Tuesday, April 23rd, 2024 Login Here
मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व*
केन्द्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरोध मेंउतरे संगठन
मन्दसौर निप्र । केन्द्र सरकार की श्रम विरोधी एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ देश के लगभग 25 करोड़ से ज्यादा मेहनतकश देश के दस शीर्ष श्रम संगठनों के आव्हान पर आज हड़ताल पर रहे।  उसी तारतम्य में मंदसौर में भी बैंक यूनियन्स के आव्हान पर अखिल भारतीय हड़ताल को सफल बनाने के लिये बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे। हड़ताल के दौरान मौन रहकर विरोध व्यक्त किया।
केन्द्र सरकार की जनविरोधी-श्रम विरोधी नीतियां, कारपोरेट परस्त श्रम नीतियां होने से श्रमिकों को उनके लाभों से वंचित किया जा रहा है। साथ ही महत्वपूर्ण संस्थानों में निजीकरण, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, रोजगार के अवसर कम करना, बढ़ती महंगाई-घटती मजदूरी, श्रम का उचित मूल्य न मिलना, रोजगार में लगे लोगों को जबरन रिटायर करना, मिःस टर्म इम्प्लायमेंट नियम, ट­ेड यूनियन के अधिकारों पर हमले किये जा रहे है, श्रम कानूनों कों निष्क्रिय कर लेबर कोड बनाकर श्रमिकों के शोषण का औजार तैयार किया गया है जो न तो देशहित में है और न श्रमिक/कामगारों के हित में।
बैंक यूनियन, ए.आई.बी.ई.ए., एआई बीओए, बीईएफआई, आई एन बीई एफ, आईएनबीओसी संगठनों ने इस हड़ताल में शामिल होकर इनके सदस्य आज हड़ताल पर रहे व केन्द्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों पर विरोध व्यक्त किया। बैंक यूनियन ने मजदूरों को राष्ट­ीय सम्मेलन के मांग पत्र के समर्थन के अतिरिक्त जन-विरोधी बैंकिंग सुधार एवं बैंकों के अनुचित विलय का विरोध, कारपोरेट क्षेत्र के चुककर्ताओं से ऋणों की शीघ्र वसूली हेतु कठोर कदम उठाने, बैंक कर्मियों के लम्बित वेतन पुनरीक्षण शीघ्र करने, बैंकों में समुचित भर्ती करने की मांग की है।  मौन विरोध के दौरान बैंक संगठन के महेशप्रसाद मिश्रा, रमेशचन्द्र जैन, सुरेन्द्र संघवी, जिनेन्द्र राठौर, गजेन्द्र तिवारी, शिवराजेन्द्र शास्ता, अनिल जैन, शैलेष पाठक, मनीष जैन, विपुल जैन, रमेश देवड़ा, मिथुन जैन, कैलाश मांझी, यशवंत देवड़ा, मंगलेश राठौर, दीपक चंदेल, नरेन्द्र पारूण्ड लिया, कन्हैयालाल पारूंड लिया, रवि गेहलोत, विरेन्द्र भावसार, भरत नागर, गोपाल परमार, विजय मांझी, सोनम गुप्ता, प्रांजल मांदलिया, कंचनबाई, सीटू से बालूसिंह, गनी मोहम्मद, जगदीश राठौर, ईश्वर सलोद, मनोहरलाल सेठिया, इंटक से सौभाग्यमल जैन, उषा कार्यकर्ता माधुरी सौलंकी, संतोष साल्वी, निधी  पारिख, अमोलक जोशी, मंजू गेहलोद, उषा सोनगरा,  सहित श्रम संगठनों के अनेक सदस्य उपस्थित थे। 


Chania