Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने


संकट में भी वसूले जा रहे मनमर्जी के दाम, मरीजों के परिजनों से हो रही बदसलूकी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शिकायतें
मंदसौर निप्र। कोरोना के संक्रमण में जनता तकलीफों में है,अपने घरों में कैद हैं, बावजूद इसके जनता की इन तकलीफों पर बड़े अस्पताल के वाहन ठेकेदार की मनमानी भारी पड़ रही है। संकट के इस काल में भी वाहन ठेकेदार अस्पताल जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों से मनमर्जी के दाम वसूल रहा है, उनके साथ बदसलूकी कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस तरह की शिकायतें पिछले 2 दिनों से खूब वायरल हो रही है लेकिन अब तक इन शिकायतों पर किसी ने संज्ञान नहीं लिया है। जिसके कारण जनता परेशान होने को मजबूर हो रही है।
मंदसौर बड़े अस्पताल का वाहन ठेका हमेशा से ही विवादों में रहा है, तय दामों से अधिक राशि वसूलने की शिकायतें यहां लगातार सामने आती रही है इसको लेकर दैनिक जनसारंगी ने अभियान भी शुरू किया था जिस पर माननीय न्यायालय कलेःटर ने जनता के पक्ष में फैसला देते हुए अस्पताल के वाहन ठेके को ही निरस्त कर दिया था। लेकिन बाद में अस्पताल के कर्ताधर्ताओं ने कायाकल्प में अस्पताल के नंबर बढ़ाने के लिए वाहन ठेके को फिर से प्रारंभ करवा दिया था तब ऐसा लगा कि शायद अस्पताल के नंबर बड़े तो जनता का ही फायदा होगा ऐसे में वाहन ठेके पर थोड़ी सी तकलीफ जनता सह लेगी, लेकिन जनता को इन नंबरों का फायदा तो नहीं मिला परंतु जनता को लूटने का यह सिलसिला बदस्तूर चल रहा है ।आए दिन वाहन स्टैंड ठेके की शिकायतें सामने आ रही है और इस वक्त जब पूरे विश्व के साथ मंदसौर जिला भी कोरोना के गंभीर संक्रमण से गुजर रहा है लॉकडाउन होने के कारण आर्थिक हालात खराब है। बावजूद इसके वाहन ठेकेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है।जनता की परेशानी में भी अपनी जेब का ही ख्याल कर रहा है। अस्पताल के नियत दामों से कहीं ज्यादा राशि वसूलने की शिकायतें पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विकास राठौर ने शिकायत पोस्ट करते हुए कहा कि 10 रु लेने के बाद भी 24 घंटे की सेवा नहीं दी जा रही है जबकि 10 रु में 24 घंटे की सुविधा मिलनी चाहिए। उल्टा जब इसकी शिकायत ठेकेदार से कर रहे हैं तो वह बदतमीजी कर रहा है, कह रहा है जितनी बार आओगे उतनी बार पैसे लगेंगे,युवक ने कलेःटर से रहम की गुहार लगाई। सोशल मीडिया पर दो दिन से चल रही इस पोस्ट पर अब तक किसी भी जिम्मेदार ने संज्ञान नहीं लिया, जबकि अस्पताल में तो चारों तरफ तीसरी आंख की नजर है फिर भी अस्पताल के जिम्मेदारों तक उनकी तीसरी आंख सही जानकारी नहीं दिखा रही है या जान बुझकर देखने की कोशिश नहीं हो रही है, जो भी हो लेकिन संकट के इस समय में जनता को राहत जरूर मिलनी चाहिए इस वक्त कोई भी अस्पताल में घूमने के लिए नहीं जा रहा है अपनी किसी गंभीर मजबूरी के कारण ही वह अस्पताल जा रहा है।
अस्पताल के गार्ड नही बना पा रहे व्यवस्था
इन दिनों अस्पताल में भी बीमारों की आवाजाही ज्यादा हो रही है। लेकिन यह भीड़ भाड़ लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है।कोरोना के संक्रमण से बचने में सोशल डिस्टेंसिंग की सबसे कारगर कदम है लेकिन बड़े अस्पताल में भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा है, यहां के गार्ड भी इसे लागू नहीं करा पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन दिनों अस्पताल के गार्ड भी पूरी संख्या में नहीं है कई गार्ड् को कोरोना सेन्टर पर पदस्थ कर दिया गया है। इसके बाद चंद गार्ड बचे हैं, भीड़ को काबू करना उनके बस में नहीं है।जिससे अस्पताल में सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है।
Chania