Tuesday, April 23rd, 2024 Login Here
मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व*

 प्रातः 7 बजे तक थोक 9 बजे तक रिटेल  सब्जी बिकेगी


 लॉक डाउन का पालन नही किया तो होगी कानूनी कार्यवाही, किराना व्यापारी दुकान पर भीड़ करने बजाय घर पहुचाएंगे सामान,हर कार्य मे बनाए व्यक्तिगत दूरी

मंदसौर 23 मार्च 20/ कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिले में 25 मार्च रात्रि 12 बजे तक लॉक डाउन की स्थिति निर्मित की गई है। इस स्थिति में आम व्यक्तियों की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रातः 7 बजे तक थोक सब्जी विक्रेता सब्जियों का क्रय विक्रय कर सकेंगे। साथ ही प्रातः 8 बजे तक दूध के साथ - साथ किराना दुकान वाले भी किराना विक्रय कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रातः 9 बजे तक खुदरा सब्जी विक्रेता सब्जियों का क्रय विक्रय कर सकेंगे। लेकिन समस्त कार्य को करते हुए इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा कि सोशल डिस्टेंसिंग रखा जायेगा एवं व्यक्तियों के बीच में दूरी बनी रहे। साथ ही भीड़ भाड़ में इकट्ठे नहीं होने दिए जाएगे, कोई भी भीड़ भाड़ बढ़ाने की कोशिश करेगा तो कानूनी कार्यवाही की जागी। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि लॉक डाउन का उल्लंघन ना हो, लोक डाउन का अक्षरसः पालन करे।
पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने बताया कि कोरोना गंभीर बीमारी है इसकी गंभीरता को समझें और लॉक डाउन काउनका पालन करें दूध सब्जी किराना सब कुछ प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है इसलिए जनता घबराए नहीं। किराना सामान व्यापारी फोन पर आर्डर लेकर घर पहुंचाएं ताकि दुकान पर भीड़ नहीं हो
इसके अलावा नागरिक जो भी सामान ला रहे हैं उन्हें अच्छी तरह से धोकर ही इस्तेमाल करें दूध की थैली है तो थैली धोएं, सब्जी और अन्य सामग्री धोने के बाद ही उपयोग करें कोरोना के बचाव में सावधानी सबसे जरूरी है।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभय डोसी ने बताया कि आवश्यक सामग्री वितरण हेतू त्रीस्तरीय व्यवस्था की गई है।
1.थोक विक्रेता निर्माताओ से मन्दसौर से बाहर से माल मंगवा सकते है ।आने वाले ट्रक वाले व ड्राइवर पूरी सेनेटाइजेशन की व्यवस्था के साथ आये।ट्रक खाली करते समय भीड़ न हो व ट्रैफिक जाम न हो इसका ध्यान रखे।
  2.  सभी रिटेल विक्रेता अपने आर्डर फोनसे थोक विक्रेता को लिखवाएंगे व थोक विक्रेता अपने साधन से रिटेल वालो के यंहा माल भिजवाएंगे। उन पर आवश्यक सामग्री वितरण के लिए ऐसा स्टिकर हो।
  3. रिटेल उपभोक्ताअपने आसपास के ग्राहकों से फोन पर आर्डर लेकर उनके घर भिजवायेगा।
   सुबह दूध सब्जी के वितरण के समय सुबह 7 से 9 बजे तक मोहल्ले वाली अपनी दुकान से विक्रय कर सकते है लेकिन दुकान पर भीड़ न हो व आप स्वंय व ग्राहक मास्क पहने हुए हो।
 डोसी ने कहा उपरोक्त व्यवस्था ग्राहकों को आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो इसलिए कि गई है। इसलिये
 निर्धारित व्यवस्थाओ का पूर्ण ध्यान रखे।हमे सुरक्षित रहना है परिवार ग्राहक व अपने नगर के हित में स्व विवेक से पालन करे।प्रशासन को सहयोग करे व सुविधाओं का दुरूप्रयोग न करे।
Chania