Friday, March 29th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

कोरोना पॉजिटिव निकला बाहर,पुलिस भी हो गई बेबस

मंदसौर। नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर स्थित क्वारंटाईन सेंटर पर एक युवक की  मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। गुदरी के रहने वाले मृतक  युवक को उसके परिवार के अन्य लोगो के साथ। कोरेन्टीन   किया गया था। रात को उसकी तबीयत बिगडऩे के बाद उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक कोरोना रिपोर्ट नहीं मिली है। उधर युवक की मौत के बाद कोरोना पॉजीटिव उसके भाई ने जमकर हंगामा किया। यहां उसने तोडफ़ोड़ भी की उसका आरोप है की उसके भाई का  इलाज नहीं किया गया। यहीं नहीं उसे समय पर नाश्ता तक नहीं दिया गया। हंगामा करने वाला कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी अन्य वार्ड में भी घूमता रहा। इधर चिकित्सक और पुलिस कोरोना पॉजीटिव होने के कारण उसके पास नहीं जा पा रही थी और अपने आपमें बेबस नजर आ रही थी। इसके बाद मृतक के पांच परिजनों को सिद्धी विनायक अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
गुदरी निवासी शहनाज पिता मोहम्मद इब्राहिम को 8 मई को क्वारंटाईन सेंटर भेजा गया था। 16 मई को उसका सेंपल लेकर जांच के लिये भेजा गया। फिलहाल उसकी रिपोर्ट आना शेष है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 9 बजे मृतक ने बुखार,दस्त और बाथरूम में जलन कि शिकायत कि इसके बाद चिकित्सकों ने तत्काल उसका उपचार शुरू कर दिया था जिसके बाद पूरे दिन वह ठीक रहा, रात 8 बजे खुद नीचे उतर कर आया और चिकित्सक से घबराहट की शिकायत की जसके बाद चिकित्सक ने  ड्रीप व इंजेक्शन दिया जिससे उसे ठंड लगने लगी, तो बॉटल उतारी गई, बिस्किट और दूध दिया गया इसके बाद रात करीब 11.30 बजे ड्रिप फिर से शुरू कर दी गई उसे काफी रिलीफ भी थी। रात करीब 1 बजे उसे झटके आने लगे,बीपी भी कम हो गया था उपचार से बीपी नॉर्मल हो गया। इसी दौरान उसने उल्टी भी की, इसी दौरान  महक पैलेस कोरेन्टीन सेंटर पर भर्ती उसकी पत्नी को भी चिकित्सकों ने बुला लिया। करीब 1 घंटे तक लगातार उपचार के बाद भी मृतक को बचाया नहीं जा सका और 2 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की मृतक को झटके आये इस दौरान उसकी जिबान कट गई उससे खून निकला वह उसकी सांस नली में चला गया होगा।
युवक की मौत के बाद उसकेे कोरोना पॉजीटिव भाई ने हंगामा कर दिया। यहां तक की तोडफ़ोड़ भी की,उसका आरोप था की मृतक शहनाज को कोई बीमारी नहीं थी। उसकी तबीयत बिगडऩे के बाद उसके इलाज में लापरवाही की गई।  इसके अलावा उसको नाश्ता तक नहीं दिया गया। बाहर से बिस्किट  मंगाकर उसे हमने दिए। हंगामे के दौरान डॉ निशांत शर्मा कमरे में थे। भाई गेट पर खड़ा होकर हंगामा कर रहा था। यहां तक की जहां क्वारंटाईन लोगों को रखा गया था, वहां भी कोरोना पॉजीटिव घूमकर आ गया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन कोरोना पॉजीटिव होने के कारण पुलिस भी असहाय नजर आ रही थी। इसके बाद अधिकारियों ने समझाईश दी। तब जाकर मामला शांत हुआ। बाद में भाई सहित मृतक के पांच परिजनों को सिद्धी विनायक अस्पताल लाया गया। साथ में सीएसपी नरेंद्र सोलंकी और तहसीलदर नारायण नांदेडा भी मौजूद थे।
झटके आते थे मृतक को
डॉक्टरों के अनुसार मृतक को झटके आते थे। उसका उपचार भी किया गया था। रात दो बजे फिर से उसे झटके आए। इसके बाद दांतों से जुबान कट गई। फिर उल्टी भी हुई। प्राथमिक  तौर पर चिकित्सको · से चर्चा से ज्ञात हुआ की सांस की नली में ब्लड जाने से सांस नहीं ले पाया। ब्रेन में आक्सीजन लेबल तेजी से कम हुआ। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सुबह मृतक का शव  क्वारंटाईन सेंटर से सीधे कब्रस्तान ले जाया गया जहां उसे सुपुर्दे खाक किया गया।

गुदरी की महिला की भी मौत
सोमवार की सुबह ही गुदरी क्षेत्र में रहने वाली एक और महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई मृतिका  को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद जिला अस्पताल लाया गया था वहां से कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उसे कोरोना सेन्टर भेजा गया था।लेकिन रास्ते से ही वापस जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुदरी क्षेत्र की रहने वाली हुसैन बानो को घर में सांस लेने की तकलीफ हो रही थी परिजन उसे लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंचे जिला अस्पताल के चिकित्सकों को महिला में कोविड-19 के लक्षण दिखाई दिए जिसके बाद उन्होंने महिला कोरेन्टीन सेंटर रेफर किया महिला को लेकर एंबुलेंस आधे रास्ते ही पहुंची थी की जीएनएम सेंटर से बताया गया कि हंगामा चलने के कारण यहां उपचार नहीं होगा ऐसे में महिला को पुनः जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

चिकित्सको ने भरसक कोशिश की थी बचाने की
मृतक का जांच सैंपल गया हुआ है उसे कल तक किसी तरह की दिक्कत भी नहीं थी रात 8 बजे उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद चिकित्सकों ने उसका उपचार किया था रात 1 बजे से स्थिति और बिगड़ी, चिकित्सकों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। उसकी मौत हो गई जिसके बाद मृतक के भाई का आक्रोश स्वाभाविक था समझा कर शांत कराया गया और मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया है। जिला अस्पताल में भी एक महिला की मौत हुई है लेकिन वह भी सामान्य मौत ही है। परंतु सेंटर की घटना के बाद वहां भर्ती 13 में से 5 पॉजीटिव मरीजों को सिद्धिविनायक अस्पताल शिफ्ट किया गया है। 8 मरीज अभी भी जीएनएम सेंटर पर ही भर्ती है, सभी की हालात पृरी तरह से सामान्य है।
ऋषव गुप्ता
सीओ जिला पंचायत
Chania