Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

लॉक डाउन को 13 दिन पूरे फिर भी नहीं मान रहे लोग,घनी बस्ती में सजने लगा बाजार,दिखावा बन गया लॉक डाउन
मंदसौर निप्र। जनता कर्फ्यू से ही मंदसौर बंद है ,लॉक डाउन को 13  दिन पूरे हो रहे हैं। बावजूद इसके लोग लॉक डाउन का मतलब समझ नहीं रहे हैं। घनी बस्तियों में तो लॉक डाउन केवल दिखावा बन गया हैं। जनकुपूरा, जीवागंज में सब्जी मंडी सज रही है, दूध की दुकानें भीड़ करवा रही है। लोग अभी भी बिना वजह बाजार में घूम रहे हैं। लेकिन पुलिस भी डटी है लोगों को लॉक डाउन का मतलब समझाने के लिए। पुलिस ने अब लोगों को डराने के लिए नया तरीका निकाला है चौराहों पर बेवजह घूमने वाले लोगों को कोरोना का भूत बन कर पुलिस डरा रही है फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं तो उनकी पीठ पर पत्थर रखवा कर मुर्गा बनाया जा रहा है।
पूरा शहर बंद है गली मोहल्ले से लेकर मुख्य बाजारों तक बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते बंद किए हुए हैं लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं। कहीं न कहीं से रास्ता बना कर अभी भी लोग बेवजह सड़कों पर घूमने के लिए आ रहे हैं।इसके अलावा जनकुपूरा और जीवागंज में अभी भी सब्जी मंडी और दूध की दुकानों पर भीड़ लग रही है। पुलिस बार-बार समझा रही है जनप्रतिनिधि लगातार अपील कर रहे हैं लेकिन सब जनता पर बेअसर हो रहा है चुनिंदा लोग हैं जो अभी भी मान नहीं रहे हैं वह दिन में कई बार केवल घूमने के लिए ही बाजार में निकल रहे हैं,ऐसे में रविवार को पुलिस ने इन लोगों को डराने के लिए नया तरीका निकाला पुलिस ने अब कोरोना का भूत तैयार किया है। इसके लिए पूरी तरह से भूत वाली ड्रेस में पुलिस जवानों को तैयार किया गया है जैसे ही बेवजह बाजार में कोई घूमते हुए दिखता है तो भूत एकदम से निकल कर उनके सामने आ जाता है और उन्हें डराता है। इसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मी उन लोगों को समझाते हैं कि इस समय बाजार में निकलना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। वह न केवल अपने खुद का बल्कि उनके पूरे परिवार का और समाज का जीवन खतरे में डाल रहे हैं।इसके बाद भी जब लोग नहीं समझ रहे हैं तो पुलिस सख्ती बरतने में भी पीछे नहीं हट रही है ऐसे लोगों की पीठ पर पत्थर रखकर उन्हें मुर्गा बनाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मंदसौर के पड़ोसी जिले इंदौर में अभी भी कोरौना थम नहीं रहा है वहां लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं इसी के चलते मंदसौर में भी प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पूरी सख्ती बरत रहे हैं ताकि मंदसौर में कोरोना नहीं आए लेकिन चंद लोगों की जिद पूरे शहर को संकट में डाल सकती है यह उन्हें समझ में नहीं आ रहा है।  
जमना काका गीत के माध्यम से लोगों से कर रहे हैं अपील
पुलिस बैंड के जमना काका सुरीली बंसी बजाते हैं और इसी के साथ में गाना भी अच्छा गा लेते हैं। उन्होंने कोरोना को लेकर एक सुंदर गीत तैयार किया जिसे बांसुरी के माध्यम से वे संगीत देते हैं और उसी संगीत के माध्यम से आम लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना से बचने के लिए घर में रहें सुरक्षित रहें।
पुलिस की अनूठी पहल
अफजलपुर थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने एक और नई पहल  शुरू करते हुए थाने का पूरा स्टॉफ मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन बना रहे हैं और सब मिलकर एक साथ भोजन कर रहे हैं। ताकि ड्यूटी के दौरान बाहरी भोजन खाकर किसी प्रकार का कोई संक्रमण पुलिस अधिकारी कर्मचारी को ना हो और सतर्क एवं सुरक्षित रह कर अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर सके ।पुलिस ड्यूटी करने के साथ अपने आप को सुरक्षित रखने के  तरीके भी आजमा रही है, प्रतिदिन गर्म पानी में वर्दी को धोना, हैंड वॉश, सैनिटाइजर का उपयोग खुद भी कर रहे हैं और ग्रामीणों को भी जागरूक बना रहे हैं।
सीमा सील तो खेतों से बना लिया रास्ता
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन ने राजस्थान की सीमा को सील कर दिया लेकिन लोगों ने राजस्थान से मध्यप्रदेश में एंट्री करने वाले कच्चे रास्ते एक बार फिर से चालू कर लिये जबकि इससे पहले सीमा सील करने के बाद ईंन रास्तो को भी बंद किया गया था। इन रास्तों से बड़ी संख्या में राजस्थान के लोग नीमच जिले में प्रवेश कर रहे हैं। अनुचित रास्तों से प्रदेश में प्रवेश कर रहे लोगों की जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को नहीं मिल रही है। ऐसे में इन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं हो रहा है जो खतरनाक हो सकता है।


Chania