Saturday, April 20th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

वायरस से सम्बंधित जानकारी 8989057941 पर देवे
मंदसौर निप्र । कलेक्टर श्री पुष्प की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के सम्बंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि इस वायरस की वजह से चीन में लगभग 350 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक इस वायरस से चीन में 13 हजार मरीज प्रभावित हुवे है। वायरस के लक्षण प्रकट होने के पहले 14 दिन के भीतर चीन के हुबई राज्य के वुहान शहर की यात्रा की हो, यात्रा के पश्चात गंभीर श्वसन संक्रमण, खांसी व बुखार की तकलीफ रही है तथा जिसका कारण स्पष्ट न हो, तेज बुखार , खाँसी, गले में खराश, साँस फूलना जैसे लक्षण दिख रहे हो।, कोई व्यक्ति मरीज के संपर्क में आया हो चाहे उसकी ट­ेवल हिस्ट­ी न हो, मरीज जिसमें असामान्य तथा असंभावित लक्षण प्रकट हो रहे हो के लक्षण पर विशेष ध्यान देवे। ऐसे व्यक्तियों की विशेष नजर रखी जाए।
बैठक के दौरान कलेक्टर  मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक  हितेश चौधरी, सीईओ जिला पंचायत   ऋषभ गुप्ता, अपर कलेक्टर  बीएल कोचले, सभी अनुविभागीय अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, विकास खंड स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे। होटल, अस्पताल, आवास गृह में अगर कोई व्यक्ति रुका है। और उसने वायरस प्रभावित देशों की यात्रा की हो तो इसकी जानकारी तुरंत संबंधित नंबर पर प्रदान करें। यात्रा करने के वाला व्यक्ति तुरंत कोरोनावायरस की जांच कराएं। अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसकी घर पर ही देखभाल की जाए। उस व्यक्ति से कम से कम लोगों को मिलने दिया जाए। कोरोना वायरस के संबंध में सभी विकासखंड स्तर पर आगामी तीन-चार दिन में बैठक आयोजित की जाए। इस बैठक में ब्लॉक स्तर के अधिकारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी क़ार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग से जुडे सभी अधिकारी कर्मचारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहे।     
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी होटलों को दिये निर्देश -  कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए सभी होटल मालिकों को निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में अपर कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि सभी तहसील, विकाश खण्डों में बीमारी लक्षण, बचाव के उपाय का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करे।
नियंत्रण व रोकने के उपाय - जल्दी रोग की पहचान व संक्रमण के स्त्रोत का नियंत्रण करे। स्वास्थ्यकर्मी रोग की जानकारी रखे, जिससे संभावित मरीज की जल्दी पहचान हो सके। जाच को लिए प्रशनावली तैयार करें। रोग के लक्षणों व रोकने के उपायों का प्रचार - प्रसार करें। खांसते, छीकते समय मुंह या रूमाल कपडा आदि लगाये या कोहनी से नाक मुह को ढके। संभावित ऐनसीओवी मरीज को अन्य मरीजों से अलग आइसोलेशन वार्ड में रखें। संभावित ऐनसीओवी के मरीज को मास्क पहनने की सलाह दे। मरीज के सम्पर्क में आने से पहले व बाद में हाथ धोवे।

Chania