Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त
चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट्स इकाई का बजट 2020 पर सेमिनार सम्पन्न
मंदसौर निप्र । वर्ष 2020 का केन्द्रीय बजट काफी पेचीदगी लिये हुए है और इसका पूर्ण विश्लेषण करने के बाद ही इस पर अपने विचार व्यक्त किये जा सकते हैं। इस बजट में आयकर की विभिन्न धाराओं में 100 से भी ज्यादा परिवर्तन किये हैं। इन परिवर्तनों के चलते करदाताओं को अपना आयकर रिटर्न तैयार करते समय अनेक प्रावधानों के अनुरूप अपनी कर देयता का तुलनात्मक विश्लेषण करना होगा और यह सब अनुभवी चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट के बिना संभव नहीं है।
उक्त विचार इन्दौर से पधारे सीए मनीष डफरिया ने मन्दसौर चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट्स सीपीई चेप्टर द्वारा आयोजित बजट सेमिनार को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।  सेमिनार में रियल इस्टेट रेग्यूलेशन एक्ट के प्रावधानों पर चर्चा करते हुए इन्दौर के सीए विष्णु अग्रवाल ने बताया कि इस एक्ट की स्थापना से प्रापर्टी में निवेश करने वाले निवेशकों को काफी राहत प्राप्त हुई है। यह एक्ट निवेशकों के हितों का संरक्षण करने में सक्षम सिध्द होता दिखायी दे रहा है।
 प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए मन्दसौर सीपीई चेप्टर के कन्वेनर सीए राजेश मंडवारिया ने बताया कि अपनी स्थापना की 13 वर्ष की अल्प अवधि में ही मन्दसौर सीपीई चेप्टर ने अपने प्रयासों से यहाँ सीए का परीक्षा केन्द्र स्थापित कराने में सफलता हासिल की है। अपनी सक्रिय गतिविधियों के चलते ही मन्दसौर सीपीई चेप्टर को सेन्ट््रल इंडिया रीजनल काउंसिल द्वारा स्टार चेप्टर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। सेमिनार को संबोधित करते हुए सेन्ट््रल इंडिया रीजनल काउंसिल के उपाध्यक्ष सीए चर्चिल जैन ने बताया कि काउंसिल द्वारा चलायी जा रही समस्त गति विधियों में मन्दसौर सीपीई चेप्टर की सक्रिय भागीदारी रहती है और यहाँ के परीक्षा केन्द्र की वजह से अनेक विद्यार्थियों को लाभ पहुँचा है।  कार्यक्रम का संचालन सीए दिनेश जैन द्वारा किया गया। अतिथि परिचय सीए अंकुश जैन व सीए अर्पित नागदा द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत सीए विरेन्द्र जैन, विनय अग्रवाल, रितेश पारिख, प्रतीक डोसी आदि ने किया।  आभार प्रदर्शन डिप्टी कन्वेनर सीए मयंक जैन ने किया।
Chania