Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने
अग्रवाल समाज व मानवता मिशन द्वारा एक हजार जरुरतमंद परिवारों मे खाद्यान सामग्री पहुचाई जायेगी

मंदसौर । अग्रवाल समाज देशी पंचायत मंदसौर एवं मानवता मिशन ट्रस्ट द्वारा समाजसेवी  श्री अनिल गुप्ता के सहयोग के उनके पुत्र स्वर्गीय श्री सचिन गुप्ता की स्मृति में आज रविवार को सरस्वती नगर कुस्ठ बस्ती ,उससे लगे हुए क्षेत्र एवं मुक्तिधाम के समीप की बस्ती में 200 परिवारों को घर-घर पहुंचकर खाद्य सामग्री पांच,पांच  किलो आटे के बैग नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री सुनील जैन महाबली एवं समाज के अध्यक्ष व मानवता मिशन ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में वितरित किए गए ।इस मौके पर समाजसेवी श्री अनिल गुप्ता,श्री योगेश गुप्ता, श्री गोपी अग्रवाल एवं आरती गुप्ता सहित अन्य नागरिक गण उपस्थित थे।
 नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री सुनील जैन महाबली ने कहा कि दुनिया में धन दौलत तो अनेक लोगों के पास है लेकिन अपने धन का सदुपयोग मानव सेवा में करने वाले बिरले ही होते है । गुप्ता परिवार ने अपने पुत्र की स्मृति मे अग्रवाल समाज एवं मानवता मिशन के माध्यम से मंदसौर शहर में निवासरत जरूरतमंद परिवारों के बीच में पहुंचकर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की जो अनूठी पहल प्रारंभ की गई है वह स्वागत योग्य है अन्य समाजों को भी अग्रवाल समाज से प्रेरणा लेना चाहिए। अग्रवाल समाज़ के अध्यक्ष भाई नरेन्द्र अग्रवाल बचपन से ही समाजिक धार्मिक ओर रचनात्मक कार्यो मे सक्रिय हैं ओर सदेव वे अनेक संगठनो के माध्यम से जरुरतमंद व्यक्ति की मदद करते आ रहे हैं ओर आज इस संकट के दौर मे भी उनके माध्यम से अग्रवाल समाज़ अग्रणी समाज के रुप मे मदद करने हेतु आगे आया है । मे नगर पालिका ओर मेरे वार्ड की ओर से अग्रवाल समाज़ को बहुत बहुत बधाई देता हू कि वह दिन दुखियो की सेवा मे हमेशा आगे रहता हैं ।
 समाज अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा से प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता आया है और इस संकट के दौर में भी समाज पीछे रहने वाला नहीं है समाज के भामाशाहों के माध्यम से जरूरतमंदों की हर आवश्यकता की पूर्ति की जावेगी। आचार्य श्री रामानुज जी की प्रेरणा से मानवता मिशन ट्रस्ट ओर श्री हरिकथा आयोजन समिति पिछ्ले आठ दिनो से विपदा की इस घड़ी मे मानव सेवा मे जुटा हुआ है । जरुरतमंद व्यक्तियो को घर घर पहुँच कर भोजन के पेकेट उप्लब्ध कराये जा रहे है ओर आज इसी श्रंखला में एक अभिनव शुरुआत घर घर खाद्य सामग्री पहुंचाने की गई है ।समाजसेवी श्री अनिल गुप्ता ने अपने पुत्र की स्मृति में सरस्वती नगर  कुष्ठ बस्ती में और आसपास के परिवारों में खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराकर मानव सेवा के रूप में एक बड़ा कार्य किया है इस प्रकार के कार्य समाज में प्रेरणादाई रहते हैं अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेना चाहिए ।अग्रवाल समाज मंदसौर में 1000 जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराएगा। समाजिक स्तर पर आज से पहल प्रारम्भ की गई हैं ।
श्री अग्रवाल ने कहां कि समाज में बहुत से एसे परिवार है जो वर्तमान स्थिति में संकट के दौर में है और उन सब की मदद करने का दायित्व हम सब का बनता है संकट के इस दौर में समाज के भामाशाह संकटमोचन की भूमिका में निभाए तभी यह संकट की स्थिति समाप्त हो सकेगी जो परिवार अति गरीब और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं उन परिवारों तक तो हमें पहुंचना ही है शासन ,प्रशासन और हर व्यक्ति पहुंच रहा है लेकिन हमारे अपने समाज के अनेक परिवार भी आज विषम परिस्थितियों में है ऐसे परिवारों को भी हमें चिन्हित करना होगा जो कि बीपीएल सुविधा में नहीं आते हैं उन परिवारों की भी हमें मदद करना होगी ।यदि सभी समाज अपने अपने स्तर पर अपने अपने समाज की चिंता कर लेंगे तो हर व्यक्ति इस संकट के दौर से उबर पाएगा ।कोरोना नामक बीमारी में हमें अपने घरों से बाहर नहीं निकलना है इस बात का भी सभी को विशेष ध्यान रखना चाहिए ।जो समाज के प्रमुख और गणमान्य जन सेवा कार्य में जुटे हैं हम सब का भी हमें आभार व्यक्त करना चाहिए।
समाजसेवी अनिल गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के इस दौर मे अनेक परिवारो के सामने रोजी रोटी का संकट बन गया,एसे सभी परिवारो की सामर्थ्यवान लोगो को मदद करना चाहिये। अग्रवाल समाज ओर मानवता मिशन ट्रस्ट सहित अनेक लोग ओर संगठन सेवा कार्यो मे जूटे हुए है, इन्ही सब लोगो से प्रेरणा लेते हुए मेने हमारे समाज के जागरुक अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल से चर्चा कर आज मेने अपने पुत्र सचिन की स्मृति 200 परिवारो मे सामग्री वितरित की है । ओर यह सेवा का कार्य सतत जारी रहेगा।
Chania