Thursday, April 18th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी
400 ऑटो चालक की नही कोई जानकारी, असामाजिक तत्व भी दौड़ा रहे है ऑटो
मंदसौर निप्र। पुलिस कप्तान के निर्देशो के बाद हाल ही मे हुई हैदराबाद घटना को लेकर चिंतित पुलिस ने महिला तथा बच्चियों की सुरक्षा को लेकर ऑटो चालक को नियमो का पाठ पढ़ाया है । ऑटो के अंदर स्टीगर लगाने का कार्य भी पुलिस के द्वारा प्रारंभ किया है जिसमें ऑटो चालक का नाम, नम्बर सहित पुलिस से जुड़े नम्बर दर्ज कराएें गए है । खास बात यह है कि शहर में लगभग 700 के आसपास ऑटो का संचालन हो रहा है जबकि यातायात पुलिस के पास तकरीबन 300 ऑटो चालक का ही रिकार्ड है ऐसे में आधे से अधिक ऑटो चालक आज भी ऐसे है जिनका कोई रिकार्ड पुलिस के पास मौजुद नही है । लंबे समय से कई ऑटो चालक यात्रियों के साथ अत्यधिक राशि वसूली करने का कार्य भी कर रहे है। अहम बात यह भी है कि कई ऑटो ऐसे है जिनका संचालन असामाजिक तत्वों के द्वारा किया जा रहा है जिन पर लगाम लगाना पुलिस के लिए प्राथमिकता हो सकती है । जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिला कंट­ोल रूम पर एडीशनल एसपी मनकामना प्रसाद के द्वारा यातायात पुलिस तथा ऑटो चालक एवं अन्य जिम्मेदारों के साथ एक बैठक ली, बैठक में शहर में चल रहे ऑटो चालक तथा इनके संचालन से जुड़ी जानकारियां ली गई साथ ही एएसपी ने कई निर्देश भी दिए । उल्लेखनीय है कि जहां एक तरफ शहर की सीमाएें लगातार बढ़ रही है वहीं यातायात की दृष्टि से भी शहर बढ़ रहा है, एक तरफ शहर में बसों का आवागमन बढ़ा है वहीं लगातार ट­ेनो ंकी संख्या में भी इजाफा हो रहा है, हाल ही में कई ऐसी ट­ेने जिनका संचालन पहले नीमच से होता था उन्हें अब मंदसौर से चलाया जा रहा है, वहीं आने वालें दिनों में इलेक्ट­ीफिकेशन का कार्य पूर्ण होने पर संभवतः इस रूट पर ट­ेनों की संख्या और अधिक बढ़ जाएगी । ट­ेनों की संख्या में इजाफा होने के चलते यात्रियों की संख्या भी बढ़ना तय है, ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित करने की जिम्मेदारी पुलिस की और अधिक बढ़ जाती है, खासकर महिलाओं तथा बच्चियों की सुरक्षा अहम है । आएें दिन होने वाली घटनाओं को देखते हुए पुलिस को सत्क र्ता बरतना भी चाहिए । शहर में हो रहे ऑटो संचालन को यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाना यातायात पुलिस की अहम जिम्मेदारी बनती है, साथ ही यात्रियों के साथ कोई आपराधिक घटना घटित न हो इसको लेकर पुलिस को बड़े कदम उठाना चाहिए ।
इनका कहना
महिला तथा बच्चियों की सुरक्षा अहम है इसमें कोई कोताही नही बरती जाएगी, इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक बैठक एडीशनल एसपी के द्वारा ली गई है जिसमें कई दिशा-निर्देश दिए गए है । शहर में होने वाले समस्त ऑटो संचालन तथा संचालकों की जानकारी पुलिस के पास होना चाहिए इसके दिशा-निर्देश यातायात थाना प्रभारी को दिए जाएंगे, साथ ही असामाजिक तत्वों के द्वारा ऑटो का संचालन किया जा रहा है तो इसके लिए भी विशेष रूप से जानकारी जुटाकर ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखने के निर्देश यातायात तथा संबंधित थाना पुलिस को दिए जाएंगे । जितना हो सकेगा इस दिशा में कार्य किया जाएगा ।
हितेश चौधरी, पुलिस कप्तान मंदसौर
सुबेदार धनन्जय शर्मा से सवाल -
प्रश्न-ऑटो चालक की मॉनिटरिंग कौन करेगा ।
सुबेदार- ऑटो के अंदर स्टीगर लगाए जा रहे है जिन पर ऑटो चलाने वाले का नाम, उसका नम्बर सहित यातायात थाने के नम्बर, महिला हेल्पलाईन एवं कंट­ोल रूम का नम्बर दर्ज कराएें गए है । लगातार इस दिशा में कार्य किया जाएगा, साथ ही हमारे द्वारा मॉनिटरिंग भी की जाएगी कि कई किसी ने कोई शरारत करते हुए नम्बर हटाने या छिपाने का प्रयास तो नही किया है ।
प्रश्न - शहर मे कितने वाहन है और कितने का रिकार्ड है
सुबेदार- शहर में तकरीबन 700 ऑटो चल रहे है, वर्तमान में लगभग 300 ऑटो मालिक तथा उनका संचालन करने वाले लोगों की जानकारी हमारे पास है, लगातार जानकारियों का संकलन किया जा रहा है । एक ऑटो को दो व्यक्तियों के  द्वारा चलाया जाता है इसकी भी जानकारी मिली है ऐसे में उन लोगों की जानकारी भी रखी जाएगी ताकि घटना होने पर तत्काल संबंधित व्यक्ति को पकड़ा जा सकेगा।
प्रश्न - ऑटो चालक करते है अत्यधिक वसूली ।
सुबेदार - अत्यधिक राशि वसूलने को लेकर पूर्व में भी कई शिकायतें हो चुकी है ऐसे में ऑटो संचालन के रेट तय किए जाएंगे, साथ ही जल्द ही रेल्वे स्टेशन पर एक प्रीपेड बूथ को प्रारंभ किया जा रहा है, प्रीपेड बूथ प्रारंभ होने के बाद संबंधित ऑटो से जाने वाले यात्री की राशि प्रीपेड़ बूथ पर ही जमा होगी तथा यात्री को सुरक्षित छोड़े जाने के बाद ऑटो चालक को उक्त राशि दी जाएगी ।
प्रश्न - असामाजिक तत्व भी चला रहे ऑटो ?
सुबेदार - पूर्व में कई शिकायतें भी मिली है साथ ही घंटाघर क्षेत्र में एक अपराधिक घटना ऑटो चालक के द्वारा किए जाने की जानकारी भी मिली है, कोतवाली पुलिस से ऐसे ऑटो चालक की सूची या ऐसे बदमाशों की जानकारी जुटाकर उन्हें चिन्हित किया जाएगा तथा ऐसे लोगों पर विशेष निगरानी रखने के साथ-साथ उचित कार्यवाही भी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो पर समय के अनुसार की जाएगी ।

Chania