Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

सीमा पर सुस्त हुई पुलिस, कार्यप्रणाली फिर फोड़ सकती है कोरोना बम
होटल में ठहरे हुए थे बड़वानी के लोगों को किया क्वारंटाईन

मदंसौर निप्र । शहर में निर्धारित समय के लिए कुछ गतिविधियों को छूट देने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन सीमा पर सख्ती जरुरी है बावजूद  इसके विपरित सीमा पर पुलिस सुस्त हो गई है। यहीं कारण है कि इंदौर, मुंबई और राजस्थान के क्षेत्रों से भी लोगों के बेरोकटोक प्रवेश होने की सूचना मिल रही है। जिसका उदाहरण आज देखने को भी मिल गया। बड़वानी के शराब कंपनी से जुड़े लोग बिना किसी अनुमति और सूचना के मंदसौर में प्रवेश कर गए। यहीं नहीं उन्हें यहां पहुंचने के बाद होटल में कमरा भी मिल गया।
लॉक डाउन में शहर की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। अभी भी अन्य राज्यों या शहरों से प्रवेश के लिए नियमानुसार अनुमति लेने के बाद ही प्रवेश दिए जाने का नियम है। कुछ दिनों पहले तक बकायदा सीमा पर चेकिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण तक किया जा रहा था, लेकिन शहर में दी गई छूट के बाद पुलिस भी सीमा पर सुस्त हो गई है। यहीं कारण है कि अन्य जगहों से लोगों के प्रवेश की सूचना मिल रही है। राजस्थान और महाराष्ट­ के क्षेत्रों से भी लोग आ रहे हैं। इसकी जानकारी न प्रशासन को है और न ही स्वास्थ्य विभाग को। लोग बिना अनुमति के प्रवेश कैसे कर रहे हैं, यह यक्ष प्रश्र है। हालंाकि यह लापरवाही शहर में कोरोना बम फोड़ सकती है। इंदौर जैसी कई जगहों पर कोरोना कहर बरपा रहा है। ऐसे में अगर एक भी कोरोना पॉजीटिव इस लापरवाही के चलते शहर में प्रवेश कर गया तो स्थिति बिगड़ सकती है। इसका कारण यह भी है कि छूट के बाद लोगों की भीड़ बाजार में उमडने लगी है। लॉक डाउन जैसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा। लोग बेवजह भी बाहर निकलकर टहलते हुए नजर आ रहे हैं।
बड़वानी से आए शराब कंपनी के लोग
मन्दसौर कोरोना महामारी के कारण पूरे देश की होटलों को बंद किया गया है और किसी भी बाहरी के शहर में प्रवेश के पहले प्रशासन को सूचना देना जरुरी है। हालंाकि बड़वानी के कुछ लोग बिना सूचना और अनुमति के शहर में प्रवेश कर गए। इसके बाद होटल बसेर में उन्होंने कमरा भी लिया। यहां होटल मालिक ने भी उन्हें रुकने के लिए अनुमति दे दी। जबकि शहर ही नहीं, बल्कि देशभर में कई जगहों पर होटल बंद है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में सामने आया कि यह लोग शराब कंपनी से जुड़े हुए है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके बाद उन्हें क्वारंटाईन किया गया। बिना अनुमति के शहर में यह लोग प्रवेश कैसे कर गए, होटल मालिक ने इन्हें कमरा कैसे दे दिया यह सभी प्रश्र पुलिस जांच का विषय है।

बाहर से आने वालों की जानकारी सामने आते हीं उनका परीक्षण कराया गया हैं। ये लोग मंदसौर आकर होटल में रूक गये लेकिन जानकारी सामने नहीं आई इसमें कहां चूक हुई है इसका परीक्षण करा रहे है। इसके अलावा आज बाजार में छूट मिलने के बाद बहुत ज्यादा भीड़ हो गई थी इसको लेकर भी परीक्षण कर नई योजना बना रहे है।
सिध्दार्थ चोधरी
एसपी

Chania