Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने
मंदसौर में नही है कोरोना पॉजिटिव लेकिन जागरुक रहें
आप भी बनिये कोरोना की चैन तोड़ने में  सहभागी, भीलवाड़ा से आई महिला आईसोलेशन में 

मंदसौर निप्र । शनिवार को मंदसौर में भीलवाड़ा से आई एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर चली लेकिन सच्चाई यह है कि यह कोरी अफवाह थी, मंदसौर में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नही है लेकिन इससे बचने के लिये जागरुकता की आवश्यकता है । भीलवाड़ा से आई महिला को फिलहाल आईसोलेशन में रखा गया है । इसके साथ ही ऐहतियातन शनिवार की शाम से शहर के बाजार व्यापारी संघ के आहृवान पर बंद कर दिये गये । आज 22 मार्च रविवार को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आहृवान पर सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक पूरी तरह जनता कर्फ्यू रहेगा । नागरिक इसमें शामिल होकर कोरोना की चैन को तोड़ने में सहभागी बने, पूरे समय अपने घर पर ही रहे और शाम 5 बजे अपने घर के खिड़की दरवाजों पर खड़े होकर चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और मिडियाकर्मियों का ताली या ध्वनि कर आभार व्यक्त करें ।
मंदसौर जिले के समीपस्थ राजस्थान के भीलवाड़ा और प्रतापगढ़ में कोरोना के संदिग्ध पाये जाने के बाद मंदसौरवासियों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक था ःयोंकि पिछले दो -तीन दिनों में कई लोग राजस्थान से मंदसौर आये भी है और यहां से राजस्थान की ओर भी गये है । ऐसी ही एक महिला के भीलवाड़ा से मंदसौर आने पर उसे कोरोना पॉजिटिव होने की खबर चल पड़ी जिसके चलते पूरे शहर में एक भय और डर का माहौल बन गया था लेकिन थोड़ी ही देर में सब कुछ साफ हो गया कि यह केवल अफवाह मात्र थी । भीलवाड़ा से आई महिला को कोरोना नही है उसे केवल ऐहतियातन आईसोलेशन किया गया है । इसके बाद प्रशासन ने पूरे शहर में एलाउंस कराया और कहा कि भीलवाड़ा या राजस्थान की ओर से कोई भी परिजन आया हो तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग को इत्तला करें ताकि उसकी जांच की जा सके । इसके साथ ही मंदसौरवासियों ने कोरोना को भगाने का संकल्प लिया और व्यापारी संघ ने 21 मार्च शनिवार की शाम 5 बजे से ही व्यापार व्यवसाय पूरी तरह से प्रशासन के आगामी आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया । इसी के तहत शाम 5 बजते ही व्यापारी संध के प्रतिनिधि बाजार में निकले और व्यापारियों से अपना व्यापार व्यवसाय देशहित और स्वयं के हित में बंद करने का आग्रह किया जिसके बाद धीरे -धीरे बाजार बंद होने लगे थे ।  सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल रिछावरा और सचिव उमेश पारिख ने बताया कि सराफा व्यापारी एसो. द्वारा रविवार से मंगलवार तक अपना कारोबार बंद रखा जायेगा इसी तरह मोबाईल एसो. ने शनिवार की सुबह से ही अपना कारोबार पूरी तरह से बंद कर दिया था । आबकारी विभाग ने जिले में चलने वाले बार ओर आहाते भी पूरी तरह से बंद करा दिये । शनिवार की सुबह ही महाराष्ट्र से राजस्थान होते हुए तीर्थयात्रियों की बस भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन हेतु मंदसौर पहुॅची थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने उन्हें यहां रुकने की अनुमति नही दी इसके बाद वे भूतभावन के दर्शन किये बिना ही वापस चले गये ।
राजस्थान की सीमा सील
कोरोना से बचाव के लिये कलेःटर मनोज पुष्प ने राजस्थान की सीमाओं को पूरी तरह से सील करने के निर्देश दिये जिसके बाद राजस्थान से मंदसौर जिले की तरफ राजस्थान के प्रतापगढ़, झालावाड़ ओर भीलवाड़ा की ओर से आने वाला कोई भी व्यक्ति प्रवेश नही कर पायेगा । इससे पहले राजस्थान की ओर से आने वाले लोगो की जांच की जा रही थी लेकिन कलेःटर के आदेश के बाद राजस्थान से आने वाला परिवहन पूरी तरह से रोक दिया गया ।
पशुपतिनाथ, नालछा माता सहित सभी मंदिरों में बंद हुआ भक्तों का प्रवेश
