Tuesday, April 16th, 2024 Login Here
सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी लॉज में ठहरे व्यापारी को चमकाकर पुलिस ने की अवैध वसूली, कप्तान ने किया आरक्षक को लाइन हाजिर अफीम किसानों के लिए सीपीएस पद्धती को समाप्त करेंगे दिनभर बादल छाऐ, शाम को हल्की बारिश शादी के लिए दबाव डालने पर सैनिक युवक ने पत्नी के साथ मिलकर की हत्या नीमच में क्रिकेट का आनलाइन सट्टा उतारते 8 बुकी गिरफ्तार, 21 को किया नामजद

आगे की संभावनाओ के लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चौकस तैयारी
मंदसौरनिप्र।  जिले में अब तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं आया है लेकिन फिर भी जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग आगे की संभावनाओं को लेकर चौकस तैयारी रखे हुए हैं। कल तक  कोरोना विभाग के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ डी. के. शर्मा कोरोना के मरीजो के साथ ही अस्पताल मैं भी मरीजो को देख रहे थे ऐसे में उन्हें बार-बार अस्पताल आना पड़ता  था और वहां से भागकर कोरोना सेंटर जाना पड़ता था। लेकिन अब जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद डॉ शर्मा को जिला अस्पताल की जिम्मेदारी से फिलहाल मुक्त कर दिया गया अब वे केवल कोरोना सेंटर पर ही मरीज  देखेंगे। जिला अस्पताल के मेडिकल विभाग की जिम्मेदारी डॉ विक्रम अग्रवाल को दी गई है। अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को अब वे ही देखेंगे।
शनिवार की शाम को कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला अस्पताल का दौरा  किया था। इस दौरान डॉ शर्मा ने अवगत कराते हुए कहा था कि अस्पताल और कोरोना सेंटर की जिम्मेदारी एक साथ होने के कारण उन्हें बार-बार अस्पताल आना पड़ता है और लंबी दूरी तय कर  कोरोना सेंटर जाना पड़ता है ।यह अस्पताल के दूसरे मरीजो के लिए भी ठीक नहीं है। इसलिये उन्हें या तो केवल कोरोना सेंटर की जिम्मेदारी दी जाए या फिर अस्पताल की । इस मसले पर जिला कलेक्टर श्री पुष्प ने  सी एम एच ओ डॉ महेश मालवीय से चर्चा की और  तत्काल निर्णय लेते हुए डॉ डी के शर्मा को जिला अस्पताल की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया उनकी जगह मेडिकल ऑफिसर डॉ विक्रम अग्रवाल को जिला अस्पताल के मेडिकल विभाग की जिम्मेदारी गई है । इस व्यवस्था के बाद  अब डॉ डी. के. शर्मा डॉ निशांत शर्मा के साथ मिलकर कोरोना सेंटर की जिम्मेदारी संभालेंगे और डॉ विक्रम अग्रवाल अस्पताल में आने वाले मरीजो को देखेंगे।
डॉ शर्मा ने बताया कि मंदसौर जिले में कोरोना को लेकर स्थिति बहुत अच्छी है अभी तक 32 मरीज कोरोना सेंटर पर उपचार के लिए आए थे उसमें से 30 मरीजो के सैंपल भेजे गए जिसमें से 29 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है एक कि रिपोर्ट अभी आना बाकी है । डॉ शर्मा ने बताया कि भविष्य की संभावनाओं को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पूरी तरह से चोकस है यदि कोई पॉजिटिव मरीज आता है तो उसके बाद की पूरी रणनीति भी प्रशासन और स्वास्थ विभाग के पास तैयार है ।यदि कोई पॉजिटिव मरीज सेंटर पर आता है उसके बाद उसके उपचार में लगे चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ  सहित कोई भी घर नहीं जाएगा। उन्हें रुकवाने के लिए होटलों को आइसोलेशन सेंटर के रूप में तैयार किया जा रहा है। जहां स्टाफ को रुकने के लिए व्यवस्था की जाएगी।

Chania