Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

सामाजिक संगठनों ने कराया भोजन,प्रशासन ने की गांव तक भिजवाने की व्यवस्था
मंदसौर देश में लाख डाउन का शुक्रवार को तीसरा दिन था काम धंधा सब ठप हो गया पेट पालने के लिए अपने गांव से शहर आए मजदूरों के पास अब वहां रुकने की कोई वजह नहीं बची बस ट¬ेन सब बंद है मजबूरी में मजदूर परिवार के साथ पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने गांव के लिए निकल पड़े शुक्रवार को मंदसौर में ऐसे ही जब थे दिखाई दिए जिनके पास पैसे नहीं है खाना नहीं है पेट पालने के लिए शहर आए थे और भूखे ही गांव वापस लौटना पड़ रहा है गांव लौट रहे इन मजदूरों पर संक्रमण का खतरा बरकरार है लेकिन मंदसौर वासियों ने इंसानियत दिखाई इंसानियत के इसी रिश्ते के चलते सामाजिक संगठनों ने इन्हें भोजन कराया और पुलिस व प्रशासन ने इन जरूरतमंदों की मदद के लिए हर जरूरी कोशिश की शासन को अवगत कराया और इन्हें इनके गांव तक भिजवाने के लिए वाहन की व्यवस्था की संक्रमण से बचने के लिए इन्हें समझाइश दी मास्क लगाकर रखें लगातार हाथ धोते रहेंस
कोरोना महामारी का भय और ऊपर से काम धंधा छूट गया ऐसे में यह मजदूर शहर में ःया करते जब ट¬ेन और बस ए सब बंद हो गई तो घबराहट और पेट की चिंता के बीच यह पैदल ही चल पड़े अपने गांव की ओर इनमें से कोई मंदसौर जिले का ही रहने वाला था तो कईयों को झाबुआ तक जाना था कोई ट¬ेन की पटरी के सहारे सहारे मंदसौर तक पहुंच गया तो कोई हाईवे के रास्ते मंदसौर तक पहुंचा मंदसौर में जब इतने लोग एक साथ दिखाई दिए तो खबर नवी सोने जानकारी ली तो आश्चर्यचकित हो गए यह मजदूर अहमदाबाद से मंदसौर का सफर पैदल ही तय कर यहां तक आ गए पूछा तो पता लगा खाना ही नहीं खाया ऐसे में तत्काल उनके भोजन की व्यवस्था की प्रशासन को अवगत कराया और उसके बाद शुरू हुई इन्हें इनके गांव भिजवाने की कवायद।
शासन ने दिए व्यवस्था के निर्देश
देश के अन्य राज्यो एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से कई नागरिक अपने निवास पर जाने के लिए पैदल या अन्य किसी साधन से यात्रा कर रहे है ऐसे समस्त नागरिक यदि जिले की सीमा से होकर गुजरते है तो उनके लिए आवश्यकक व्यवस्थाएें सुनिश्चित करने के निर्देश मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग के प्रमुख सचिव एस एन मिश्रा ने संभाग के सभी आयुक्त और सभी जिलो के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दिए है ।
आदेश में कहा गया कि ऐसे समस्त नागरिको के बारे में नाम पता इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर भोजन और पेयजल की व्यवस्था की जाऐ । नागरिक जिस जिले और राज्य के निवासी है वहां के कलेक्टर से दुरभाष से सम्पर्क कर उन्हें इनके बारे में अवगत कराया जाऐ और वाहन से उन्हें उनके गंतव्य तक भिजवाया जाऐ । इस कार्य के लिए यदि किसी भी प्रकार के वित्तीय सहयोग की आवश्यकता होगी तो वह राज्य शासन उपलब्ध कराएगा ।
खराब हुई मिठाई और नमकीन को नष्ट कराया
लॉक डाउन के चलते बिते एक हफ्ते से जिले में मिठाई और नमकीन की दुकान भी पुरी तरह से बंद है ऐसे में कलेक्टर मनोज पुष्प के अादेश के बाद सीएमओ सविता प्रधान, नगर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह सोलंकी, तहसीलदार नारायण नांदेड़ा की मौजुदगी में अमले ने मिठाई और नमकीन की दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानों में रखी बासी मिठाई और नमकीन को नष्ट कराया । उन्होने दुकानदारों से स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी दुकानदार बासी मिठाई या नमकीन का विक्रय किसी भी स्थिति में नही करे क्योंकि यह मिठाई और नमकीन मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकती है ।
