Saturday, April 20th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

ग्राम सुतलीखेड़ा मर्डर केस में आरोपी गिरफ्तार
भानपुरा निप्र । भानपुरा थाने के ग्राम सुतलीखेड़ा में विगत दिनों झाडियों में एक महिला का शव मिला था। पुलिस ने इस मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया है। आरोपी और मृतिका की देवरानी के बीच संबंध होने की बात को लेकर आरोपी को मृतिका द्वारा बदनाम किया जा रहा था। इसके बाद आरोपी ने मृतिका के साथ संबंध बनाए। बाद में उसे सुनसान जगह पर बुलाया। इसके बाद उसकी साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 9 मई को सुतलीखेड़ा के पास रेवा नदी के नजदीक झाडियों में एक महिला की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त रतनसिंह पिता कालूसिंह  निवासी सुतलीखेडा ने अपनी पत्नी के रूप में की।  पुलिस जांच में सामने आया कि ग्राम सुतलीखेड़ा का रहने वाला जसवन्त सिंह पिता दाणीसिंह सौंधिया राजपुत मजदूरी करता है , वह अविवाहित  होकर मृतिका की देवरानी से करीब 02 वर्ष से प्रेम संबंध थे । विगत 02 माह पूर्व मृतिका व उसकी देवरानी के बीच विवाद हो गया जिसके बाद मृतिका ने अपनी  देवरानी व उसके पिता रणजीत को गाँव से भगा दिया था जिस पर वह अपने पिता रणजीत के साथ अपने मायके चन्दवासा में रहने लगी थी।  इसके साथ ही मृतिका ने पुरे गाँव में अपनी देवरानी के साथ अवैध संबंध की बात को लेकर आरोपी की बदनामी कर दी थी। मृतिका ने पुरे गाँव में आरोपी जसवंत सिंह को चरीत्रहीन बताते हुए  कई औरतो के साथ अवैध संबंध होने की बाते फैला दी थी। इसी बात से आहत होकर आरोपी जसंवत सिंह मृतिका से रंजीश रखने लगा था। इसी रंजीश के चलते आरोपी जसवंत सिंह ने मृतिका को मारने के लिये योजना अनुरूप मृतिका से पहले व्यवहार बनाकर नजदीकिया बढ़ाना शुरू की । इन दोनों के मध्य नजदीकिया बढक़र संबंध प्रगाढ़ हो गए थे। इसी के चलते जसवंत सिंह ने मृतिका को अकेले मिल कर उसे बदनाम न करने व उसकी देरानी को पुन: गॉव में लाने का आग्रह करने पर मृतिका ने त्वरित इंकार कर दिया जिस पर जसवंत सिंह ने मृतिका को जान से खत्म करने की ठान ली तथा योजना के अनुरूप अवसर की तलाश करते हुए आठ मई को फोन से सम्पर्क कर नदी किनारे सुनसान जगह पर मिलने के लिये बुलाया तथा उसके मिलने आने पर नदी में झाड़ीयों की आड़ में ले जाकर संबंध बनाने के लिये राजी किया तथा संबंध बनाते समय उसके बदन पर पहनी साड़ी से ही गला घोटकर उसकी हत्या कर दी एवं साक्ष्य छुपाने की नियत से उसके शव को झाडियों की आड़ में फेंक दिया व उसका मोबाईल, चप्पल व अन्य वस्तुए घटना स्थल से हटा दी।

Chania