Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

सांसद ने रेलवे इंजिनियरों के साथ मिड इंडिया फाटक पर बनने वाले अंडरब्रिज का निरीक्षण किया
मंदसौर निप्र ।  सांसद सुधीर गुप्ता ने रेलवे व नगर पालिका के इंजिनियरों के साथ मिड इंडिया फाटक पर बनने वाले अंडरब्रिज का निरीक्षण किया और विस्तृत चर्चा की। रेलवे के वरिष्ठ मंडल इंजिनियर एस. डी. मीणा द्वारा सांसद सुधीर गुप्ता को बनने वाले अंडरब्रिज की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सांसद गुप्ता ने कई गंभीर विषयों जैसे पानी की निकासी, लंबाई-चौडाई आदि को लेकर नगर पालिका इंजिनियर बी.बी. गुप्ता से और रेलवे के इंजिनियरों से चर्चा की।
उन्होने गीताभवन अंडरब्रिज में पानी के भराव और उसकी निकासी को लेकर प्रश्न किया और कहा कि रेलवे का डिजाईन एक निश्चित अनुपात में होता है और वहां पर पानी के भराव को निकासी का कार्य नगर पालिका द्वारा करना होता है। चूंकि गीताभवन रेलवे फाटक पर पम्पींग होने के बाद भी पानी भर जाता है। इसलिए मिड इंडिया अंडरब्रिज पर पानी की निकासी को नगर पालिका सुनिश्चित करें।  उन्होने नपा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंडरब्रिज में किसी प्रकार की कोई नहीं रहे। अंडरब्रिज को लेकर वरिष्ठ मंडल इंजिनियर एस. डी. मीणा ने बताया कि करीब 7 करोड़ से अधिक की राशि में यह अंडरब्रिज बनकर तैयार होगा। करीब 170 मीटर का यह अंडरब्रिज होगा। इसकी हाईट 3.2 मीटर तो इसमें लगने वाले बॉक्स की चौड़ाई 5.5 मीटर होगी और कुल 11 मीटर चौड़ा अंडरब्रिज बनेगा। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि यह संसदीय क्षेत्र में रेलवे का स्वर्णिम काल है। शहर में ही दो ओवर व एक अंडरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं विद्युतीकरण और दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इनके निर्माण से लाखों नागरिकों को सुविधा मिलेगी। वहीं तेजी से रेलवे स्टेशनों का भी विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण हो रहा है। इस दौरान रेलवे सांसद प्रतिनिधी राजदीप परवाल, पार्षद प्रतिनिधी आशीष गौड़, मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत, अजय आसेरी, जीवन शर्मा, राजेश नामदेव सहित नपा व रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।

Chania