Wednesday, April 17th, 2024 Login Here
सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी लॉज में ठहरे व्यापारी को चमकाकर पुलिस ने की अवैध वसूली, कप्तान ने किया आरक्षक को लाइन हाजिर अफीम किसानों के लिए सीपीएस पद्धती को समाप्त करेंगे दिनभर बादल छाऐ, शाम को हल्की बारिश शादी के लिए दबाव डालने पर सैनिक युवक ने पत्नी के साथ मिलकर की हत्या नीमच में क्रिकेट का आनलाइन सट्टा उतारते 8 बुकी गिरफ्तार, 21 को किया नामजद

नगर में जल्द ही होगी प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
मंदसौर निप्र । नगर और जिले में अपराधियों की अवैध संपत्तियों को धाराशाही करने का जो विशेष अभियान चल रहा है उसकी जद में कई नामचीन अपराधी आ गये हैं और यह जो मुहिम चल रही है इसके और अधिक तीव्र होने के प्रशासनिक स्तर पर स्पष्ट संकेत हैं । शहर के मध्य हिस्ट­ीशीटर अपराधी सुधाकर राव मराठा की हिस्सेदारी वाला शॉपिंग कॉम्पलेक्स का भवन दो दिनों की मशक्कत के बाद पूरी तरह धाराशाही कर दिया गया है । बीच शहर तमाम जिम्मेदारों की नाक के नीचे यह अवैध ताबूत समूची शासन व्यवस्था को धता बताते हुए सीना ताने खड़ा था । शहर को तो तब इस बात का अहसास हुआ कि यह अवैध निर्माण है जब इसे तोड़ा गया । सामान्यतया बीच शहर में इतनी महत्वपूर्ण जगह कोई भवन खड़ा कर दिया जाये और उसके खिलाफ बरसों बरस कोई कार्यवाही ना हो तो यह मान ही लिया जाता है कि यह अवैध हो ही नही सकता । इतने बेशकिमती स्थान पर कैसे कोई अवैध निर्माण हो सकता है । लेकिन यह मंदसौर है जनाब यहां कुछ भी हो सकता है । इस अवैध बिल्डिंग की धूल तमाम प्रशासनिक व्यवस्थाओं को भी ध्वस्त करती  दिखाई दे रही है । पिछले सालों के शासन प्रशासन मेंयह सब कुछ चलता रहा । चुन्नु लाला, बाबू बिल्लौद, दीपक तंवर और सुधाकर राव मराठा के बलात निर्माणों पर प्रशासनिक बुल्डोजर चल रहा है । कुख्यात फरार तस्कर मोहम्मद शफी और उससे जुड़ी तमाम मिल्कीयतो को भी चिन्हित किया गया है । इस दिशा में जल्द ही बड़ी कार्यवाही होने की उम्मीद है । मौजूदा प्रशासन की इन कार्यवाही  की चर्चा  राजनैतिक और सार्वजनिक हलकों में पूरे परवान पर है । प्रशासन ने लगभग तीन दर्जन अपराधियों और उनकी अवैध संपत्तियों को चिन्हित किया है जो आने वाले दिनों में धाराशाही होंगे । कलेक्टर मनोज कुमार पुष्प और जिला पुलिस अधीक्षक हितैश कुमार चौधरी से इन कार्यवाहियों को लेकर चर्चा की गई है ।
इंतजार किजिये और भी बड़ी कार्यवाही होगी - कलेक्टर पुष्प
राज्य शासन ने पूरे प्रदेश में माफियाओं की अवैध संपत्तियों के बारे में पूरी पड़ताल करने और अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने के लिये यह विशेष अभियान चलाया है । नगर और  जिले में भी अपराधियों के अवैध निर्माणों को चिन्हित कर उन्हें तोड़ने की कार्यवाही लगातार की जा रही है जो सतत रुप से चलती रहेगी ।
यह बात कलेक्टर मनोज कुमार पुष्प ने एक विशेष चर्चा में कही । उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठित अपराधों के खिलाफ यह अभियान चलाकर जनता को यह संदेश दिया जा रहा है कि कानून से बड़ा कोई नही होता, कानून ही सबसे बड़ी सत्ता है । आम लोगो में कानून के प्रति विश्वास कायम हो और यह बात हर व्यक्ति तक पहुँचे  कि कानून से बड़ी कोई सत्ता हो नही सकती । कलेक्टर ने कहा कि इस कार्यवाही के अंतर्गत अभी हमनें मादक पदार्थ के तस्करों, हाईवे पर चल रहे अवैध देह व्यापार के अड्डों, शराब और खनिज माफियाओं को टारगेट किया है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की जा रही है । एक सवाल के जवाब में श्री पुष्प ने कहा कि इन बड़ी कार्यवाहियों को पूरा विधिसम्मत परीक्षण करने के बाद ही अंजाम दिया जा रहा है इसलिये इन्हें लेकर कोई भी असहज स्थिति निर्मित नही हो सकती न हुई है । अपराधियों के हौंसले पस्त होना चाहिये तभी समाज में अपराध कम होंगे । आमजनों में जागरुकता बढ़नी चाहिये ताकि  किसी भी तरह वे भी इस तरह के अपराधिक मिल्कीयत से दूर रहे ताकि मूल अपराधियों के साथ उन्हें कार्यवाही क ी चपैट में न आना पड़े । कलेक्टर ने कहा कि इंतजार किजिये और भी बड़ी कार्यवाही होगी । 
 शराब और खनिज माफियाओं पर भी होगी कार्यवाही - एसपी चौधरी
प्रदेश भर में ऑपरेशन माफिया चलाया जा रहा है । अपने जिले में ऑपरेशन सफाया के तहत यह कार्यवाही पिछले महिनों से प्रचलित है । हमनें पूर्व में ही तीन दर्जन से अधिक अपराधियों व उनकी अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर लिया था और इसी तारतम्य में हमारी कार्यवाही चल रही है ।
यह बात एसपी हितेश चौधरी ने इन्हीं मसलों पर की गई चर्चा में कही । उन्होने  कहा कि हाल ही में की गई बड़ी कार्यवाहियों में नगर पालिका और प्रशासनिक स्तर पर किसी भी संपत्ति के अवैध निर्माण के प्रमाणित दस्तावेज मिलने और इन निर्माणों को तोड़ने की  कार्यवाही में पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में तैनात किया जा रहा है । ऑपरेशन सफाया में यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी । शहर और इस क्षेत्र से जुड़े कुख्यात तस्कर और उसके संबंधियों की संपत्तियों की पड़ताल की जा चुकी है, जल्द ही अवैध निर्माणों को तोड़ा जायेगा । एसपी ने कहा कि आमजनों को अपराधियों से जुड़ी कोई भी संपत्ति खरीदना नही चाहिये या उसमें किराये से भी नही उपयोग करना चाहिये क्योंकि जब उन पर इस तरह की कार्यवाही होती है तो उसकी जद में उन्हें भी आना ही पड़ता है । श्री चौधरी ने कहा कि हाईवे के आसपास देह व्यापार के अवैध अड्डों का भी शीघ्र ही सफाया किया जायेगा । शराब और खनिज माफियाओं को भी चिन्हित कर लिया गया है । आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्यवाही सामने आऐगी ।
Chania