Tuesday, April 16th, 2024 Login Here
सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी लॉज में ठहरे व्यापारी को चमकाकर पुलिस ने की अवैध वसूली, कप्तान ने किया आरक्षक को लाइन हाजिर अफीम किसानों के लिए सीपीएस पद्धती को समाप्त करेंगे दिनभर बादल छाऐ, शाम को हल्की बारिश शादी के लिए दबाव डालने पर सैनिक युवक ने पत्नी के साथ मिलकर की हत्या नीमच में क्रिकेट का आनलाइन सट्टा उतारते 8 बुकी गिरफ्तार, 21 को किया नामजद

बैतूल जिले के ग्राम ताईखेड़ा में वन विभाग की कार्रवाई के दौरान दुर्लभ रेड सेंडबोआ सांप जब्‍त किया गया है।
बैतूल, मुलताई। Madhya Pradesh News : ग्राम ताईखेड़ा में एक युवक एवं उसकी मां ने दुर्लभ प्रजाति का रेड सेंडबोआ सांप छिपाकर रखा हुआ था,जिसकी खबर लगते ही वन विभाग ने गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे घर में दबिश देकर लगभग एक मीटर लंबा रेड सेंडबोआ सांप को जब्त किया तथा मां बेटे पर प्रकरण दर्ज करते हुए उन्हे गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पूरे मामले में वन विभाग के अधिकारी सांप छिपाकर रखने वाले आरोपितों से पूछताछ कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ताईखेड़ा निवासी रामप्रसाद पिता फूलचंद चौहान तथा उसकी मां बतस बाई ने घर के पीछे दुर्लभ प्रजाति का यह सांप छिपाकर रखा हुआ था जिसकी खबर वन विभाग के अधिकारियों को लग गई।
सूचना मिलते ही रेंजर अमित साहू सहित पूरी टीम ताईखेड़ा में रामप्रसाद के घर पहुंची जहां रामप्रसाद नहीं मिला इस पर विभाग द्वारा ग्राम कोटवार को लेकर सर्च वारंट तामिल किया गया जिसके बाद घर की तलाशी ली गई जहां प्लास्टिक की बाल्टी में सांप मिल गया।
अधिकारियों द्वारा सांप को जब्त कर रामप्रसाद तथा उसकी मां के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 2 (16)9,39,49,50,51,52 े के तहत प्रकरण दर्ज किया गया गया। फिलहाल दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। रेंजर साहू के अनुसार रामप्रसाद के फोन की कॉल डिटेल के आधार पर यह पता लगाया जाएगा कि कहीं आरोपी रामप्रसाद के किसी सांप बेचने वाले गिरोह से तो संपर्क नहीं है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मिट्टी के चबूतरे पर ड्रम से ढंककर रखा था सांप

रेंजर अमित साहू ने बताया कि मौके पर पाया कि आरोपियों ने घर के पीछे एक मिट्टी का चबूतरा बनाकर उसमें सांप रखकर उसे ड्रम से ढंककर रखा गया था। उन्होने बताया कि जब घर की तलाशी ली जा रही थी इसी दौरान रामप्रसाद की मां बतस बाई एक प्लास्टिक की बाल्टी ले जाते हुए नजर आई जब देखा तो बाल्टी में सांप ढंककर रखा गया था। रेंजर साहू के अनुसार घर के पीछे चबूतरे पर सांप को ड्रम से ढंककर रखा गया था लेकिन वन विभाग की टीम की दबिश देते ही उसे दूसरी जगह ले जाने का प्रयास किया जा रहा थी इसी दौरान सांप जब्त किया गया।
आरोपी बोले घर के पीछे निकला था सांप, पूजा के लिए घर में रखा

पूरे मामले में आरोपी रामप्रसाद तथा उसकी मां बतस बाई ने बताया कि सांप कहीं से लाया नही था वह घर के पीछे ही निकला था जिसे पकड़कर रखा गया था। आरोपियों ने बताया कि लाल सांप की पूजा से पुण्य फल की प्राप्ति होती है इसलिए प्रतिदिन सांप की पूजा की जाती थी जिसके बाद उसे वापस छिपा दिया जाता था।

तंत्र मंत्र एवं पूजा एवं दवाओं के काम आता है सांप
रेड सेंड बोआ एक दुर्लभ प्रजाति का सांप है जिसके बारे में एेसा माना जाता है कि वह तांत्रिक क्रियाओं सहित दवाओं के भी काम में आता है। यही कारण है कि रेड सेंट बोआ सांप की जमकर तस्करी होती है तथा इसके लिए गिरोह सक्रिय रहते हैं क्योंकि उक्त सांप उंचे दामों पर बिकता है।

दो मुंहा होने की है भ्रांति

रेड सेंडबोआ सांप के बारे में यह भ्रांति है कि वह दो मुंहा होता है तथा दोनों तरफ से चलता है लेकिन यह महज भ्रंति है। इस संबन्ध में रेंजर साहू ने बताया कि रेड सेंडबोआ की शारारिक रचना अन्य सांपों से भिन्न होती है, आमतौर पर सांप जहां पूंछ की तरफ से पतले होते हैं वहीं रेड सेेंडबोआ सांप की पूंछ भी मोटी मुंह के समान होती है जिससे यह दोमुंहा होने का भ्रम होता है। रेंजर साहू के अनुसार रेड सेंड बोआ का एक ही मुंह होता है लेकिन इसके बारे में दो मुंहा होने के साथ-साथ और भी अनेकों भ्रांतियां जुड़ी रहने से लोगों में सांप के प्रति आकर्षण बना हुआ है।
इनका कहना

रेड सेंड बोआ सांप जब्त कर दो आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है तथा कॉल डिटेल के आधार पर और भी जानकारी हासिल की जा रही है। -अमित साहू रेंजर वन विभाग मुलताई।
Chania