Saturday, April 20th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

मंदसौर जनसारंगी। कोरोना से मन्दसौर में 5 वी मौत हो गई शुक्रवार की रात 4 नये पॉजिटिव सामने आए जिसमें से जीवागंज के व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन पॉजिटिव जिसमें 2 महिला और एक पुरुष गुदरी क्षेत्र के है। एक व्यक्ति पहले से पॉजिटिव था जिसकी रिपोर्ट फिर से नेगेटिव आई है। उधर कोविड - 19 कोरोना वायरस के पाजीटिव मरीजों का सिद्ध विनायक अस्पताल मंदसौर में चल रहा है। जिनमें से अब तक कुल 21 मरीज को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुटटी कर दी गई।
सीईओ जिला पंचायत ऋषभ गुप्ता ने बताया कि जीवागंज के अशोक संचेती है जिनकी मौत के बाद सैंपल लिया गया था जो कोरोना पॉजीटिव आया है। इसके अलावा तीन और मरीज जो पॉजिटिव आए हैं वह गुदरी क्षेत्र के ही हैं जो पहले से ही कोरेन्टीन है। उधर 9 पाजीटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुटटी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ और उनकी टीम द्वारा प्रतिदिन इन सभी का परीक्षण किया जाता था और सभी का स्वास्थ्य सामान्य पाये जाने पर आज इन्हे डिस्चार्ज किया गया। प्रत्येक डिस्चार्ज हो रहे मरीज को स्वास्थ विभाग एवं सिद्ध विनायक अस्पताल की ओर से व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में भी बता कर भेजा जा रहा है। अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उन्हें साहस और आत्मविश्वास प्रदान कर बिदा किया गया। सभी मरीजों ने जाते समय
 जिला प्रशासन विशेष रूप से कलेक्टर श्री पुष्प, जिला पंचायत सीईओ श्री गुप्ता सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी विशेष रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी डॉक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सिविल सर्जन डॉक्टर ने सभी से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और सभी परिचितो को कोविड जेसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी। इस प्रकार आज दिनांक तक मंदसौर जिले में कुल 14 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है एवं मात्र 39 एक्टिव मरीज जिले से मौजूद है।
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिले में 19253 आने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 19253 यात्रियों को होम एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्‍टाईन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्‍टाईन 6866 एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर 59 व्‍यक्तियों को कोरेन्‍टाईन किया गया। जिसमें से 12328 यात्रियों का कोरेन्‍टाईन पूर्ण हो चुका है। 1071 व्‍यक्तियों के सेम्‍पल लिये गये है, जिसमें से 1022 की रिपोर्ट प्राप्‍त हो चुकी है, जिसमें 57 पोजिटीव, 21 कोरोना पोजिटीव स्‍वस्‍थ्‍य होने पर सेन्‍टर से डिस्‍चार्ज किया गया। 873 नेगिटिव पाये गये है।
Chania