Tuesday, April 23rd, 2024 Login Here
भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने
 राज्य शासन ने 1997 बैच के आईएएस अफसर उच्चशिक्षा आयुक्त राघवेंद्र कुमार सिंह को दोबारा वाणिज्यिक कर आयुक्त बनाकर इंदौर भेजा गया है। वहीं 2001 बैच के अफसर पी. नरहरि को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। अब वे जनसंपर्क आयुक्त के प्रभार से मुक्त होंगे। आईएएस विकास नरवाल को संचालक जनसंपर्क बनाया है।
आबकारी आयुक्त से हटाए गए रजनीश कुमार श्रीवास्तव की एक दिन बाद ही ग्वालियर वापसी हो गई है। उन्हें आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त बनाया गया है। श्रीवास्तव के ज्वाइन करने पर ज्ञानेश्वर बी. पाटिल इस पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। राज्य शासन ने शनिवार को नौ आईएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

किसे कहां भेजा

अधिकारी -- वर्तमान पदस्थापना -- नवीन पदस्थापना

रजनीश कुमार श्रीवास्तव -- सचिव मंत्रालय -- आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर

स्वतंत्र कुमार सिंह -- अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा अतिरिक्त प्रबंध संचालक मप्र मेट्रो रेल कंपनी -- संचालक नगर एवं ग्राम निवेश तथा अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा अतिरिक्त प्रबंध संचालक मेट्रो रेल कंपनी का अतिरिक्त प्रभार

अनय द्विवेदी -- अपर आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर -- प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड तथा सह-संचालक मंडी

पी. नरहरि -- सचिव तथा आयुक्त जनसंपर्क, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं पदेन सचिव -- आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा विभाग के पदेन सचिव

विकास नरवाल -- प्रबंध संचालक मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर -- संचालक जनसंपर्क तथा कार्यपालक संचालक माध्यम

चंद्रमौली शुक्ला -- उप सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग -- प्रबंध संचालक औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर

कुमार पुरुषोत्तम -- प्रबंध संचालक औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर -- प्रबंध संचालक पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर

डीपी आहूजा -- आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर -- आयुक्त उच्च शिक्षा तथा पदेन सचिव उच्च शिक्षा

राघवेंद्र कुमार सिंह -- आयुक्त उच्च शिक्षा तथा पदेन सचिव -- आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर
Chania