Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

गरोठ में निरंतर 28 वे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का सफल आयोजन संपन्न
प्रातः 4 बजे तक हजारों की उपस्थित जनता ने लिया खूब आनंद 

गरोठ(नि.प्र.) नवरात्रि के अवसर पर पोरवाल नवयुवक मण्डल एवं गरोठ युवा मंच गरोठ तत्वाधान में निरंतर 28 वा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का सुबह 04 बजे तक हजारों की संख्या में काव्यप्रेमी जनता की उपस्थिति में सफल आयोजन हुआ। कवि सम्मेलन में मुंबई से आये लॉफ्टर विजेता कवि सुरेश अलबेला ने अपने कविता पाठ में समापन में देशभक्ति पर कविता सुनाई कि ''जाहिल था में माँ बाप की सेवा ना कर सका, में उनके दिए प्यार की इज्जत न कर सका,में भाई की पढ़ाई में भी कुछ न कर सका, में बहिन की बिदाई में भी कुछ ना कर सका,माँ भारती के कर्ज की किश्ते चुकाऊंगा,भारत से करो इश्क यही गीत गाऊंगा, अब सोच लिया ना कभी सनम पे मरुँगा देनी है मुझे जान तो वतन पे मरुँगा,में दुश्मनों की गोलियों पे मुस्काराऊंगा,लपेट तिरंगा बदन पे लौट आऊंगा।
फिरोजाबाद से आये शायर कवि हाशिम फिरोजाबादी ने देश में बढती बलात्कार की घटनाओं पर तंज कसते हुए   अपनी कविता सुनाते हुए कहा कि यहा हर बेटी सीता यहा पर हर बेटी राधा है यहा पर हर बेटी मलियम है यहा हर बेटी सलमा है जो यहा लूटे इनकी लाज वह चाहे मूला हो या महाराज वह हिन्दुस्तान छोड़ दे । यहा जनत का नजारा है बहती प्यार की धार है जो हमें जान से प्यारा है वह हिन्दुस्तान हमारा है।इंदौर से कवि सम्मेलन आये देश के युवा गीतकार अमन अक्षर ने भगवान श्रीराम पर एक सुंदर कविता सुनाते हुए कहा '' जग की सब पहेलियों का दे के कैसा हल गये लोक के जो प्रश्न थे वो शोक में बदल गये सिध्द कुछ? हुये के दोष दोष सारे टल गये सीता आग में जली राम जल में जल गये।
मेरठ से आये युवा कवि एवं मंच संचालक प्रशांत अग्रवाल ने मकान तो बड़े होने लगे है पर मनमुटाव आदि में संयुक्त परिवार एवं एकल परिवार की स्थिति पर शानदार कविता प्रस्तुत करते हुए सुनाया कि यूँ तो आज भले ईटों के बहुत बड़े घर में होता हूँ लेकिन आज बड़ा घर ना होने के कारण रोता हूँ,दादा जी की खटिया घर के नौकर को दे दी है आज जगह पोती पोतो की कुत्ताों ने ले ली है चौन नहीं मन में चाहे बहुत ज्यादा धन है जीवन में बंधन ना होकर बंधन जीवन में।
मालवा क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय हास्य कवि जॉनी बैरागी ने अपनी हास्य की कविताओं से कवि सम्मेलन की मंच को लूटते हुए जनता को खूब मनोरंजन करवाकर हास्य का माहौल बनाया।जयपुर के हास्य कवि कमल मनोहर ने राजनैतिक दलों पर जमकर कविता पाठ कर लोगों अपने 30 मिनिट के कविता पाठ में सबको हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया।लखनऊ के ओजस्वी कवि प्रख्यात मिश्रा ने कविता पाठ करते हुए कहा भगवान श्रीराम प्रचार नहीं विचार का विषय है।नोएडा के ओजस्वी कवि अमित शर्मा ने कहा युवा देश का जब जब रण में अपनी ताकत तोलेगा चप्पा चप्पा इस धरती का वंदे मातरम बोलेगा। कानपुर के हास्य कवि हेमंत पांडेय मंच की एकमात्र कवियत्री सुमित्रा सरल ने भी अपना कविता पाठ कर जनता को खूब आनंद दिया।
कवि सम्मेलन के आयोजन में अतिथि सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, युवक कांग्रेस के राष्ट­ीय समन्वयक सोमिल नाहटा मंदसौर, गरोठ एसडीएम के.सी.ठाकुर, मंदसौर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनित राजेश यादव, म.प्र.अग्रवाल महासभा के मंदसौर जिलाध्यक्ष राजमल गर्ग, गरोठ के समाजसेवी डॉ.संजय पंजाबी, पोरवाल समाज गरोठ अध्यक्ष राधेश्याम सेठिया, युवक कांग्रेस आईटीसेल के प्रदेश महामंत्री दिलीप रत्नावत खड़ावदा, ठेकेदार राजेन्द्र भलवारा थे।
आयोजन समिति के संयोजक जगदीश अग्रवाल, अध्यक्ष पंकज सेठिया, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता ने मंचासीन अतिथिगण एवं कविगण का स्वागत सम्मान कर सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किये गयें। आयोजन में संस्था ने विनायक ग्रुप गरोठ के सहयोग पर गरोठ नगर सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं को भी मंच पर आमंत्रित कर उन्हें भी प्रतिक चिन्ह देकर दुपटा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया है। कवि सम्मेलन के शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने किया तथा आयोजन के समापन पर आभार संस्था के संयोजक जगदीश अग्रवाल ने आभार प्रकट किया। 
Chania