Thursday, April 18th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

जिला अस्पताल में अब ओपीडी 9 बजे से 12 बजे तक खुली रहेगी
जनसारंगी/मंदसौर
कोरोना के मरीज यदि आते है तो उनके उपचार के लिये प्रशासन पूरी चाक चौबंद व्यवस्थाएें कर रहा है । नर्सेस ट­ेनिंग सेंटर को पहले ही कोविड सेंटर बनाया जा चुका है जहां चार बेड का वेंटिलेटर सहित आईसीयू भी तैयार हो चुका है ।किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये प्रशासन ने सिध्दी विनायक हॉस्पिटल का भी अधिग्रहण कर लिया है यहां कोविड सेंटर बनाया जा रहा है । इसके अलावा शहर के दूसरे अस्पतालों को भी अधिग्रहित करने की तैयारी की जा रही है । कलेक्टर मनोज पुष्प, सीओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता ने सीएमएचओ डॉ महेश मालवीय के साथ सिध्दी विनायक हॉस्पिटल का अवलोकन किया ।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि कोविड के मरीज यदि आते है तो पहले बनाये गये सेंटर के अलावा सिध्दी विनायक हॉस्पिटल में भी भर्ती किये जायेगे । हॉस्पिटल को कोविड सेंटर बनाये जाने की तैयारियां पूरी हो गई है । इसके अलावा हम शहर के कुछ और हॉस्पिटल भी अधिग्रहित कर रहे है कल तक इसकी पूरी विस्तार से सूची जारी करेंगे । कुछ हॉस्पिटल पुरी तरह केवल कोविड के लिये ही रहेंगे और कुछ में केवल सर्दी खांसी और कोविड  से संबंधित समस्याओं के अलावा बिमारियों का  उपचार होगा । उल्लेखनीय है कि मंदसौर के तमाम निजी डॉक्टर अपनी जिम्मेदारियों  से बच रहे थे। प्रशासन के लाख आग्रह के बाद भी  यह अपनी सेवाएें देने के लिये आगे नही आये ऐसे में अब प्रशासन ने अब उन अस्पतालों के भी अधिग्रहण की तैयारी कर ली है ।
उधर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय ने बताया कि जिला अस्पताल में ओपीडी कल गुरुवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक खुली रहेगी । 

Chania