Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

स्वर्णकार समाज के धर्मालुजन हुए शामिल
मन्दसौर निप्र । श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मंदसौर के द्वारा रविवार को महाराजा अजमीढजी क़ी जन्म जयंति के उलपक्ष्य में विशाल चल समारोह निकाला गया। इस चल समारोह में हजारो की संख्या में समाज के मानुभाव व माता बहनो ने सहभागीता की । बर्डीयाखेडी धाम के संत श्री श्वासानंद जी महाराज की पावन उपस्थति में शहर किला रोड स्थित माँ लालबाई फूलबाई मंदिर से प्रांरभ हुआ यह चल समारोह सराफा बाजार, मण्डी गेट सदर बाजार, वरूणदेव मंदिर चौक होते हुए माहेश्वरी धर्मशाला पहुंचा। इस चल समारोह में बग्गी में बैठने की बोली का लाभ मनोहरलाल सोनी परिवार ने लिया।
 मार्ग में अनेक स्थानों पर चल समारोह में शामिल समाज के वरिष्ठजनों का स्वागत एवं एवं अजमीगढजी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं उसकी पूजा का कार्य समाज के कई परिवारो के द्वारा चल समारोह में मार्ग में किया गया। बैण्ड बाजे एवं 11 ढोल के साथ निकले इस समारोह में मंदसौर नगर के सभी क्षैत्रो के स्वर्णकार समाजजन  शामिल हुए। बडी संख्या में माता बहनो ने भी सहभागीता कर अजमीगढ महाराजा की जयंति पर अपनी उपस्थित  दर्ज करवाई ।
चल समारोह में ये हुए शामिल- चल  समारोह में मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के राष्ट­ीय उपाध्यक्ष कारूलाल सोनी, जिलाध्यक्ष अजय सोनी, शहर पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीराज सोनी, जनकूपुरा ट­स्ट अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, खानपुरा पंचायत अध्यक्ष गोपालकृष्ण सोनी, जनकूपुरा पंचायत नगर मण्डल अध्यक्ष विजय सोनी मेलखेड़ावाला, शहर पंचायत नवयुवक मण्डल अध्यक्ष दिनेश सोनी नाना , मुख्य आयोजनकर्ता नागेश्वर सोनी नीलम मसाला, मनोहर सोनी रतलाम ज्वेलर्स, अर्जुन डाबर, कमलेश सोनी लाला, अनिल सोनी बीएसएनएल, मांगीलाल सोनी आकोदड़ा वाला, आयोजनकर्ता अशोक सोनी सुवासरा वाला, शैलेष सोनी अफजलपुरवाला, भुपेन्द्र सोनी प्रतापगढ़ वाला, राजेश सोनी ऐरावाला, दुष्यंत सोनी भानपुरा वाला, दीपक दीवान, गोपाल सोनी पूनम ज्वेलर्स, गोपाल सोनी अठाना, गोपाल सोनी धुंधड़का वाले, घनश्याम सोनी फाइन, हेमंत सोनी आनंद ज्वेलर्स, जयप्रकाश सोनी नारायणगढ़ वाला, कारूलाल सोनी सोनी टायर, कमलेश सोनी नारायणगढ़ वाला, कृष्णकुमार डाबर, लक्ष्मीकांत सोनी छोटी सादड़ीवाला, लक्ष्मीनारायण सोनी, मनोहलाल सोनी विजय इंजीनियरिंग, महेश ऐरावाला, महेश सम्राट, मनोहरलाल सोनी सफाई बंद, मुकेश सोनी मनोकामना, मदनलाल सोनी पटेल, ओमप्रकाश सोनी पीडब्ल्यूडी, प्रकाशचन्द्र सोनी जीरनवाला, प्रो. राधेश्याम सोनी, राधेश्याम सोनी मल्हारगढ़वाला, राजकुमार सोनी, राजेश सोनी सम्राट, राजेश सोनी, शिवनारायण वर्मा नेताजी, संजय वर्मा पत्रकार, सत्यनारायण सोनी पेंटर,  विनोद कुमार सोनी एसएसएन, सहित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, नवयुवक मण्डल, महिला मण्डल एवं मातृशक्ति आदि ने सहभागिता की।
Chania