Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने


मंदसौर निप्र।प्रशासन धीरे-धीरे बाजारों को खोले जाने की योजना बना रहा है और इसी के मुताबिक बाजार खुल भी रहे है। सुबह किराना बाजार को खोले जाने की अनुमती है लेकिन सोमवार को जनरल स्टोर्स और दूसरे बाजार भी खुल गये, जहां तत्काल पुलिस पहुंची और इन दूकानों को बंद कराया।

प्रतिदिन किराना और दूसरा बाजार खुलने से अब बाजार में भीड़ कम होने लगी है जिसे सामान की जरूरत है वे ही खरीददारी के लिये बाजार में आ रहे है लेकिन कई व्यापारी बिना प्रशासन की अनुमति के ही अपनी दूकाने खोलने के लिये उतावले हो रहे है। सोमवार को मंदसौर के कालाखेत सहित दूसरे क्षेत्रों में जनरल स्टोर्स खुल गये, कुछ जगहों पर होटल भी खुलने लगी थी लेकिन तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची ओर इन दुकानों को बंद करवाया। वैसे तो बाजार में बहुत कम भीड़ हो रहीं है लेकिन फिर भी कंटेन्मेंट एरिया मंडी गेट के आसपास की दूकानों पर भीड़ भाड़ हो रहीं थी जिस पर यहां तैनात पुलिस कर्मी लगातार जनता को और दूकानदारों को समझाईश दे रहे थे जो लोग मानने को तैयार नहीं थे उन्हें चेतावनी भी दी गई।

 

कंटेन्मेंट एरिया में जरूरी सामान की मांग

वैसे तो प्रशासन कंटेन्मेंट एरिया में दूध, सब्जी इत्यादि जरूरी सामानों की आपूर्ति सतत रूप से करा रहा है लेकिन फिर भी सोमवार को कंटेन्मेंट एरिया गुदरी में लोगों ने जरूरी सामान नहीं आने का हवाला देते हुए विरोध किया। क्षेत्र की कुछ महिलाएं एकत्र हो गई और कंटेन्मेंट एरिया से बाहर निकलने लगी, उन्हें पुलिस ने रोका तो उन्होंने कहा कि दूध और सब्जी अंदर नहीं आ रहीं है जिसकी उन्हें आवश्यकता हैं। पुलिस ने इन्हें एरिये से बाहर नहीं निकलने दिया और सब्जी और दूध के व्यवसाईयों को भेजकर सामाना की आपूर्ति सुनिश्चित कराईं ।

 

कंटेन्मेंट एरिया के बेरिकेट्स खोलने पर किया विरोध

गुदरी कंटेन्मेंट एरिया होने के बाद भी इस क्षेत्र मेंकाम कर रही स्वास्थ्य टीम ने खुद ही बेरिकेट्स हटाकर कंटेन्मेंट एरिये के बाहर सर्वे शुरू कर दिया जिसका क्षेत्रिय पार्षद पति युसूफ खेडीवाला ने विरोध किया। उनका कहना था कंटेन्मेंट एरिया की व्यवस्था अलग होती है यहां से किसी को भी बाहर निकलने की अनुमती नहीं होती है। इस क्षेत्र में जो भी आता है जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये वह भी पूरी तरह से सेनेटाईज होने के बाद ही बाहर निकलता है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को तो इन नियमों का पालन करना ही चाहिये। खेड़ीवाला ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बेरिकेट्स वापस से लगवाएं।

 
Chania