Thursday, April 18th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

मंदसौर निप्र। रतलाम रैंज डीआईजी गौरव राजपुत बुधवार को सीतामऊ थाने पहुंचे तथा तकरीबन 25 मिनिट के आसपास रूककर थाने का रिकार्ड तथा अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण किया । सीतामऊ के बाद डीआईजी गांधी सागर की तरफ निकल गए । उल्लेखनीय है कि मंगलवार को डीआईजी ने पुलिस लाईन में बलवा परेड तथा पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ संवाद किया था तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए थे । मंगलवार को ही जानकारी मिल रही थी कि डीआईजी अन्य थानों का भी निरीक्षण कर सकते है । जानकारी के अनुसार बुधवार को डीआई सीतामऊ थाने पहुंचे और यहां तकरीबन 25 मिनिट के आसपास रूककर पुलिस स्टॉफ तथा कर्मियों से चर्चा की, आवश्यक रिकार्ड देखा और बाद में गांधी सागर की तरफ जाने की बात बताई जा रही है ।

Chania