Friday, April 19th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

उपचार करने वाले चिकित्सक और पेरोमेडिकल स्टॉफ भी आईसोलेट
मंदसौर निप्र। बिती रात दशरथ नगर के रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत से दहशत का माहौल बन गया । मृतक को कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे हालांकि उनका उपचार करने वाले चिकित्सको के अनुसार मृतक को फेफड़े और हार्ट की भी समस्या थी इसलिए यह कहना मुश्किल है कि उन्हे कोरोना ही हो सकता है एहतियातन मृतक का सेम्पल कोरोना जांच के लिए भेजा गया और उनके पुत्र के दशरथ नगर स्थित निवास और पेतृक गांव पिपलिया कराड़िया को पुरी तरह  लॉक डाउन कर सेनेटाईज कराया गया । उनके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की गई और उपचार करने वाले तीन चिकित्सकों और चार पेरामेडिकल स्टॉफ को आईसोलेट किया गया ।
जानकारी के अनुसार ग्राम पिपलिया कराड़िया के रहने वाले 65 वर्षीय नाथुलाल पाटीदार की तबीयत खराब होने पर उन्हें उनके पुत्र मंदसौर दशरथ नगर स्थित निवास पर लाऐ, वहां से रात करीब 7 बजे सिध्दि विनायक हॉस्पीटल लेकर गए जहां चिकित्सक डॉ. राहुल सिंह सेंगर, डॉ. दिनेश पाटीदार  और डॉ. विनोद बोथरा की टीम ने उनका उपचार किया । बुजुर्ग को बुखार भी था, सर्दी और खासी भी थी ऐसे में चिकित्सको ने जिला अस्पताल को सूचित किया और कहा कि बुजुर्ग में कोविड-19 के लक्षण दिखाई दे रहे हे इसके तत्काल बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सिध्दि विनायक हॉस्पीटल पहुंची और वृध्द का ब्लड सेम्पल कोविड-19 की जांच के लिए लेकर लेब भेजा और वृध्द को मंदसौर से इंदौर के लिए रैफर कर दिया गया । लेकिन रास्ते में ही जावरा के निकट उनकी मौत हो गई । चिकित्सकों के अनुसार वृध्द के फेफड़े की दिक्कत थी उनकी बायपास सर्जरी भी हो चुकी है ऐसे में एकदम से यह कहना मुश्किल है कि उन्हें कोविड-19  के ही लक्षण है इस बारे में जांच रिपोर्ट अाने के बाद ही पता लग पाएगा ।
मृतक में कोविड-19 की पुष्टि नही हुई लेकिन फिर भी मंदसौर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तथा सिध्दि विनायक हॉस्पीटल ने पुरी एहतिहात बरती । मृतक के दशरथ नगर स्थित निवास और पेतृक गांव पिपलिया कराड़िया के निवास को पुरी तरह बंद किया गया । आसपास के पुरे इलाके को सेनेटाईज किया गया और उनके सम्पर्क में आने वाले हर व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच कर आइसोलेट किया गया । सिध्दि विनायक हॉस्पीटल ने भी वृध्द का उपचार करने वाले तीनो डॉक्टरो और पेरामेडिकल स्टॉफ के चार लोगों को आईसोलेट किया। हालांकि चिकित्सकों का स्पष्ट मानना है कि मृतक में जिस तरह के लक्षण थे उससे प्रारंभिक रूप से तो यही लग रहा है कि कोविड-19 नही होगा । उधर मृतक का अंतिम संस्कार भी कोविड - 19 के नियमानुसार ही किया गया । न अंतिम यात्रा निकाली गई और न ही परिजन इसमें सम्मिलित हो पाये ।
बुजुर्ग नाथुलाल के बारे में सिध्दि विनायक हॉस्पीटल से सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर सेम्पल लिया था जिसे जांच के लिए भेजा गया है । मृतक के फेफड़े कमजोर थे और अस्थमा सहित दुसरी शिकायते भी थी ऐसी स्थिति में कोरोना जल्दी अटैक करता है । अभी यह कहना मुश्किल है कि उन्हें कोरोना के लक्षण थे । जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा । फिलहाल एहतिहातन सारी सावधानियां बरती जा रही है ।
डॉ. अधीरकुमार मिश्रा, सिविल सर्जन जिला अस्पताल
बुजुर्ग हमारे यहां मंगलवार की शाम करीब 7 बजे आऐ थे तत्काल उनका एक्सरे किया,कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई दिए तो स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचित किया जिन्होने उनका सेम्पल लिया । प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें दो घंटे बाद ही इंदौर रैफर कर दिया गया था । इसके बाद उनका उपचार करने वाले तीन चिकित्सकों और चार पेरामेडिकल स्टॉफ को आईसोलेट किया गया है । हॉस्पीटल को पुरी तरह से सेनेटाईज कर सारी एहतिहात बरती गई है ।
निर्मल गंगवानी, प्रबंधक सिध्दि विनायक हॉस्पीटल  

Chania