Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त



दस्तावेजों को ले गये साथ, आज रिपोर्ट कमिश्नर को प्रस्तुत कर सकते हैं
मंदसौर। जिले की 96 मदिरा दुकानों की बैंक गारंटी जमा न होने को लेकर प्रदेश के आबकारी आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए डिप्टी कमिश्नर राजेश हैनरी को मंदसौर पहुंचाया और उन्होने आबकारी कार्यालय पर बैठकर बैंेक गारंटी से सम्बन्धित मुख्य दस्तावेजों को खंगाला। चार घंटे तक कार्यालय में बैठकर आबकारी अधिकारी ब्रजेन्द्र कोरी से कई प्रश्न भी इसको लेकर पूछे है। बैंक गारंटी ठेकेदार के द्वारा नहीं जमा करवाने के दस्तावेजों को वे साथ लेकर उज्जैन रवाना हुए है। संभवतः वे आज आबकारी आयुक्त को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। उधर दुसरी ओर मदिरा ठेकेदार राजेश ठाकुर को जिला कलेक्टर मनोज पुष्प के समक्ष आज 19 मई को सुशासन भवन स्थित उनके कार्यालय पर उपस्थित होना है। मदिरा ठेकेदार को बैंक गारंटी की पहली किश्त जमा न होने पर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस आबकारी अधिकारी द्वारा जारी किया गया है। उल्लेखनिय है कि मदिरा ठेकेदार को बैंेक गारंटी की पहली किश्त 15 मई, दुसरी किश्त 19 मई तथा तीसरी किश्त 18 जून को आबकारी विभाग में प्रस्तुत करना है।
जिले के मदिरा ठेकेदार द्वारा मदिरा की दुकानों को 6 मई से शुरू कर दिया गया है। मदिरा की दुकानों को शुरू करने के साथ ही 45 दिनांे की अवधि में तीन किश्तों में उसे 20 प्रतिशत बैंेक गारंटी आबकारी विभाग को प्रस्तुत करना है। मदिरा ठेकेदार को प्रथम किश्त 15 मई को जमा करवाना थी परन्तु उसके द्वारा लाॅक डाउन की बहानेबाजी कर बैंक गारंटी नहीं जमा करवाने का रास्ता चुना है। बताया तो यह भी जाता है कि बैंक गारंटी नहीं देने के पीछे मदिरा ठेके को समाप्त करवाकर नया ठेका कम दरों पर लेने की मंशा उसकी बनी हुई है। इसी सोच के कारण आबकारी विभाग को आथर््िाक संकट होने का पत्र सौंपते हुए लाॅक डाउन खुलने तक का समय बैंक गारंटी प्रस्तुत करने का मांगा है।
बैंक गारंटी 15 मई को जमा नहीं होने के कारण जिले के आबकारी अधिकारी द्वारा 19 मई को जिला कलेक्टर मनोज पुष्प के समक्ष सुशासन भवन स्थित कार्यालय पर सुबह 11.30 बजे उपस्थित होने का नोटिस  मदिरा ठेकेदार को जारी किया हुआ है। मदिरा ठेकेदार को आज कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होना है। ठेकेदार और आबकारी विभाग के बीच बैंक गारंटी जमा करवाने को लेकर चल रहे रस्साकस्सी के दौर के बीच आबकारी आयुक्त ग्वालियर ने इसे गंभीरता से लेते हुए उज्जैन में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर राजेश हैनरी को मंदसौर पहुंचाया। राजेश हैनरी ने मंदसौर पहुंचकर सुशासन भवन स्थित आबकारी कार्यालय पर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बैठकर मदिरा ठेकेदार के बैंक गारंटी के दस्तावेजों के साथ ही अन्य दस्तावेजों को भी खंगाला है। 4 घंटे तक आबकारी कार्यालय में बैठकर आबकारी अधिकारी श्री कोरी से कई प्रश्न भी किये और जानकारियां भी जुटाई है। बैंक गारंटी से सम्बन्धित दस्तावेजों को वे साथ लेकर उज्जैन रवाना हुए है। श्री हैनरी संभवतः आज मंगलवार को आबकारी आयुक्त को पूरी जानकारी बनाकर प्रस्तुत कर सकते है।

Chania