पुरे शहर में पुलिस ने की बेरिकेटिंग, किसी को भी निकलने की इजाजत नही
शहर में कई युवा बेवजह लॉक डाउन को तोड़कर शहर में भ्रमण कर रहे है बार-बार समझाने के बाद भी ये समाज के दुश्मन मानने को तैयार नही है ऐसे में शुक्रवार को पुलिस ने पुरे मंदसौर शहर में और जिले के ग्रामीण अंचलो में भी सघन बेरिकेटिंग कर रास्तो को बंद कर दिया । खानपुरा से मण्डी गेट आने वाले रास्ते, घंटाघर से कालीदास मार्ग की और जाने वाले रास्ते, आगे गांधी चौराहा, सरकारी बाजार रोड़ सहित शहर के कई क्षेत्रो में पुरी तहर से बेरिकेटिंग कर रास्तो को बंद कर दिया गया । इन रास्तो से केवल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आपात कालीन व्यवस्थाओं में लगे स्वास्थ्य अमले , सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी , प्रशासन, मिडियाकर्मियों और अन्य केवल उन व्यक्तियों को निकलने की अनुमति है जो इस संक्रमण के खिलाफ जंग में मैदानी स्तर पर काम कर रहे है । हालांकि इस बेरिकेटिंग को भी कई लोगों ने तोड़ने की कोशिश की । कई युवा ऐसे थे जो खुद ही बेरिकेटिंग हटाकर आवागमन कर रहे थे । जिन्हें बाद में पुलिस ने समझाया भी और सख्त कार्यवाही की हिदायत भी दी ।
कोरोना संबंधित जानकारी के लिए कंट¬ोल रूम 24 घंटे चालू
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि कोरोना वायरस संबंधित जानकारी हेतु डाईट परिसर में कंट¬ोल रूम स्थापित किया गया है । जिसमें दुरभाष (स्वास्थ्य हेल्पलाईन) 07422-255596, 07422-255203, 07422-255033 नम्बर स्थापित किया गया है । इसके साथ ही टोल फ्री नम्बर 104 एवं 181 के साथ जिला स्तर पर वाट्सअप के माध्यम से निदान हेतु विशेष नम्बर जारी किया गया है जिसका नम्बर 8889788304 है नागरिक इस नम्बर पर वाट्सअप के माध्यम से कोरोना वायरस संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है । किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्या है तो इन टोल फ्री नम्बर पर कॉल लगाकर तुरंत सम्पर्क करें तथा समस्या का घर बैठे समाधान करें ।
कोटा से शामगढ़ पहुंचे पैदल मजदुर
कोटा से पटरियों के रास्ते कई पैदल मजदुर परिवार पैदल-पैदल शामगढ़ तक पहुंच गए जहां प्रशासन को जानकारी मिलते ही डिप्टी कलेक्टर संदीप शिवा ने इन सभी मजदुरो के शासन के निर्देशाानुसार नाम पते नोट किए, इनके भोजन की व्यवस्था की और इन्हें मेघनगर, रतलाम की और भेजे जाने की व्यवस्था की गई इसके अलावा शामगढ़ से करीब 8 किलोमीटर दूर आंकलीदिवान में भी करीब 25 मजदुर थे जिन्हें छिंदवाड़ा जाना था प्रशासन ने उनकी भी व्यवस्था करवाई ।
बांसवाड़ा, झाबुआ के मजदुरों की भी हुई मदद
सड़क के रास्ते पैदल-पैदल बांसवाड़ा और झाबुआ जाने के लिए कई मजदुर मल्हारगढ़ तक पहुंचे, गुजरात की और से आ रहे इन मजदुरो का स्थानीय प्रशासनिक टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य परीक्षण किया, इनके भोजन इत्यादि की व्यवस्था की कुछ देर के लिए इन्हे उत्कृष्ट स्कूल के मैदान में ठहराया जहां राष्ट¬ीय स्वयं सेवक संघ ने इनके भोजन और इन्हे गंतव्य तक छोड़ने का जिम्मा लिया । इस दौरान वहां मल्हारगढ़ तहसीलदार श्रीमती प्रिती भिसे, नायब तहसीलदार राकेश यादव, नगर परिषद के राजस्व निरीक्षण राजेश सांवरिया सहित मिडियाकर्मी भी पहुंचे ।