ऐहतियातन दशपुर के राजाधिराज भगवान पशुपतिनाथ, नालछा माता, तलाईवाले बालाजी मंदिर, गोवर्धननाथ मंदिर, श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर, खाटू श्याम मंदिर सहित सभी मंदिर 31 मार्च तक श्रध्दालूओं के लिये बंद कर दिये गये । केवल पुजारी पूजा अर्चना करेंगे । इसके साथ ही कई मंदिरों में सौश्यल मिडिया के माध्यम से दर्शन की व्यवस्था प्रारंभ की गई जिससे श्रध्दालू अपने धर बैठे ही भगवान के दर्शन कर सकेगे ।
हाईवे के ढाबे भी रहेंगे बंद
मंदसौर शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही हाईवे पर  संचालित होने वाले ढाबे रेस्टोरेंट और होटल को भी बंद करने का निर्णय संचालकों ने लिया और अपने निर्णय से प्रशासन को अवगत कराया । सभी संस्थान आगामी आदेश तक पूरी तरह से बंद रहेंगे ।
आज यात्री वाहन भी बंद
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आहृवान पर शनिवार रात 12 बजे से आज 22 मार्च रविवार की रात्रि 12 बजे तक यात्रीवाहन पूरी तरह से बंद रहेंगे  । इसके लिये समस्त यात्री वाहन संचालकों, वाहन स्वामियों, बसऑपरेटरों को निर्देशित किया गया है कि वे  जनसामान्य की सुरक्षा हेतु अपने वाहन 24 घंटे तक पूरी तरह बंद रखें ।
शासन के आदेश का उल्लंघन किया तो होगी कार्यवाही
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कलेःटर एवं जिला मजिस्ट्रेट मनोज पुष्प ने धारा 144 को प्रभावशील किया है । वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए यह अतिआवश्यक है कि उपरोक्तानुसार पूर्व में जारी आदेश का सख्ती से पालन किया जाये, आदेश का उल्लंघन करने पर दण्ड प्रक्रिया सहिंता की धारा 188 के साथ-साथ सेःशन 3 ऑफ इपिडेमिक एःट 1897 तथा भारतीय दण्ड विधान की धारा 269 मप्र लोक स्वास्थ्य अधि. 1949 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी ।
सांसद गुप्ता ने की अपील
कोरोना से बचने के लिये पर्याप्त दूरी रखें । जागरुकता बढ़ाएें और पूरी सावधानी के साथ कोरोना से बचाव करें । ...........
विधायक सिसौदिया ने की अपील
कोरोना वायरस के बढ़ते फैलाव को रोकने के लिये विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन के जनता कर्फ्यू का आहृवान किया है । यह जनता कफर्यू कोरोना वायरस की बढ़ती चेन को रोकने में मील का पत्थर साबित होगा इसलिये सभी नागरिक इस जनता कर्फ्यू का पालन करें और कोरोना के प्रति पुरी सावधानी बरतें, भीड़भाड़ ना करे, लगातार अपने हाथ धोते रहे और यदि कोई संक्रमित व्यक्ति हो तो उसे तत्काल अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था करें । कोरोना से बचने के लिये हर व्यक्ति की सजगता आवश्यक है इसलिये पूरी सावधानी के साथ इस संक्रामक रोग से मुकाबला करें ।
किन्नर गुरु ने भी की अपील
किन्नर गुरु अनिता दीदी ने भी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिये सावधानी बरते, बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहन नही निकले । बार-बार हाथ धोऐ और मास्क लगाये । ईश्वर से किन्नर समाज प्रार्थना करता है कि जल्द से जल्द इस बिमारी से निजात दिलाये और नागरिकों की  रक्षा करें ।
स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण परामर्श
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि मास्क सभी व्यक्तियों को लगाना आवश्यक नही है बल्कि मास्क का उपयोग केवल वही व्यक्ति करें जो संक्रमित है या संक्रमित व्यक्ति के परिजन है अथवा ऐसे व्यक्ति जो भीड़भाड़ में काम करते है । जहां तक हो सके भीड़भाड़ से दूर रहे ताकि मास्क की आवश्यकता नही पड़े । इसके साथ ही सभी व्यक्तियों का सेनेटाईजर इस्तेमाल करने की जरुरत नही है सामान्य व्यक्ति साबुन पानी से अच्छे से हाथ धो सकते है और यह सभी घरों में सामान्यतः उपलब्ध है । चिकित्सकों के लिये सेनेटाईजर जरुरी है ःयोंकि वे बार-बार हाथ नही  धो सकते है । अगर वे बार-बार हाथ धोऐगे तो समय ज्यादा लगेगा और वे ज्यादा मरीजों को नही देख पायेंगे । आम नागरिक घबराये नही सतर्कता और जरुरी सावधानी बरतने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है ।
Chania