Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

अनूठी व्यवस्था के बाद भी लगने लगी भीड़
मंदसौर निप्र। जनधन खातों में सरकार ने 500-500 की राशी राशि डालना शुरू कर दिया, इसके साथ ही इस राशि को लेने के लिये लोगों की कतारें भी बैंक में लगना शुरू हो गई।जबकि कतार से लोगों को बचाने के लिए अनूठी व्यवस्था की गई। खाते के आखरी नंबर के अनुसार खाते में पैसे आएंगे,बैंकों ने भी अपना समय पहले की तरह पूरे दिन का कर दिया। फिर भी शुक्रवार और शनिवार को बैंकों में लोगों की भीड़ देखी गई। हालांकि बैंक पूरी सावधानी बरत रहे हैं, बैंक में हर व्यक्ति के पहले हाथ सैनिटाइज करवाए जा रहे हैं उसके बाद ही उसे बैंक में प्रवेश दिया जा रहा है और अंदर भी सोश्यल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराया जा रहा है।
भारत सरकार ने लॉक डाउन के दौरान जनधन के खातों में महिलाओं को प्रतिमाह 500-500 रु की राशि देने का ऐलान किया था। इसी के अनुसार अप्रैल माह से यह राशि आना प्रारंभ हो गई। शुक्रवार को जैसे ही लोगों को पता लगा लोगों ने इस राशि को लेने के लिए बैंक  का रुख कर लिया। हालांकि राशि लेने में किसी तरह की बैंक में भीड़ -भाड़ नहीं हो इसके लिए खाता के आखिरी संख्या के आधार पर प्रत्येक दिन राशि डाली जाएगी ।इसी के अनुसार व्यक्ति को बैंक जाना है लेकिन शुक्रवार से राशि आते ही बैंकों में कतार लगनी शुरू हो गई, कई लोग केवल राशि आई कि नहीं पता करने के लिए ही बैंक तक पहुंचने लगे। ऐसे में बैंक को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। हालांकि लोगों को असुविधा नहीं हो इसके लिए बैंकों का समय भी पहले की तरह पूरे दिन का कर दिया गया जबकि लॉक डाउन के बाद से ही बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हीं खुल रहे थे लेकिन फिर भी सरकार की व्यवस्था जनता को समझ में नहीं आई और बैंकों में भीड़ करना शुरू कर दिया।
यह है व्यवस्था
प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाते में सरकार द्वारा जमा की जाने वाली राशि के बारे में अनूठी व्यवस्था सरकार ने की है। जिन खातों का अंतिम अंक  0 या 1 है उन खातों में सरकार द्वारा दिनांक 2 अप्रैल को राशि जमा की गई जिसका भुगतान 3 अप्रैल को किया गया।  जिन खातों का अंतिम अंक  2 या 3 है उन खातों में सरकार द्वारा दिनांक 3 अप्रैल को राशि जमा की गई और उसका भुगतान 4 अप्रैल को किया गया।जिन खातों का अंतिम अंक  4 या 5 है उन खातों में सरकार द्वारा दिनांक 4 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी तथा उसका भुगतान 7 अप्रैल को किया जाएगा ।जिन खातों का अंतिम अंक  6 या 7 है उन खातों में सरकार द्वारा दिनांक 5 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी तथा उसका भुगतान 8 अप्रैल को किया जाएगा ।जिन खातों का अंतिम अंक  8 या 9 है उन खातों में सरकार द्वारा दिनांक 6 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी तथा उसका भुगतान 9 अप्रैल को किया जाएगा ।
इस व्यवस्था का पालन करने के लिए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच तथा ग्राम सेवक को जिम्मेदारी सौंपी है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सूचना पहुंचा दे ताकि शाखाओं में अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित नहीं हो।
2 दिन रहेगी बैंक  बंद
शनिवार तक सभी बैंकों में सामान्य कामकाज हुआ लेकिन अब अगले 2 दिन तक बैंक की छुट्टी है। 5 अप्रैल को रविवार तथा 6 अप्रैल सोमवार को महावीर जयंती होने के कारण बैंक में अवकाश रहेगा।
बैंकर्स घर से काम क्यों नहीं कर सकते?
सोशल मीडिया पर खूब चला वीडियो
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिये व्यक्ति अपने घर में रहकर ही इससे जंग लड़ रहा है लेकिन बैंक कर्मचारी लॉक डाउन के बाद भी निरंतर अपने घरों से निकलकर जिम्मेदारी को निभा रहे हैं और बैंक में निरंतर जनता को सेवा दे रहे हैं ।इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब चल रहा है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे संदेश दे रहे हैं की बेकर्स को भी कोविड-19 से उतनी ही रिस्क है तो फिर बैंकर्स अपने घर रहकर क्यों सेवा नहीं दे सकता है? वाकई बैंक में जिस तरह से भीड़ आ रही है उसमें कोरोना का  खतरा भी है खतरो के बाद भी बैंकर्स जनता को सेवा दे रहे है।

Chania