Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

500  रु मूल्य का पैकेट फोन पर आ जाएगा घर, जिसमें शामिल है आटा, दाल सहित किराने का परचुनी सामान
मन्दसौर निप्र। कोरोना के चलते मंदसौर में कर्फ्यू लगा है जिसके कारण किराने की दुकानें भी नहीं खुल रही है। ऐसे में प्रशासन और नगर पालिका ने आवश्यकता पड़ने पर घर-घर किराना सामान भेजने का निर्णय लिया है। इसके लिए नगर पालिका ने 500 रुपए मूल्य का एक पैकेट तैयार किया है जिसमें जरूरी सामान की सारी चीजें आटा, दाल, चावल, तेल, शक्कर, चाय, साबुन,पेस्ट सहित मसाले शामिल है। उपभोक्ता यदि मोबाइल पर सूचना करेंगे तो तत्काल उनके घर यह सामान पहुंच जाएगा जहां निर्धारित राशि देखकर नागरिक इस पैकेट को खरीद सकते हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती सविता प्रधान ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण शहर में कर्फ्यू लगाए जाने के कारण अति आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु नगर पालिका में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें संपूर्ण सामग्री का एक पैकेट तैयार किया गया है जिसका मूल्य 500 रु है।उपभोक्ता को अपना नाम एवं पता निर्धारित मोबाइल नंबर पर बताना होगा । सामग्री उसके घर पहुँच जाएगी जहां निर्धारित राशि देकर सामान लिया जा सकेगा। नगर पालिका द्वारा तैयार किए गए पैकेट में रखी सामग्री के अतिरिक्त कोई भी अन्य सामग्री नहीं दी जाएगी। यह पैकेट लेते ही तत्काल 500 रु देना होंगे जिसमें चिल्लर नहीं ली जाएगी तथा एक बार में 4 से अधिक पैकेट नहीं दिए जा सकेंगे। एक बार देने के बाद पैकेट वापस भी नहीं लिया जाएगा।
500 रु के पैकेट में यह सामान है
आटा 5 किलो 140 रु,चावल 1 किलो 50 रु,दाल 500 ग्राम 50 रु, तेल 500 ग्राम 50 रु शक्कर 1 किलो 38 रु,चाय 100 ग्राम 30 रु, पोहा 500 ग्राम 25 रु, बिस्कुट एक पैकेट 5 रु, नहाने का साबुन1 नग 10 रु, कपड़े धोने का साबुन 1 नग 10 रु,नमक 1 किलो 10 रु, हल्दी 100 ग्राम 25 रुपए, धनिया 100 ग्राम 20 रुपए ,गरम मसाला 10 रु, टूथपेस्ट एक नग 10 रु का शामिल है।
इनसे करना होगा संपर्क
 नगर पालिका द्वारा तैयार कराए गए खाद्यान्न के इस पैकेट को मंगवाने के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पवन टिप्पण से मोबाइल नंबर 9039186162, तथा विनोद सिसोदिया से मोबाइल नंबर 9926046317 तथा दोपहर 2 से रात्रि 8बजे तक अतुल साहू से मोबाइल नंबर 7067694514 तथा नवीन सिसोदिया से मोबाइल नंबर 94251 23686 पर संपर्क किया जा सकता है।
Chania