Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

दूसरे दिन भी बड़ी मात्रा में गुटखे तंबाकु जप्त
मंदसौर। प्रतिबंध के बावजूद जिलेभर में बीड़ी, सिगरेट, गुटखे पाउच और तंबाकु बिक रहा है। तीन गुना दामों पर इसे बेचा जा रहा है। इसके बाद भी खपत में कोई कमी नहीं आई है। निश्चित तौर पर बाहर से माल मंदसौर जिले में पहुंच रहा है। जबकि जिले की सीमाएं चारों तरफ से सील कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार खाद्य सामग्री और माल वाहक वाहनों में इस नशे की तस्करी की जा रही है। भैसोदामंडी में एक रिटेलर की दुकान से एक लाख का माल पकडऩे के बाद वायडी नगर पुलिस ने बड़ी मात्रा में एक वेन से गुटखे और तंबाकु के पाउच जब्त किए है।
लॉक डाउन में अफीम और डोडाचूरा तस्करी पर विराम लग गया तो प्रतिबंध लगते ही गुटखा, सिगरेट, बीड़ी और तंबाकु की तस्करी शुरु हो गई। महत्वपूर्ण बात यह है कि जिले की सीमाओं पर हर वाहन की चेकिंग हा रही है। इसके बाद भी यह नशा जिले में प्रवेश कैसे कर रहा है? सूत्रों के अनुसार माल वाहक वाहनों और खाद्य सामग्री से भरे ट्रकों में भरकर इसकी तस्करी की जा रही है। मंदसौर ही नहीं, बल्कि जिलेभर में इसका सप्लाय किया जा रहा है। भानपुरा पुलिस ने भैसोदामंडी जैसी छोटी जगह से एक लाख रुपए का गुटखा सिगरेट जब्त कियाा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालयों पर होलसेलरों के पास कितना माल होगा?लॉकडाउन के दौरान भी इस नशे के प्रोडक्ट की बिक्री में कोई कमी नही आई है उल्टा प्रतिबंध के नियम का फायदा उठाते हुए दुगुने दाम में गुटखे और सिगरेट को बेच कर मुनाफा कमाया जा रहा है। बाजार दस रुपए के विमल के 20 से 35 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। बीडी का बंडल बीस रुपए की जगह चालिस में बिक रहा है। इसी तरह से बीडी सिगरेट पर भी पांच से दस रुपए ज्यादा लेकर नशा बेचा जा रहा है। कल भैसोदामंडी से पुलिस ने एक लाख रुपए के गुटखे तंबाकु पाउच जब्त किए थे। रात में ही वायडी नगर पुलिस ने एक वेन से बड़ी मात्रा में यह गुटखे तंबाकु जब्त कर तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
वेन से जब्त किया माल
कल भानपुरा पुलिस ने एक दुकान से एक लाख के गुटखे जब्त किए थे। इसके बाद बीती रात वायडी नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वेन से आठ कट्टे और दो बोरों में भरकर ले जाया जा रहा तंबाकु जब्त किया है। वायडी नगर पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर महावीर मार्ग तिराहे पर दबिश दी गई। इस दौरान वेन एमपी ०९ एमडी २९६२ को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें आठ कटटे और दो बोरे मिले। जिसमें तंबाकु गुटखा मिला। पुलिस ने इस मामले में कार सवार पंकज पिता रामचंद्र निवासी कयामपुर, पवन पिता कैलाश निवासी कयामपुर और भैरुलाल पिता शंकरलाल निवासी बरखेड़ा पंथ को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
चेहरा देखकर दे रहें गुटखा सिगरेट
विशेषकर पुराने इलाकों और कॉलोनियों में दुकानों पर गुटखे सिगरेट अंडर द काउंटर बेची जा रही है। दुकानदार अपने रेग्यूलर कस्टमर को चेहरा देखकर तुरंत सिगरेट दे देते हैं जबकि नए कस्टमर को पहले मॉल की शार्टेज बताकर मना कर देते हैं फिर अधिक दाम में बेच देते हैं। अधिक दाम का कारण होलसेलर द्वारा महंगा माल बेचना बताया जा रहा है। छोटी दुकानों पर माल बिकने के बाद भी खत्म नहीं हो रहा। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि होलसेलर भी सिगरेट गुटखे बेच रहे हैं। अब होलसेलर के पास भी माल बाहर से ही आ रहा होगा।
शौक के हिसाब से दाम
वहीं बाजार में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले गुटखे और तंबाकू की भी प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बिक्री हो रही है। कई फेमस कंपनी के गुटखों को दो से तीन गुना अधिक कीमत में बेचा रहा है। कुछ दुकानदार केवल अपने आसपास या जान पहचान वाले रेगयूलर कस्टमर को ही गुटखा बेच रहे हैं वो भी महंगे दाम पर।
Chania