Friday, April 19th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

मंदसौर - सांसद सुधीर गुप्ता के किसानों के लिए किए गए प्रयास एक बार फिर रंग लाए।  उनके अथक प्रयास से मंदसौर संसदीय क्षेत्र के अफीम किसानों को केंद्र सरकार ने अंततः एक और बड़ी सौगात दी। अब 4 प्रतिशत मार्फिन के किसान भी अफीम उत्पादन के लिए पात्र होंगे। आज केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय से जारी एक आदेश में कहा गया है कि जिन किसानों की मार्फिन औसत 4 प्रतिशत थी उन्हें भी अब अफीम उत्पादन के लिए पात्र माना जाएगा और जल्द ही उनके पट्टे सरकार जारी कर देगी। इससे क्षेत्र के कई किसान भाईयों को लाभ मिलेगा।  
सांसद सुधीर गुप्ता केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से लगातार संपर्क में थे और उन्होंने अफीम किसानों की इस समस्या के बारे में लगातार अवगत कराया की, किस तरह हमारे क्षेत्र का किसान अपनी गाड़ी मेहनत से इस फसल का उत्पादन करता है और 4 प्रतिशत मार्फिन मौसम और अन्य प्राकृतिक कारणों पर निर्भर करती है। सांसद द्वारा किए जा रहे लगातार इन प्रयासों से सहमत होकर केंद्रीय वित्त मंत्रालय आदेश गुरूवार शाम जारी कर दिया। वह मंदसौर संसदीय क्षेत्र के अफीम उत्पादक किसानों को मोदी सरकार ने एक और बड़ा तोहफा दिया।
सांसद गुप्ता ने बताया कि एक माह पूर्व ही वित्त मंत्रालय ने एक बड़ी सौगात अफीम किसानों को दी थी। जिसमंे 1999 से लेकर 2017 तक एनडीपीएस के प्रकरण में दोषमुक्त कर दिया गया है उन्है भी अफिम खेती करने का अधिकार दिया और अब 4 प्रतिशत मार्फिन देने वाले किसानों को भी अफीम उत्पादकता की पात्रता श्रेणी में ले लिया। संसदीय क्षेत्र के अफीम किसानों में इस खबर से हर्ष है और किसानों की ओर से मैं प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री जी का आभार प्रकट करता हॅंू।

Chania