Friday, April 19th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

तहसीलदार ने किया मौका अवलोकन
मंदसौर निप्र । ऑपरेशन माफिया के तहत भूमाफियाओ के कब्जे वाली बेशकिमती भूमियों को मुक्त कराने के अभियान के चलते लक्ष्मण शाह मंदिर, नूरी कॉम्पलेक्स के बाद अब प्रशासन कालीदास मार्ग पर स्थित मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बेशकिमती भूमि के रिकार्ड खंगालने में जुट गया है । बुधवार को तहसीलदार नारायण नांदेड़ा ने स्थल अवलोकन किया और पूरे रिकार्ड को जांचने की बात कही । जबकि भूमि की कब्जेधारी अशोक सेनी ने इस बेशकिमती भूमि पर अपना मालिकाना हक बताया है ।
बरसों से कालीदास मार्ग पर शहर कोतवाली के सामने स्थित भूमि पर मप्र राज्य सड़क परिवहन का डिपो संचालित होता था माना जा रहा है कि यह भूमि डिपो की ही थी जिस पर अशोक सैनी ने अपना मालिकाना हक बताया था, मामला माननीय न्यायालय तक पहुॅचा जहां लोवर और सेशन न्यायालय से अशोक सैनी के पक्ष में फैसला भी आया लेकिन बाद में परिवहन विभाग ने इस फैसले के विरुध्द उच्च न्यायालय मेंअपील की जहां अभी भी यह मामला विचाराधीन है । उधर अशोक सैनी ने पूरी भूमि पर अपना मालिकाना हक बताते हुए अपने कब्जे का बोर्ड भी वहां लगा दिया । उधर इस बेशकिमती भूमि को लेकर किसी ने जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराया जिसके बाद आज तहसीलदार नारायण नांदेड़ा मौके पर पहुॅचे और पूरी भूमि का अवलोकन किया और अपने अधिनस्थ राजस्व अमले को पूरी भूमि के रिकार्ड खंगालने के आदेश दिये ।
- कोतवाली थाने के सामने मप्र सड़क परिवहन निगम डिपो की भूमि है जिसे आज देखा है, इस भूमि का रिकार्ड खंगाल रहे है यदि भूमि शासकीय पाई जाती है तो इसे मुक्त कराकर शहर की पार्किंग या थाने के उपयोग में इस भूमि को लिया जायेगा ।
नारायण नांदेड़ा, तहसीलदार
- राज्य परिवहन डिपो की जमीन फकीरचंद दयाराम के नाम सारे रिकार्ड में है । परिवहन डिपो 1937 से हमारा किरायेदार है । लोवर और सेशन न्यायालय से हमारे पक्ष मेंफैसला हो चुका है । परिवहन विभाग ने उच्च न्यायालय में अपील की है अभी सारी भूमि हमारे कब्जे में है वहां पर हमारा बोर्ड भी लगा हुआ है । पूर्व में यह जमीन हमारे दादाजी दयारामजी के नाम थी उनकी मृत्यु उपरांत हमारे पिताजी फकीरचंदजी सैनी के नाम रिकार्ड में दर्ज है । नगर पालिका में सारे  टेक्स भी हमारे द्वारा जमा किये जाते है ।
अशोक सैनी, जमीन मालिक


Chania