमती प्रमिला गर्ग, श्रीमती मोनिका मित्तल, श्रीमती खुशबु सिंहल, श्रीमती सपना गोयल, श्रीमती मोना अग्रवाल, श्रीमती पिंकी गर्ग, श्रीमती खुशबु गर्ग , श्रीमती सोनाली अग्रवाल सहित  अग्रवाल महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल  ने मातारानी एवं महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया ।  समारोह में मंच पर अग्रवाल समाज देशी पंचायत के अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, फतेहपुरिया अग्रवाल समाज के सचिव  सुधाकांत गर्ग, अमरकांत गर्ग एवं सुरज मल गर्ग चाचाजी कोबरा ग्रुप के परामर्शदाता राजमल गर्ग अंकित, नंदकिशोर अग्रवाल, राजकुमार सिंहल, संरक्षक सुरेश गर्ग अंकित, श्रवण अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमेन आशीष गुप्ता, मनीष मित्तल अप्पु  सहित सदस्यगण उपस्थित थे ।   
 अग्रवाल हेल्प फेडरेशन द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव मेंअग्रवाल समाज के नन्हे बच्चों से लेकर परिसर में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति ने भाग लिया । एक से बढ़कर एक वेल डे­सप में समाज की महिलाओं -पुरूषों एवं युवक-युवतियों ने भाग लेकर डांडिया रास में समा बांध दिया । इस अनूठे एवं अदभूत आयोजन को देखकर समाज का हर व्यक्ति अचंभित भी था और प्रसन्न भी था की यह  तीसरा वर्ष  है जब अग्रवाल समाज ने सामूहिक रुप से अपने ही परिवार के बीच गरबा खेलते हुए मातारानी की आराधना की । इस अवसर पर अतिथियों  ने कहा कि अग्रवाल हेल्प फेडरेशन ने समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है  जिस संस्था के नाम में ही हेल्प शब्द जूडा हो वह संस्था निश्चित रूप से अपने नाम के अनुरूप काम करने में भी पीछे नहीं रहती है  अब तक फेडरेशन शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र मेंप्रशंसनीय कार्य करता आया है लेकिन अब  तीन वर्षो से  शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संपूर्ण अग्रवाल समाज के लिये एक ही छत के नीचे गरबा महोत्सव का आयोजन कर ऐतिहासिक कार्य किया है । इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में आपसी एकता एवं भाईचारा भी स्थापित होता है ।
 अग्रवाल गरबा महोत्सव में फ्रि स्टाईल डांडिया रास में बेस्ट प्रस्तुति एवं वेल ड­ेसप को लेकर जहां एक ओर गरबा महोत्सव में आकर्षण बना हुआ था वहीं दूसरी ओर समय पर उपस्थिति को लेकर लक्की ड­ा के आयोजन की भी खुब धूम रही।  गरबा महोत्सव में बचपन से लेकर पचपन पार के व्यक्ति भी अपने आप को खेलने से नही रोक पाये यह विरला अवसर शायद लगातार दूसरी बार अग्रवाल समाज में उपलब्ध हुआ । 
आयोजन में बेस्ट कपल डांडिया अवार्ड अंशुल शानू कबाड़ी, बेस्ट  ड­ेसप कपल का अवार्ड आशीष रीना अग्रवाल, बेस्ट ग्रुप का अवार्ड अग्रवाल गर्ल्स क्लब, बेस्ट युवा  का खिताब  अनिश सिंहल व बेस्ट युवति का अवार्ड आयुषी जिंदल को दिया गया। निर्णायक के रूप मेंटीवी कलाकार अपूर्वा सिंह उपस्थित थी ।  कार्यक्रम का संचालन रितेश गर्ग टिंकु ने किया  । आभार अनिष अग्रवाल ने माना।  अतिथियों का स्वागत कोबरा ग्रुप के  विमल अग्रवाल, दिनेश गर्ग, राजेश मित्तल, रितेश गर्ग, अनिश अग्रवाल, रत्नेशगर्ग , किशोर अग्रवाल, राकेश गोयल, ब्रजमोहन मित्तल, शेलेन्द्र मित्तल एवं विपिन गर्ग ने किया ।

Chania