Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

झारखंड विधानसभा के पांच खंडों में हुए चुनाव का नतीजा एकमुश्त रूप से गठबन्धन के पूर्ण बहुमत के रूप में आया है जिससे राज्य में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा व राष्ट­ीय जनता दल की सांझा सरकार बनने का रास्ता बन गया है। चुनाव पूर्व हुए इस गठबन्धन ने सामूहिक रूप से एक इकाई के रूप में चुनाव लड़ा था जिसके मुकाबले पर सत्ताधारी भाजपा अकेली थी तथा क्षेत्रीय पार्टियों आल झारखंड स्टूडेंटस यूनियन व पूर्व मुख्यमन्त्री श्री बाबू लाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा  के अलावा जनता दल   व लोकजनशक्ति पार्टी ने स्वतन्त्र रूप से अपने उम्मीदवार उतारे थे।  इनमें से जद   व लोक जनशक्ति पार्टी का खाता भी नहीं खुला है जबकि विकास मोर्चा व स्टूडेंटस यूनियन को मिलाकर सात सीटें मिली हैं। इससे स्पष्ट है कि  राज्य की रघुवर दास भाजपा सरकार के खिलाफ पैदा हुए रोष का बंटवारा इस प्रकार नहीं हो सका कि उससे भाजपा को ही अन्त में लाभ हो पाता। यह इस तथ्य का भी प्रमाण है कि राज्य की जनता में रघुवर सरकार के खिलाफ गुस्सा काफी अधिक था।  यह गुस्सा मूल रूप से पिछले पांच वर्षों र्के दौरान रघुवर सरकार के कामों के प्रति ही हो सकता है। झारखंड एक आदिवासी बहुल राज्य होने के बावजूद जिस तरह आदिवासी मुख्यमन्त्री से वंचित रहा उसका खामियाजा भी भाजपा को भुगतना पड़ा है। इसके साथ ही आदिवासियों के भूमि विशेषकर जंगल-जमीन और जल के अधिकार को हल्का करने के लिए रघुवर सरकार ने जो भूमि अधिग्रहण कानून बनाया उसने भी आदिवासियों में रोष का संचार करने में विशेष भूमिका निभाई।  यह स्वयं में विस्मयकारी है कि 2000 में झारखंड के बिहार से अलग होने के बाद श्रीमान रघुवर दास अकेले ऐसे मुख्यमन्त्री रहे जो पूरे पांच साल तक इस कुर्सी पर बैठे रहे इसके बावजूद वह अपनी पार्टी को पुन: सत्ता में लाने में असमर्थ रहे लेकिन सितम तो यह हुआ कि वह खुद भी जमशेदपुर (पूर्व) विधानसभा सीट से चुनाव हार गये चुनाव भी  हारे अपनी ही पार्टी के बागी उम्मीदवार श्रीमान सरयू राय से, सरयू राय ने उन्हें जनता की अदालत में हरा कर अपना इकबाल निश्चित रूप से बुलन्द किया है ःयोंकि भाजपा में रहते हुए वह लगातार राज्य सरकार की कमजोरियों की तरफ भाजपा आला कमान का ध्यान दिलाते रहे थे।  कहने को कहा जा सकता है कि झारखंड भाजपा में अन्तर्कलह बहुत ज्यादा हो गई थी जिसका परिणाम पार्टी को भुगतना पड़ा परन्तु यह सब क्षेत्रीय स्तर पर नेतृत्व की कमजोरी को ही दर्शाता है। हालांकि भाजपा की तरफ से चुनाव प्रचार में कहीं कोई कमी नहीं रखी गई थी और प्रधानमन्त्री से लेकर गृहमन्त्री व इसके कार्यकारी अध्यक्ष ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया था, इसके बावजूद पार्टी चुनावी वैतरणी पार नहीं कर सकी और हालत ऐसी हो गई कि रघुवर दास सरयू किनारे पर ही प्यासे रह गये।  दरअसल राज्य विधानसभा के चुनाव सामान्य परिस्थितियों में राज्य के मुद्दे पर ही लड़े जाते हैं और क्षेत्रीय नेतृत्व की इसमें अहम भूमिका होती है रघुवर सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर आम मतदाताओं को रिझाने में असफल रही जिसका लाभ संगठित हुए विरोधी पक्ष को मिला। राजनीति में गुरु जी के नाम से जाने जाने वाले श्री शिबू सोरेन के सुपुत्र हेमन्त सोरेन ने पहली बार अपनी नेतृत्व क्षमता की छाप भी छोड़ने में सफलता प्राप्त की उनकी यह सफलता राज्य के मुद्दों को चुनावी एजेंडा बनाने में छिपी हुई थी। झारखंड  धनवान जमीन के निर्धन लोगों का राज्य है।  इस राज्य की खनिज प्रचुरता का लाभ यदि यहीं के लोगों को नहीं मिल पा रहा है तो इसके पृथक राज्य बनने का कोई मतलब नहीं रह जाता है बिहार से अलग करके इस राज्य का निर्माण लम्बी लड़ाई के बाद हुआ था। पृथक झारखंड की लड़ाई आजादी की लड़ाई के जमाने से ही चली आ रही थी और मूलत: झारखंड पार्टी यह झंडा उठाये हुए थी। कालान्तर में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के गठन से इस मांग का आन्दोलन उग्र होता रहा। वस्तुत: भाजपा ने ही अपने अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में इस राज्य का निर्माण किया था परन्तु पार्टी आदिवासी जनता में अपनी वह पैठ बनाने मे सफल नहीं हो सकी जिसकी अपेक्षा की जाती थी।  हालांकि इसके कई मुख्यमन्त्री भी रहे मगर किसी का भी कार्यकाल पूरा नहीं हो सका। इसकी धनवान धरती ही इस राज्य की दुश्मन बनी रही और लोकप्रिय चुनी गई सरकारें कार्पोरेट जगत का अखाड़ा भी बनती रहीं। अत: आने वाली सरकार के लिए भी सबसे बड़ी यही चुनौती होगी दूसरे नक्सली समस्या के खात्मे के लिए किसी भी सरकार को पूरे यत्न से जुड़ना होगा और भटके हुए आदिवासी युवा वर्ग को रचनात्मक कार्यों र्में र्लगाना होगा। भाजपा को अपनी पराजय से सबसे बड़ा सबक यह सीखना होगा कि वह केवल प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता के बूते पर अपनी क्षेत्रगत कमियों को नहीं ढक सकती है।  साथ ही यह भी समझना होगा कि इस देश के किसी भी राज्य का गरीब या अनपढ़ मतदाता राजनैतिक रूप से बहुत चतुर होता है। 

Chania