मंदसौर आऐ मजदुरो की भी प्रशासन ने कराई व्यवस्था
मंदसौर शहर में भी कई मजदुर पैदल-पैदल पहुंचे जिन्हें अपने गांव तक जाना था बाहर से पैदल चलकर आने वाले इन नागरिको को महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड पर तहसीलदार नारायण नांदेड़ा, सीएसपी नरेन्द्र सोलंकी ने रोका और पुछताछ की । उनके भोजन इत्यादि की व्यवस्था कर 16 मजदुर जिनें महिला, पुरूष व बच्चे भी शामिल थे उन्हें वाहन से अपने गंतव्य तक भिजवाया गया ।
गैस एजेन्सी के कर्मचारी बिना सुरक्षा इंतजाम के कर रहे थे वितरण
प्रशासन ने गैस एजेन्सी के संचालको को उपभोक्ताओं के घर-घर तक गैस वितरण किए जाने के निर्देश दिए जिसके बाद गैस एजेन्सी के कर्मचारी गैस सिलेण्डर की सप्लाय घर-घर तक कर रहे है लेकिन बिना सुरक्षा इंतजामो के आज मंदसौर जिले के कई ग्रामीण अंचल में इस तरह के कर्मचारी दिखे जिनके पास न मास्क थे और ना ही सेनेटाईजर की व्यवस्था थी । ऐसे में ये इनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है ।
सब्जी और दुध के बहाने आज भी कई लोग घुमे शहर में
पुलिस प्रशासन ने बेवजह घुमने वालो पर सख्ती की तो लोगों ने नया तरीका ढुंढ निकाला वे दुध और सब्जी के बहाने शहर में घुम रहे थे, कोई सब्जी की थैली लेकर निकला था तो कोई दुध का बर्तन जबकि प्रशासन ने ये सारी व्यवस्थाऐ घर-घर पहुंचाने की करा दी है बावजुद इसके लोग नही मान रहे और किसी ना किसी तरह शहर में निकल रहे है ।
बारिश में भिगते हुए भी निकले सब्जी और किराने की खरीददारी के लिए
शुक्रवार की सुबह बारिश हो रही थी बावजुद इसके लोग बारिश में भिगते हुए छाता लेकर निकले और दुध, किराना और सब्जी खरीदी जबकि प्रशासन  इन्हें घर-घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर चुका है बावजुद इसके लोग नही मान रहे और किसी ना किसी तरह बाजार में निकलने के बहाने ढुंढ रहे है । सदर बाजार और धानमण्डी सहित अन्य  क्षेत्रो में लोगों ने आज भी भीड़-भाड़ की  और सावधानी का भी ध्यान नही रखा । न किसी ने मास्क लगा रखा था और ना ही सेनेटाईजर इत्यादि की व्यवस्था थी और  ना ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा था ।
अति आवश्यक परिस्थितियों में जिले से बाहर जाने के लिए लेना होगी अनुमति
कोरोना वायरस के चलते पुरे देश में लॉक डाउन है ऐसे में विशेष परिस्थिति या किसी अतिआवश्यक कार्य से मध्यप्रदेश के अंदर एक जिले से दूसरे जिले अथवा मध्यप्रदेश से बाहर के जिलो मे जाने की आवश्यकता हो तो इसके लिए कारण बताते हुए प्रशासन से अनुमति लेना होगी । कलेक्टर मनोज पुष्प ने इसके लिए अधिकारियो की नियुक्ति की है ।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि मध्यप्रदेश के अंदर एक जिले से दूसरे जिले तक अत्यावश्यक एवं विशेष परिस्थिति में यात्रा हेतु अनुमति देने के लिए उपखण्ड के सभी एसडीएम और कार्यपालिक मजिस्ट¬ेट को अधिकृत किया गया है । इसके अलावा मध्यप्रदेश के बाहर के जिलो में जाने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रोशनी पाटीदार को अधिकृत किया गया है । जाने वाले व्यक्ति को निर्धारित प्रारूप में आवेदन संबंधित अधिकारी को करना होगा । अधिकारीगण बाहर जाने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराएेंगे । परीक्षण के उपरांत चिकित्सक अनुमति प्रारूप पर अनुशंसा करेगे उसी के आधार पर बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।

Chania