Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

वाहनों की बढ़ती भीड़ को रोकने की कोशिश,पूरे दिन हुई सघन वाहन चेकिंग
मंदसौर जनसारंगी।
2 दिन में कोरोना के 16 नए मरीज मिलने के बाद बुधवार से पुलिस एक बार फिर सख्त मोड में आ गई है ।पूरे दिन वाहनों की भीड़ को रोकने के लिए वाहन चेकिंग की गई, बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों से पूछताछ हुई और उन्हें घर जाने के लिए कहा गया। इसके अलावा बुधवार से शराब की दुकानें भी मंदसौर रेड जोन में आने के कारण बंद हो गई ऐसे में शराब की तस्करी की संभावनाएं भी बढ़ गई जिसके चलते पुलिस ने एक-एक वाहनों को सख्ती के साथ जांचा, गाड़ियों की डिककियो को खुलवाया, दूध की टंकियों की जांच की। हालांकि पुलिस को पहले दिन कुछ भी हाथ नहीं लग पाया।
बुधवार की सुबह से ही पुलिस विभिन्न चेकप्वाइंट पर तैनात होकर वाहनों की बढ़ती भीड़ को रोकने का काम कर रही थी। दोपहर 12 बजे जैसे ही बाजार बंद हुआ पुलिस भी सख्त हो गई और बेवजह बाजार में आने वाले लोगों को पूरी शक्ति के साथ रोका गया। और उन्हें सीधे घर जाने के लिए कहा गया इसके साथ ही बीपीएल चौराहे सहित अन्य चौराहों पर तैनात पुलिस जवानों ने आने-जाने वाले वाहनों को रोका चार पहिया वाहनों की डिककियो को खुलवा कर देखा, दूध की टंकियों को भी खोल कर देखा। इसके अलावा हर संदिग्ध दिखने वाले वाहन को रोककर पूरी तरह से उसकी जांच पड़ताल की ।उल्लेखनीय है कि जब शराब की दुकानें नहीं खुली थी तब भी लगातार अवैध रूप से शराब आने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी अब एक बार फिर मंदसौर रेड झोंन में होने के कारण शराब की दुकानें बंद हो गई है ऐसे में अवैध शराब आने की संभावना भी बढ़ गई है जिसके कारण पूरी सख़्ती के साथ अवैध शराब को रोकने की कोशिश में भी जुट गई है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर काटे चालान
बुधवार को नगर पालिका का अमला और पुलिस लगातार पूरे शहर में सक्रिय रही। सुबह जैसे ही बाजार मुस्तैदी के साथ अमले ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों दुकानदारों का चालान काटा, बाजार खुलने के साथ ही पुलिस और नगर पालिका का हमला लगातार दुकानदारों को आगाह कर रहा है कि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए, उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को छोड़कर डिस्टेंसिंग में ही खड़ा किया जाए। लेकिन फिर भी कई लोग मानने को तैयार नहीं है ऐसे में नगरपालिका और पुलिस ने अब नया तरीका अख्तियार कर लिया है। जिन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है वहां तत्काल चालान काटे जा रहे हैं ।ताकि व्यापारी सतर्क रहें और अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा कोरोना से बचने के लिये सावधानी भी बरतें।

Chania