Tuesday, April 23rd, 2024 Login Here
मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व*

मंदसौर निप्र। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 के प्राचार्य अम्बाराम पाटीदार के विरुध्द छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज होने के बाद सोमवार को स्कूली छात्रों ने प्राचार्य के पक्ष में गांधी चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया । विद्यार्थियों ने नारेबाजी की साथ ही उनके हाथों में प्राचार्य निर्दोष है कि तख्तियां भी थी । सभी विरोध करते हुए एक ही बात कह रहे थे कि प्राचार्य सर पर दर्ज किया गया प्रकरण झूठा है तथा दुरभावनावश कार्यवाही करवाई गई है । इधर प्राचार्य के पक्ष में दशपुर जागरूक नागरिक मंच तथा भारतीय राष्ट­ीय छात्र संगठन सहित शासकीय बालक उमावि क्रमांक 02 के सभी विद्यालयीन शिक्षक -शिक्षिकाओं ने भी पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा । उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी कई विद्यालय के शिक्षको पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ तथा अश्लील हरकत करने के आरोप लग चुके है । यहां तक की कई शिक्षकों ने जेल की हवा तक खाई है । यह पहला मामला देखने को मिल रहा है कि एक प्राचार्य जिन्हें ईमानदार तथा निर्दोष बताते हुए उनके पक्ष में स्कूली छात्र ही नही संगठन एवं स्कूल के महिला-पुरूष शिक्षक भी सड़क पर उतरे है । मामला कुछ यूं है कि तीन दिनों पूर्व शासकीय स्कूल क्रमांक 02 के प्राचार्य अम्बाराम पाटीदार पर उनके ही रिश्तेदार साले की लड़की ने अपने साथ छेड़छाड़ की शिकायत भावगढ़ थाने मे दर्ज कराई थी । पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद प्राचार्य को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें फिलहाल जेल भेज दिया गया है । कार्यवाही के पश्चात बताया यह जा रहा है कि अम्बाराम पाटीदार  के मकान के मकान का आगामी दिनों में मुर्हुत होने वाला था जिसकी पत्रिका लेकर वह अपने साले के घर पहुंचे थे । कार्यवाही के पश्चात प्राचार्य पाटीदार ने बताया कि जब वह अपने साले के यहां पहुंचे तब उनके साथ उनकी पत्नि भी मौजुद थी जिसके बावजुद उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया । प्राचार्य का कहना हे कि करीब सात से अधिक वर्षो से उनकी उनके साले से अनबन है लेकिन परिवार में शुभ कार्य जो कि मकान का मुहुर्त होना था जिसको लेकर पत्नि की जिद करने पर वह साले को निमंत्रण देने के लिए पहुंचे थे ।
 सोमवार को घटना का विरोध करते हुए स्कूल के छात्र गांधी चौराहे पर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की । विद्यार्थियों के साथ एनएसयुआई जिलाध्यक्ष सुनील बसेर भी मौजुद थे । काफी देर तक नारेबाजी तथा धरना प्रदर्शन करने के पश्चात एक ज्ञापन श्री बसेर के नेतृत्व में विद्यार्थियों के द्वारा तहसीलदार नारायण नांदेड़ा को सौंपा । ज्ञापन में कहा कि प्राचार्य अम्बाराम पाटीदार  पर सगे साले की लड़की द्वारा छेड़खानी का झूठा आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया गया है जबकि प्राचार्य पाटीदार एक नेक दिल तथा ईमानदार , सिध्दांतवादि व्यक्ति है पूर्व में जो साले तथा प्राचार्य के बीच में विवाद चला आ रहा है जिसको लेकर यह घटना दिखाई पड़ रही है ।
इसी प्रकार प्राचार्य के पक्ष में दशपुर जागरूक नागरिक मंच के विनय दुबेला, राजेश शुक्ला, गोपालसिंह राजावत, राजेश चौहान, जितेन्द्र व्यास, अजीजउल्लाह, दीपक ग्वाला, चिन्टू ग्वाला आदि ने भी ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच करते हुए मामलें के खात्मे की मांग की है ।
स्कूली शिक्षक-शिक्षिका जिसमें मोनिता भटनागर, श्रीमती लता पाटीदार, उषा गंगवाल, मीरा सोनी, मंजू बाई, श्रीमती अर्चना दवे, साधना श्रीवास्तव, श्रीमती सुराना आदि ने भी पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य को निर्दोष तथा सिध्दांतवादी होना बताया है । शिक्षिकाओं ने ज्ञापन में बताया कि पूर्व में भी महिला शिक्षिकाओं के नाम का सहारा लेकर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अप्रेल 2019 में एक शिकायत की थी जिसमें प्राचार्य के द्वारा महिला शिक्षिकाओं के प्रति अभद्र व्यवहार करने की बात कहीं गई थी । शिकायत के बाद महिला एवं बाल विकास अधिकारी के समक्ष समस्त महिला स्टॉप ने लिखित में शिकायत का खण्डन किया था । वर्तमान में की गई शिकायत की भी ईमानदारी अधिकारी से जांच कराई जाना चाहिए ।

Chania