Thursday, April 18th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

ना सब्जी बिकी ना किराना की दुकाने खुली बाजार में छाया सन्नाटा

मंदसौर निप्र। पिछले 10 दिनों से कोरोना का कोई भी मरीज सामने नहीं आने से मंदसौर जिला कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़ने लगा था। लेकिन बीती रात अचानक से एक नया मरीज सामने आते ही सब की चिंताएं बढ़ गई इसके साथ ही प्रशासन ने एक बार फिर पूरी सख्ती के साथ लॉक डाउन लागू करा दिया जिसके कारण रविवार की सुबह से ही बाजार पूरी तरह से विरान हो गए ना सब्जियां बिकी,ना किराने की दुकानें खुली और ना ही बाजार में किसी तरह की आवाजाही होने दी गई ।चारों तरफ पुलिस का सख्त पहरा हो गया पूरी कड़ाई से कर्फ्यू के नियमों का पालन कराया जा रहा था, जो लोग नहीं मान रहे थे उन्हें पकड़ा भी गया।
बीती रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कुछ जिलों को छोड़कर सभी जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों  और शहर के मोहल्लों की सभी दुकानें खोलने का ऐलान किया था इसके बाद लग रहा था कि मंदसौर भी अब अपनी सामान्य रफ्तार में आ जाएगा, दुकाने धीरे-धीरे खुले लगेगी लेकिन इसके 2 घंटे बाद ही शहर के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई गुदरी क्षेत्र में 75 वर्षीय बुजुर्ग जिसकी मौत हो चुकी है वह कोरोना पोजिटिव थे। बस फिर क्या था प्रशासन ने एक बार फिर लॉक डाउन को कर्फ्यू में तब्दील करने का निर्णय लिया और रविवार को बाजार बिल्कुल भी नहीं खुलने दिए गए। इसके पहले बीते तीन-चार दिनों से किराना बाजार सुबह 6 से 10 बजे तक खुल रहा था होलसेल बाजार भी रात 9 से 1 बजे तक खुल रहा था जिसके कारण आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो रही थी। सब्जियां भी गली, मोहल्लों में बिक रही थी। लेकिन रविवार को एक बार फिर सब कुछ बंद हो गया। हालांकि जिन लोगों को खबर नहीं थी वह व्यापारी और नागरिक बाजार में निकले व्यापारियों ने दुकानें भी खोल ली लेकिन तभी पुलिस की गाड़ियों के सायरन बजने लगे पुलिस ने एनाउंस किया कोरोना का नया मरीज मिलने से सारी छूट निरस्त कर दी गई है अगले आदेश तक बाजार नहीं खुलेंगे। इसके साथ ही पूरे शहर में पुलिस की गाड़ियां घूमने लगी, चारों तरफ पुलिस के जवान दिखने लगे, पूरी सख्ती के साथ पुलिस ने कर्फ्यू के नियमों का पालन कराया जो लोग बाजार में निकल आए थे उन्हें तत्काल घर भेजा गया ।जो दुकानें खुली थी उन्हें भी बंद कराया गया जिसके कारण आज पूरे शहर में कहीं भी कोई सामान मिल पाया केवल दूध की आपूर्ति सतत रूप से चलती रही पेट्रोल पंप, दूध, दवा जैसी इमरजेंसी सेवाओं की दुकानें ही खुली नजर आई।
Chania