Saturday, April 20th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

मंदसौर । विश्व के साथ ही भारत पर भी कोरोना संक्रमण की आपदा है मंदसौर भी इससे अछुता नही है । इस गंभीर संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए अब बच्चे भी मैदान मे कूद पड़े है । ये छोटे-छोटे सिपाही खुद घर में मास्क बनाकर निःशुल्क बांट रहे है वहीं आज कुछ बच्चे अपनी जान की परवाह किए बिना पेट की खातिर शहर की सड़को पर मास्क बेचने के लिए निकल पड़े मंदसौर में इ न्हे श्रीकोल्ड चौराहे पर देखा गया जहां ये बच्चे 10-10 रू. में मास्क बेच रहे थे ।
इस महामारी के बीच इन मासूम बच्चों की आंखो में उम्मीद की एक नई किरण है उनके नन्हें-नन्हें हाथ और चेहरे की भाव भंगीमाये संदेश दे रही इस संकट से सभी मिलकर लड़ेगे एक दूसरे की मदद करेंगे और निश्चित जीत हांसिल करेंगे ।
ये नन्हें सिपाही आज उस समय सड़क पर खड़े होकर मास्क बेच रहे है जब लगभग पुरा शहर अपने घरों में बंद है । इस मासूमो की मास्क की किमत सिर्फ  10 रू. है जबकि हम देख रहे है इस समय शहर की दुकानों पर इन मास्क की किमतो में कितना उछाल है बावजुद इसके ये नन्हें-नन्हें बच्चे अपनी जान की परवाह किए बिना विरान सड़को पर मास्क बेचकर लोगों को सीख भी दे रहे है कि सावधानी बरतिये नही तो कोरोना भारी पड़ जाएगा ।
7 सेम्‍पल की रिपोर्ट प्राप्‍त होना शेष

कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिले में 10745 आने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 10745 यात्रियों को होम एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्‍टाईन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्‍टाईन 9857 एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर 8 व्‍यक्तियों को कोरेन्‍टाईन किया गया। जिसमें से 8800 यात्रियों का कोरेन्‍टाईन पूर्ण हो चुका है। 658 व्‍यक्तियों के सेम्‍पल लिये गये है, जिसमें से 601 की रिपोर्ट प्राप्‍त हो चुकी है, जिसमें 8 पोजिटीव एवं 542 नेगिटिव पाये गये है, एवं 50 सेम्‍पल रिजेक्‍टेड हुए है तथा 1 सेम्‍पल रिपिटेड कराया गया है 57 सेम्‍पल की रिपोर्ट प्राप्‍त होना शेष है।
जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में स्थापित कोरोनावायरस पर दिनोंदिन कोरोना से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे, सातों दिन सक्रिय हैं। अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो कोरोना कंट्रोल रूम नम्बर 07422-255596, 07422-255203, 07422-255033 व व्हाट्सएप न. 8889788304 पर संपर्क कर सकते हैं।

Chania