Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

लोगो ने किया हंगामा, समझाइश के बाद माने
मंदसौर निप्र। नगर पालिका ने जलकर की राशि ऑनलाइन जमा करने के लिए शहरवासियों को मोबाइल पर संदेश भेजा लेकिन कई लोग इस संदेश से भ्रमित होकर नगर पालिका कार्यालय के काउंटर पर जल कल की राशि जमा करने के लिए पहुंच गए लेकिन यहां काउंटर बंद था जिसके बाद लोगों ने हंगामा किया। मौके पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को समझाया और उन्हें लॉक डाउन  के दौरान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने की सलाह दी।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका जलकल जमा करने की व्यवस्था ऑनलाइन की है जिसके तहत नगरपालिका के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाकर जलकल की राशि अदा की जा सकती है ।जमा करने के लिए की ओर से मोबाइल पर संदेश भेजे जा रहे हैं जिसमें लिखा जा रहा है कि जलकल की राशि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर जमा करें जो लोग राशि जमा कर चुके हैं वह इस संदेश को अनदेखा करें ऐसे में कई लोग जलकल की राशि जमा करने के लिए नगरपालिका के काउंटर पर पहुंच गए परंतु नगर पालिका में अभी लॉक डाउन के दौरान जलकल राशि जमा करने के लिए काउंटर प्रारंभ ही नहीं किया गया है ऐसे में नगरपालिका पहुंचे लोग भड़क गए उनका कहना था की नगरपालिका द्वारा लगातार मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से जलकल की राशि जमा करवाने के संबंध में सूचना दी जा रही है। इससे आज कई लोग बिल भरने के लिए नगरपालिका पहुंचे,लेकिन यहां बिल जमा करने के लिए कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं था। लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई। लोग तपती गर्मी में यहां पहुंचे थे। उनके चेहरे पर आक्रोश साफ नजर आ रहा था। साथ ही सोशल डिस्टेंस की भी यहां धज्जियां उड़ती हुई नजर आई। वे कह रहे थे ऑनलाइन बिल भरने की सुविधा भी नगरपालिका ने दी है। लेकिन लोगों का कहना था कि उनको मोबाइल चलाना नहीं आता, ऑनलाइन जाकर बिल किस तरह से भरेंगे हमें यहां जलकर की राशि जमा करने के लिए बुला लिया गया लेकिन काउंटर तो बंद है । अधिकारियों ने जनता को समझाया कि उन्हें जो संदेश दिया गया है ऑनलाइन राशि जमा करने के लिए ही है नगरपालिका ने लॉकडाउन के दौरान अभी काउंटर प्रारंभ नहीं किया है। इसलिए जनता ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें और राशि को जमा करें। इसके बाद लोग वहां से चले गए।

ऑनलाइन सुविधा का उपयोग करे शहरवासी
नगर पालिका ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से जल कल की राशि जमा करने का आह्वान किया था। इस संदेश से भ्रमित होकर कुछ लोग नगरपालिका काउंटर पर आ गए थे। जिन्हें समझाकर वापस भेजा गया है। नगर पालिका ने जलकल की राशि जमा करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है जिसे शहरवासी पसंद कर रहे हैं। अब तक 355 लोगों ने इस सुविधा का उपयोग कर 1लाख 80 हजार रु जलकल जमा कराया है। शहरवासी इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेकर अपनी जलकल की राशि जमा करावे।
दीपिका नीलेश जैन
सभापति जलकल, नपा
Chania