Friday, March 29th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

राजा यशोधर्मन की प्रतिमा होगी स्थापित 
मन्दसौर। तमाम अतिक्रमणों और झंझावातों से गुजर रहे तेलिया तालाब को अब प्रशाशन ने पर्यटनीय दृष्टि से विकसित करने का मन बना लिया है। जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने एक अनोपचारिक चर्चा में बताया कि तालाब परिक्षेत्र का वह हिस्सा जो कन्या महाविद्यालय व सिंचाई विभाग की दिशा में है वहां सुंदर व रमणीय उद्यान बनाया जाएगा साथ ही इसी परिक्षेत्र में राजा यशोधर्मन की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री पुष्प ने क्षेत्र की पुरातात्विक संपदाओं को सहेजने की दिशा में काफी रुचि प्रदर्शित की है। विगत माह नेहरू बस स्टेण्ड के पीछे स्थित श्री लक्ष्मण मन्दिर को भी उन्होंने धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से प्रचारित करने का निर्णय लिया और प्रभारी मंत्री  हुकुमसिंह कराड़ा को भी 22 जनवरी को मन्दसौर प्रवास के दौरान लक्ष्मण मन्दिर के भी दर्शन करा कर आसपास के क्षेत्र का अवलोकन कराया। तेलिया तालाब और लक्ष्मण मन्दिर ये दोनों ही महत्वपूर्ण स्थल भू-व्यवसायियों की कूट-रचना से ग्रस्त हैं व अतिक्रमण युक्त भी। तेलिया तालाब का विस्तृत व वृहद समूचा परिक्षेत्र तमाम तरह के अतिक्रमणों व कालोनियों के निर्माण से सिकुड़ गया है  यह तालाब अब और न सिकुड़ जाए यह चिन्ता प्रशासन को भी है।
कलेक्टर श्री पुष्प ने मंगलवार को अधिनस्त व सन्दर्भित विभागों को निर्देशित कर दिया है जल्द ही तालाब के आसपास के क्षेत्र को रमणीय व सौन्दर्य से परिपूर्ण स्वरूप में एक नया आयाम दिया जाएगा। केवल पिकनिक स्पॉट ही नहीं वरन बाहरी पर्यटक भी यहां भृमण करने आएं इस स्तर पर इसे विकसित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री पुष्प ने मन्दसौर जिले की दर्शनीय व पुरा सम्पदाओं को सहेज कर टूरिस्ट सर्किट से जोड़ने की कार्य योजना बनाई है जिससे राजस्थान के उदयपुर व चित्तोड़ आने वाले पर्यटक मन्दसौर भी आएं। विगत दिवस कलेक्टर श्री पुष्प मन्दसौर किले के दुर्गम हिस्सों तक भी पहुंचने वाले पहले कलेक्टर हैं।  श्री पुष्प ने बताया कि तेलिया तालाब का पर्यटनीय विकास इसे सुरक्षित व संरक्षित रखेगा। रमणीय व सौंदर्यीकरण के कार्य के ही साथ राजा यशोधर्मन की प्रतिमा भी यहीं स्थापित की जाएगी। 

Chania