Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश
भाजपा माफिया के विरुध्द कार्यवाही के विरोध में नही है, लेकिन भेद-भाव न हो
मंदसौर निप्र। मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार का एक वर्ष पूर्ण हो गया लेकिन वे किसी भी वादे पर सफल नही रही वचन पत्र का एक भी कार्य नही किया गया, कांग्रेस सरकार का पूरा एक वर्ष विफलता भरा रहा और हर मोर्चे पर सरकार पूरी तरह विफल रही । सरकार ने इस एक वर्ष में यदि कोई कार्य किया तो वे तीन काम है पहला जनता के साथ धोखा, दूसरा भ्रष्टाचार और तीसरा कानून व्यवस्था का बंटाडाल ।
सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि कर्ज माफी के बावजुद मध्यप्रदेश में किसान आत्महत्या करने को मजबुर है, फसले खराब हो चुकी है, मुआवजा नही मिल रहा है और आऐ दिन किसानों को कुर्की की धमकीयां मिल रही है । बैंक वसूली के नोटिस दे रहा है, कमलनाथ सरकार की कर्ज माफी भी झूठी साबित हुई । दस दिन में कर्ज माफी करने वाली सरकार के 11 माह के कार्य काल में 122 से अधिक किसानों ने कर्ज वसूली से परेशान होकर आत्महत्या की ।  श्री गुप्ता ने कहा कि पर्याप्त यूरिया का स्टॉक होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ छल करते हुए कालाबाजारी को बढावा दिया। हजारों किसान यूरिया के लिए बेहाल होकर सरकार को कोस रहे है। प्रदेश के 32 जिलों में अतिवर्षा से किसानों की फसलें बर्बाद हुईं। सोयाबीन, मक्का, मूंग, उड़द, कपास, केला, संतरा व सब्जियों की खेती में पड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हुई। लेकिन प्रदेश सरकार मुआवजा राशि वितरित करने में कोताही बरती। कई किसानों को आज तक मुआवजा राशि नहीं मिली।
सांसद श्री गुप्ता ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर किसानों की 3 हजार से अधिक शिकायतें पेंडिंग है। इन शिकायतों में कर्जमाफी का लाभ न मिलना, बाढ पीड़ितों का राहत राशि नही मिलना, खाद बीज और जमीन सम्बन्धी शिकायते है। सर्वे के नाम पर किसानों के हाथों में कैदियों की तरह स्लेट पकडा कर उनकी तस्वीर खिंचवाई गई। फर्क इतना था कि इस स्लेट पर अपराध की जगह किसान का नाम, फसल का नाम, खसरा नंबर और जमीन के बारे में लिखा गया है। रोजगार और 4 हजार रुपये बेरोजगारी भत्तो के नाम पर प्रदेश के युवाओं के साथ मजाक। सरकार साल भर में एक युवा का नाम नहीं बता सकती, जिसे यह भत्ता मिला हो। चुनाव प्रचार में 100 रूपए प्रतिमाह बिजली देने का झूठा प्रचार कर गरीबो को थमा रहें हजारों के बिल। गरीब आदमी अपने हजारों के बिजली के बिल लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबुर है । सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि आजकल माफिया मुक्त मध्यप्रदेश के लोक लुभावन जुमले की आड़ में जिस प्रकार से लोगों के कागज देखे बिना चिन्हित स्थानों पर कार्यवाही की जा रही है, उससे भी सरकार की नियत पर सवाल खड़े होते है। एक ओर तमाम रसूखदार कांग्रेसी नेता सरकारी जमीनों पर कब्जे करने में जुट गए है, वहीं दूसरी ओर नियम कायदे से भवन बनानें वालों को भी प्रताडित किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी माफिया के विरूध्द कार्यवाही के विरोध में नहीं है। लेकिन इसके नाम पर भेदभाव का विरोध करते है। पत्रकारवार्ता के दोरान भाजपा जिलाध्यक्ष  राजेन्द्र सुराणा, जिला महामंत्री  अजयसिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष  अनिल कियावत, जिला मिडिया प्रभारी राजेश नामदेव भी उपस्थित थे ।
Chania