Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

    आज 44 मामले सामने आए, महाराष्ट्र में 13, राजस्थान में 6 नए संक्रमित मिले
नई दिल्ली । कोरोनावायरस का संक्रमण देश में गंभीर होता जा रहा है। देश में शनिवार को ही 49 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 13 नए संक्रमित महाराष्ट्र में मिले हैं। अब राज्य में 64 और देशभर में 301 संक्रमित हैं। हालांकि, इनमें 269 अस्पताल में भर्ती हैं, 23 ठीक हो चुके हैं और चार की मौत हुई है। उधर, दिल्ली मेट्रो सोमवार को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बंद रहेगी। सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं फिर 4 बजे शुरू होगी और रात के 8 बजे तक जारी रहेगी।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी चार मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद जबलपुर और सिवनी को दो दिन और नरसिंहपुर को 14 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। इस बीच, बेंगलुरु से दिल्ली जा रही राजधानी एःसप्रेस में मेंडेटरी क्वारैंटाइन स्टैंप वाले दो यात्री सफर करते मिले। उन्हें तुरंत ट्रेन से उतारकर पूरे कोच को सैनिटाइज किया गया।
प्रदेश में कोरोना की दस्तक के बाद
 नरसिंहपुर 14 और जबलपुर-सिवनी 2 दिन के लिए लॉकडाउन
भोपाल निप्र।  मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 4 संक्रमित मिले। इनमें सराफा व्यापारी और उनके परिवार के 2 लोग शामिल हैं, जो हाल ही में दुबई से मुंबई आए थे। रेल मंत्रालय के मुताबिक, तीनों लोग मुबंई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद गोदान एःसप्रेस से जबलपुर लौटे थे। विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने के आरोप में इनके खिलाफ शनिवार को केस दर्ज किया गया। इसके अलावा चौथा मरीज स्विट्जरलैंड से लौटा है। सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
जबलपुर में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में है। जबलपुर और इससे सटे सिवनी जिले को एहतियातन 2 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है। वहीं, नरसिंहपुर भी 14 दिन यानी 5 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। सतना में उत्तर प्रदेश से लगी सीमा सील की गई है। चारों जिलों में उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जो यहां के मूल निवासी हैं। अधिकारी उन लोगों की सूची तैयार करने में जुटे हैं, जो कोरोना मरीजों के संपर्क में आए हैं। वहीं, 18 मार्च को दुबई से शिवपुरी लौटे एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग कराई गई है। वह सर्दी और खांसी से पीड़ित है।
भीलवाड़ा बंद, सड़कों पर निकले युवक तो पड़े पुलिस के डंडे
       डॉःटर-कंपाउंडर जिस अस्पताल में काम करते थे, वहां करीब 6 हजार लोग इलाज के लिए पहुंचे थे
भीलवाड़ा निप्र ।राजस्थान में कोरोनावायरस पॉजिटिव के 23 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 11 केस भीलवाड़ा में सामने आए हैं। इनमें 6 शुक्रवार को और 5 शनिवार को सामने आए। भीलवाड़ा में संक्रमण के बाद सब बंद करवा दिया गया है। वहीं पुलिसदल भी बड़ी संख्या में सड़कों पर मौजूद रहा। इस दौरान घर से बाहर निकले कुछ युवकों को पुलिस के डंडे भी खाने पड़े।
भीलवाड़ा में संक्रमित पाए गए डॉःटर-कंपाउंडर जिस अस्पताल में काम करते थे, वहां करीब 6 हजार लोगों के पहुंचने की जानकारी मिली है। इन स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके बाद भीलवाड़ा जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। शहर में कुल 13 स्थानों पर 400 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। हालांकि, अब तक 10 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है।
संक्रमित डॉःटर के घर सऊदी से आए थे मेहमान
प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया है कि संक्रमित डॉःटरों में से एक के घर कुछ दिन पहले सऊदी अरब से कुछ लोग आए थे, उन्हीं की वजह से वह कोरोना की चपेट में आया। फिर उसने साथी डॉःटरों को भी संक्रमित कर दिया। इसका नतीजा हुआ कि सऊदी अरब से आए गेस्ट के साथ रहा डॉःटर संक्रमित हुआ और उसकी अनदेखी पूरे शहर को भारी खतरे में डाल दिया।
भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने लोगों से घर में ही रहने को कहा है। प्रशासन ने लोगों से कहा है- दैनिक जरूरतों का सामान लेने के लिए सुबह 7-10 और शाम को 5-7 बजे के बीच ही घर से बाहर निकलें। जिले में सभी प्रकार के वाहनों के परिवहन पर भी रोक लगा दी गई है। जिसके चलते शनिवार सुबह 7 से 10 बजे के बीच सब्जी मंडियों में लोगों की काफी भीड़ देखने के लिए मिली। लोग कई दिनों का सामान एक साथ ले गए। वहीं 10 बजे बाद मंडियां सुनसान हो गईं।
स्टेज-3 का मतलब एक से दूसरे में संक्रमण फैलता है
जब वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन में पहुंच जाता है, तो बहुत बड़ा क्षेत्र इससे प्रभावित होता है। इस स्टेज में यह बीमारी देश के अंदर मौजूद संक्रमित लोगों से यहीं के दूसरे लोगों में फैलने लगती है। इससे स्थिति खतरनाक भी बन सकती है। इस स्टेज में टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए लोग यह नहीं जानते हैं कि उनमें वायरस कहां से आया है। इटली और स्पेन अभी इसी चरण में हैं। देश में अब तक जो कोरोना पॉजिटिव के मामले आए हैं, उनमें विदेशी पर्यटक या एनआरआई हैं, लेकिन अकेला भीलवाड़ा ऐसा शहर है जहां पर डॉःटर व नर्सिंग स्टाफ पॉजिटिव मिले हैं।
Chania