Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश


यह महामारी से जिंदगी बचाने की जंग है, इसलिए देश को तैयार रहना चाहिए कि 'जनता कर्फ्यू' को आगे भी बढ़ाना पड़ सकता है। महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस के संक्रमण ने देश-दुनिया में जैसी भयावह परिस्थितियां पैदा कर दी हैं, उनसे बचने के लिए हर किसी को बिना समय गंवाए चेत जाना चाहिए। इस महामारी से तभी लड़ा और बचा जा सकता है, जब हर कोई उसमें अपना सहयोग दे और ऐसा करते समय बेहद सतर्क रहे- कुछ वैसे ही जैसे युद्ध के समय हमारे सैनिक रहते हैं। न डरना है और न डराना है, लेकिन सतर्कता में कोई कमी भी नहीं आने देनी है।
थोड़ी-सी भी लापरवाही कैसे घातक नतीजे दे सकती है, इसका उदाहरण इटली है। वहां हालात बेकाबू से हुए जा रहे हैं। भारत को बेकाबू हालात वाले दौर से बचना ही होगा और ऐसा तब होगा, जब सामाजिक रूप से अलग-थलग रहने के लिए हर किसी की ओर से हरसंभव कोशिश की जाएगी। इसी कोशिश को बल देने के लिए ही 'जनता कर्फ्यू की पहल की गई है। इसमें हर भारतीय को योगदान देना अपना नैतिक धर्म समझना होगा, क्योंकि इसके अलावा और कोई उपाय भी नहीं। चूंकि यह जिंदगी बचाने की जंग है, इसलिए देश को इसके लिए भी तैयार रहना चाहिए कि जनता कर्फ्यू को आगे भी बढ़ाना पड़ सकता है।
कोरोना वायरस से उपजी कोविड-19 नामक महामारी ने किसी एक समुदाय और देश ही नहीं, एक तरह से पूरी मानव जाति को एक ऐसे बड़े खतरे के सामने ला खड़ा किया है, जिससे बचने में यदि कुछ कारगर हो सकता है तो यही कि हर कोई औरों से अलग-थलग रहना सीखे और इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर अतिरिक्त सतर्क भी रहे। इसके लिए संयम और अनुशासन का पाठ हर क्षण-हर दिन पढ़ना होगा। हमें केवल अपनी और अपनों की ही परवाह नहीं करनी है, बल्कि इस पर भी निगाह रखनी है कि दूसरे लोग सावधानी बरतने से इन्कार तो नहीं कर रहे हैं?
शासन-प्रशासन के साथ आम लोगों को भी उन्हें लेकर सावधान रहना चाहिए, जो हाल में विदेश से लौटे हैं। हर किसी को इसकी चिंता करनी चाहिए कि ऐसे लोग स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यक प्रक्रिया का पालन करें। किसी को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि यह बीमारी उसे नहीं होगी। आखिर यह एक तथ्य है कि चंद दिनों के अंदर अपने देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तीन सौ के आंकड़े को पार कर गई और जो लोग निगरानी में हैं, उनकी भी संख्या बढ़ती जा रही है। नि:संदेह परिस्थितियां विकट हैं, लेकिन हौसला बनाए रखना है और इस संकल्प से लैस भी रहना है कि हम सबके सहयोग से जिंदगी बचाने की यह जंग जीतकर रहेंगे।
Chania