Saturday, April 20th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:
 
मॉस्क के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर आए किसान
मंदसौर निप्र । जिले में अफीम का तौल 6 मई से प्रारंभ हो गया। अफीम गोदाम में स्थित प्रथम व द्वितीय खंड के कार्यालयों एक दिन  पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। बुधवार को खंड एक में पहले दिन 32 व खंड दो में 42 किसान अफीम लेकर आए। वहीं मंदसौर तृतीय खंड का तौल 8 मई से सीतामऊ के शहनाई गार्डन में होगा। अफीम लेकर आने वाले किसानों को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां रखने को कहा गया। किसानों को शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ ही मास्क भी उपयोग किया। इसके अलावा कार्यालय पर हाथ धोने के लिए पानी और साबुन की व्यवस्था भी मौजूद थी। 
केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग द्वारा इस बार कोरोना महामारी के चलते लगभग एक माह देरी स बुधवार को अफीम तोल शुरु हुआ। मंगलवार को जिन गांवों के किसान अफीम लेकर आने वाले थे, उनकी सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन ने तैयारियां कर ली थी। मंदसौर प्रथम खंड व मंदसौर द्वितीय खंड के अंतर्गत आने वाले गांवों के किसानों का तौल जिला मुख्यालय पर अफीम गोदाम पर ही हुआ। वहीं मंदसौर तृतीय खंड कें अंतर्गत आने वाले सीतामऊ, सुवासरा और मल्हारगढ़ तहसील के गांवों के किसानों का तौल 8 मई से सीतामऊ के शहनाई गार्डन में होगा। जिला अफीम अधिकारी प्रथम खंड अनिलकुमार शर्मा ने बताया कि तौल के दौरान शारीरिक दूरी का पालन आवश्यक रूप से कराया गया। कार्यालय पर किसानों के लिए हाथ धोने की व्यवस्था की गई। सभी किसान मास्क पहनकर आए और सभी सावधानियों का पालन भी किया। बुधवार को ग्राम बाग्या ओर टोलखेड़ी के 32 किसानों को बुलाया था। तौल कार्यक्रम दो पारी में हुआ।  जिला अफीम अधिकारी द्वितीय खंड प्रियरंजन ने बताया कि खंड के अधीन मल्हारगढ़ तहसील के किसानों का अफीम तौल नारकोटिक्स कार्यालय पर हुआ । पहले दिन ग्राम धाकड़ी ओर फतेहपुर के 42 किसानों को अफीम लेकर बुलाया गया था। गरोठ खंड के निरीक्षक योगेश नंदवाल ने बताया कि शामगढ़, गरोठ व भानपुरा तहसीलों के किसानों की अफीम का तौल गरोठ खंड में हुआ। पहले दिन ग्राम बरखेड़ा राठौर, हरनावदा ओर हतई से दो पारी में 50 किसानों को बुलाया गया था। जिला अफीम अधिकारी तृतीय खंड विनोद मीणा ने बताया कि खंड के अधीन सुवासरा, सीतामऊ और मल्हारगढ़ तहसील के कुछ गांवों के किसानों की अफीम का तोल 8 मई से सीतामऊ में स्थित शहनाई गार्डन में होगा। इसके लिए तैयारियां की जा चुकी है। 
पिछले वर्ष इतनी अफीम का हुआ था तौल
खंड अफीम
प्रथम खंड -31 टन
द्वितीय खंड -36 टन
तृतीय खंड -25 टन
गरोठ खंड -5 टन 600किलो
Chania