Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने


मंदसौर जनसारंगी। मंदसौर शहर के 2 लोगों सहित 4 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है ।उन्हें घर भेजा जा रहा है, इससे पहले एक युवती भी ठीक हो कर घर जा चुकी है ।इसी के साथ शनिवार को जिले में 1 और के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है ।जिसके बाद मंदसौर जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 37 हो गई है।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि चार पॉजिटिव की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जिसमें महाजन मोहल्ले का युवक,खिलचीपुरा की महिला भेसौदा और पिपलियापंत का व्यक्ति शामिल हैं।बोलिया के व्यक्ति की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है उसका दूसरा सेम्पल जांच में लिये भेजा जा रहा है। इसके अलावा मंदसौर जिले में एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है।
कोरोना सेंटर प्रभारी डीके शर्मा के अनुसार शनिवार को छिपा बाखल के एक व्यक्ति को सर्दी, खांसी की शिकायत थी। उसकी स्थिति ठीक नहीं थी ऐसे में उसे तत्काल इंदौर रेफर कर दिया गया। इसके अलावा गोल चौराहा के एक युवक को भी सर्दी,खांसी की शिकायत के बाद जिला अस्पताल से कोरोना सेंटर भेजा गया है जहां उसे कोरेंटिन किया गया। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है।
गुदरी के वृद्ध के अंतिम संस्कार में गया था पॉजिटिव महिला का पति
टकरावद प्रतिनिधि के अनुसार गुदरी मोहल्ले में व्रद्ध की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके परिजनों व अंतिम संस्कार में आने वाले 65 लोगो को कोरेंटाईन कर जांच के लिए सेम्पल भेजे थे जिनमें
बिल्लोद से भी 27 अप्रेल रात्रि को  एक व्यक्ति को मन्दसौर ले जाया गया था जो  मन्दसौर में कोरोना से मृत वृद्ध के अंतिम संस्कार मे शामिल हुआ था, उसकी  पत्नी के गले मे दर्द हुआ जिसको लेकर उसने स्वास्थ विभाग और कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई जिसके बाद तुरंत टीम द्वारा महिला की जांच की गई व सेम्पल लिया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर शनिवार रात्रि प्रशासन हरकत में आया व बिल्लोद को सील किया गया। महिला को मन्दसौर आईसुलेट किया गया । उसके संपर्क के अन्य लोगो  पिपलिया मंडी कोरोन्टाईन किया जा रहा है।
नीमच में आया था दाहोद का कोरोना पॉजेटिव
मध्य प्रदेश के नीमच में एक शादी में समारोह में आये युवक की रिपोर्ट आज गुजरात के दाहोद में पॉजिटिव आई है ये युवक ४ दिन पहले ही नीमच से गुजरात गया था ऐसे में नीमच में भी अब इसे लेकर प्रशासन चिंता में पड़ गया है और जैसे ही इसकी जानकारी प्रशासन को लगी तो सीधे इस युवक के संपर्क में आये नीमच के लोगो के घर की जानकारी जुटाई जा रही है।  
गुजरता दाहोद के कलेक्टर विजय खराड़ी ने इस मामले में गुजरात के न्यूज़ पोर्टल पर जानकारी में बताया है की  परिवार के कुल 11 सदस्य,  20 मार्च को दाहोद से मध्य प्रदेश के नीमच में एक रिश्तेदार की शादी में भाग लेने के लिए गया था। 4 अप्रैल को नीमच में जिला अस्पताल में एक चेकअप किया गया और इसमें कोई लक्षण नहीं पाए गए २९ अप्रेल को ये दाहोद बॉर्डर पर आने के बाद इसे चेकअप के लिए रखा गया था 
जहां उन्होंने एक मेडिकल चेकअप कराया। दाहोद जिला स्वास्थ्य प्रणाली द्वारा परिवार को अलग कर दिया गया था और कोरोना वायरस के नमूने उनसे लिए गए थे। 11 सदस्यों में से एक की रिपोर्ट सकारात्मक थी और उन्हें सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भेजा गया था। शेष 10 सदस्यों को छोड़ दिया गया है। 
वही इस मामले में जिला कलेक्टर जितेंद्र राजे से हमने बात की उन्होंने बताया है की उन्हें भी दाहोद से जानकारी मिली है हमने अपनी टीम युवक के संपर्क में आये परिजनों के यहाँ भेजी है जानकारी ले रहे है और जाँच करवा कर सभी को क्वरेन्टीन करते हुवे इनके भी सेम्पल जाँच के लिए भेजे जायेंगे

Chania