Tuesday, April 16th, 2024 Login Here
सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी लॉज में ठहरे व्यापारी को चमकाकर पुलिस ने की अवैध वसूली, कप्तान ने किया आरक्षक को लाइन हाजिर अफीम किसानों के लिए सीपीएस पद्धती को समाप्त करेंगे दिनभर बादल छाऐ, शाम को हल्की बारिश शादी के लिए दबाव डालने पर सैनिक युवक ने पत्नी के साथ मिलकर की हत्या नीमच में क्रिकेट का आनलाइन सट्टा उतारते 8 बुकी गिरफ्तार, 21 को किया नामजद

मजदूरों का गुस्सा;- सरकार नही कर रही मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था
टकरावद(पंकज जैन)सरकार द्वारा विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए वतन वापसी हेतु विमान चलाये गए लेकिन देश मे ही एक राज्य से दुसरे राज्य में गए गरीब मजदूरो के लिए कोई ठोस कदम नही उठा पाई जिससे कुछ लोग पैदल चलकर गांव को लौट रहे तो कुछ ने बाइक ख़रीदकर घर की ओर रवानगी डाली लेकिन बहुत से ऐसे गरीब मजदूर भी फसे हुए है जिनको घर जाने की कोई सुविधा उपलब्ध नही हो रही तो पेट भरने के भी लाले पड़ गए।
मजदूरों की पीड़ा उनकी जुबानी
-मध्यप्रदेश के लोगो को ल ेजाने की कोई व्यवस्था नही-
मल्हारगढ तहसील के गरनाई निवासी अमरसिंह रावत ने बताया कि  में परिवार सहित आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी सिटी से 50 किमी दूर कोतापेटा में पानीपूरी का ठेला  लगाते है लॉकडाउन के कारण व्यवसाय भी बन्द है हमारे पास जो पैसा था वह भी खत्म हो गया  सरकार ने भी कोई मदद नही की हमारे पड़ोसियों ने जनसहयोग कर हमारे खाने पीने की व्यवस्था की लेकिन अब उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए  हमने गांव आने के लिए पँचायत में भी सम्पर्क किया लेकिन कुछ नही हुआ हमारे यहा से 200 किमी दूर विजयवाडा से रेल जा रही है जिसका भोपाल का 3000 रुपये किराया है मेरे पास इतना पैसा भी नही की सभी परिवार वालो के इतने महंगे टिकट ले सके व टिकिट भी समय पर नही मिल रहे   हमारे आसपास से बिहार,उत्तरप्रदेश व उड़ीसा के मजदूरों को वहां की सरकारों ने बसे भेजकर बुला लिया लेकिन।मध्यप्रदेश से कोई व्यवस्था नही हुई हमने सभी जगह गुहार लगाई लेकिन कुछ नतीजा नही निकला।
 मल्हारगढ तहसील के बरखेड़ा डांगी निवासी कन्हैयालाल प्रजापति ने बताया कि में आंध्रप्रदेश के काकिनाडा जिला ईस्ट गोदावरी में फसा हुआ है मेरे बीबी बच्चे परेशान है आंध्रप्रदेश सरकार हमारी मदद नही कर रही है हम मध्यप्रदेश सरकार से मांग करते है किसी भी प्रकार हमें यहां से निकाल लो हम बहुत परेशान है।
मैं बद्रीलाल डांगी गांव बरखेड़ा डांगी तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर मैं यहां आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में फंसा हुआ हूं मैं यहां पानीपुरी का ठेला लगाता हूं लोक डाउन की वजह से मैं यहां फंसा हुआ 2 महीने से ज्यादा हो गया मेरे साथ मेरी फैमिली है में बहुत परेसान हु कोई हमारी मदद नही कर रहे है हमने सभी जगह मदद मांगी लेकिन किसी ने नही सुनी।
बरखेड़ा डांगी निवासी रूपसिंह डांगी ने बताया कि में परिवार सहित आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी में पानीपूरी का ठेला लगाने गया था कोरोना के कारण सभी काम बंद है जेब के पैसे भी खर्च हो गए व सरकार द्वारा भी कोई मदद नही की जा रही में परिवार सहित घर जाना चाहता हु कोई हमारी मदद करे जिससे हमारी परेशानी दूर हो वरना हमे भूखे मरना पड़ेगा।

Chania